बीते शनिवार को एनिमल फेम एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी बेटी राहा कपूर के साथ इंडियन सुपर लीग का मैच देखने के लिए पहुंचे थे. मैच के दौरान ज्यादा सबसे अधिक ध्यान खींचा रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की क्यूट बेटी राहा कपूर ने. आइए देखते है राहा कपूर की क्यूटेस्ट फोटोज.
मुंबई में शनिवार को हुए फुटबॉल मैच को देखने के लिए पहुंचे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा कपूर के क्यूट एक्सप्रेशन ने फैंस का दिल चुरा लिया.
असल में मुंबई सिटी एफसी और हैदराबाद एफसी के बीच फुटबॉल मैच था और और रणबीर फैमिली के साथ अपनी टीम को चीयर करने के लिए पहुंचे थे.
मुंबई के जीतने के बाद आलिया और रणबीर ने राहा को मैदान के चारों ओर घुमाया भी.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों में राहा आलिया की गोद में बैठी हैं और सामने की ओर देख रही हैं.
रणबीर और आलिया अपनी टीम के लिए चीयर करते हुए नज़र आ रहे हैं, पापा की गोद में बैठी हुई राहा मुस्कुरा रही हैं और टीम इन्फ्लेटेबल बैटन के साथ खेल रही हैं.
इंटरनेट पर एक वीडियो भी तेजी शिविरल हो रहा है. इस वीडियो में नहीं राहा को गोद में बैठकर ग्राउंड का वॉक कर रहे हैं.
फैंस उन्हें चीयर कर रहे हैं. और राहा का नाम चिल्ला रहे हैं. आलिया की तरफ किसी का ध्यान नहीं जा रहा है.
वीडियो रणबीर कह रहे हैं – सो स्वीट. जेस्चर के लिए आप सभी का धन्यवाद. रणबीर ने भी मुस्कुराय.
कभी राहा की ओर इशारा करते हुए तो कभी दर्शकों की ओर हाथ हिलाते हुए दिखाई दिए.
राहा की इन तस्वीरों और वीडियो पर फैंस अपना प्यार लुटा रहे हैं.
यूट्यूबर (YouTuber) रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia)जिनका पॉडकास्ट बीयर बाइसेप्स (BeerBiceps) की मुश्किलें खत्म होने का…
बॉलिवूड अभिनेता आमिर खान आणि सलमान खान यांची जोडी ही 'अंदाज अपना अपना' मध्ये दिसली…
अगर इस बार वैलेंटाइन डे पर आप अपने प्रेमी या पार्टनर के साथ रिश्ते में…
एक दिवस प्रणदचे नशीब उघडले आणि खरोखरच त्याची परदेशी जाणार्या संघात निवड झाली. तो फारच…
लोगों का प्यार पाने के लिए मैंने लंबे वक़्त तक इंतज़ार किया. मुझे ख़ुशी है…
सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और आनंद आहूजा (Anand Ahuja) 20 अगस्त 2022 को बेटे वायु…