रणदीप हुड्डा बी टाउन के सबसे वर्सटाइल एक्टर्स में से एक हैं और रियल लाइफ में भी ये काफ़ी स्ट्रॉन्ग नज़र आते हैं और अपने बात मज़बूती से कहने से पीछे नहीं हटते. उनका एनीमल लव भी किसी से छिपा नहीं है और उनकी वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी इसका सबसे बड़ा सबूत है. वो इनके ज़रिए भी समाज को हमेशा ही बेहतर व मज़बूत संदेश देते हैं. उनका इंस्टाग्राम अकाउंट व अन्य सोशल मीडिया अकाउंट्स भी इस बात के गवाह हैं कि वो किस हद तक जानवरों के प्रति भी संवेदनशील हैं.
एडॉप्ट करें, बाय नहीं: वो हमेशा कहते हैं कि पेट्स को एडॉप्ट करें, ख़रीदें नहीं यानी डॉन्ट शॉप, एडॉप्ट! अक्सर लोग कुत्ते-बिल्लियों की अलग-अलग नस्लों को काफ़ी पैसे देकर ख़रीदते हैं, जबकि उनका मानना है कि ख़रीदने की बजाय उन्हें गोद लें, जिन्हें आपकी ज़रूरत है. अगर आपके आसपास कोई जानवर बीमार है या उसे केयर की ज़रूरत है और आप पेट रखना चाहते हैं, तो उन्हें एक सुरक्षित आशियाना दें, क्योंकि उन्हें गोद लेना एक बड़ी ज़िम्मेदारी है.
लिंग भेद न करें: लिंग भेद स़िर्फ इंसानों में ही नहीं, जानवरों के प्रति भी हम इंसान करते हैं. अक्सर लोग मेल डॉग या कैट घर पर रखना पसंद करते हैं बजाय फीमेल के यानी मादा की जगह नर को अधिक पसंद किया जाता है. रणदीप ने ख़ुद एक मादा पप्पी को गोद लेकर समाज को संदेश दिया कि आप भेदभाव से बचें. वो अक्सर अपने सोशल मीडिया पेज पर भी इस लिंग भेद से लड़ते व लोगों को जागरूक करते नज़र आते हैं. उन्होंने एक पोस्ट पर ऐसा ही मैसेज डाला था- हमें कुदरत से सीखना चाहिए- औरतों को बचाने, देखभाल करने और उनकी इज़्ज़त करने में कोई नामर्दी नहीं है.
वाइल्ड लाइफ के बचाने की जुगत में रहते हैं: वो अक्सर शेर व उनके बेबीज़ के पिक्स शेयर करके इमोशनल मैसेज शेयर करते हैं. उन्हें उनके प्राकृतिक जगहों में रहने देने के वो बहुत बड़े समर्थक हैं.
हर जानवर के प्रति प्यार: वो हर तरह की नस्ल व जानवरों के प्रति प्यार करने का संदेश देते हैं. एक पोस्ट में उन्होंने हिरण को सड़क पार करते हुए पिक पर लिखा था- द बेस्ट ट्रैफिक ऑन द रोड यानी सड़क पर सबसे अच्छा ट्रैफिक! यहां तक कि वो तितलियों, पंछियों, बंदरों व लंगूरों के पिक्चर्स भी शेयर करके कोई न कोई दिल को छू लेनेवाला मैसेज देते हैं.
नस्ल पर भेदभाव न करें: अक्सर लोग विदेशी नस्लों के जानवरों को घर में रखना पसंद करते हैं, लेकिन वो हमेशा संदेश देते हैं कि यह भेदभाव न हो और उन्होंने ख़ुद भी देसी पप्पी के एक वीडियो को शेयर करते हुए मज़बूती से अपनी मंशा ज़ाहिर कर दी.
यही नहीं, वो लोगों को तो जागरूक करते ही हैं, साथ ही जानवरों के संरक्षण के लिए काफ़ी काम भी करते हैं. सरकार से भी वो अक्सर पत्र-व्यवहार के ज़रिए इस तरफ़ अधिक ध्यान देने की बात कहते रहते हैं.
सौतेली मां का रिश्ता सदियों से बदनाम रहा है, मैं सोचती थी कि तुम पर…
टीवी की मोस्ट पॉपुलर नागिन मौनी रॉय (Mouni Roy) का आज यानी 28 सितंबर को…
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के लिए आज स्पेशल डे है. आज यानी 28 सितंबर को…
बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने धर्म की दीवार को तोड़ते हुए…
'एनिमल' स्टार रणबीर कपूर (Animal Star Ranbir Kapoor) आज अपना 42वा बर्थडे (42th Birthday) सेलिब्रेट…
पति अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के साथ तलाक की खबरों के बीच ऐश्वर्या राय बच्चन…