Entertainment

शादी के 10 दिन पहले दीपिका की मां करेंगी भव्य पूजा (Ranveer Singh And Deepika Padukone To Host ‘Puja’ Before Wedding)

इंडस्ट्री के स्वीटहार्ट्स रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण (Ranveer Singh And Deepika Padukone) की शादी (Wedding) इन दिनों सबसे ज़्यादा चर्चे में है. इसमें कोई शक नहीं है कि दीपिका व रणवीर एक-साथ बहुत अच्छे दिखते हैं और उन दोनों ने प्यार को नई परिभाषा दी है. फैंस ने उन्हें प्यार से दीपवीर का नाम दिया है. सूत्रों के अनुसार, दीपवीर नवंबर 20, 2018 को इटली में शादी करनेवाले हैं. रिपोटर्स के अनुसार, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह डेस्टिनेशन वेडिंग चाहते हैं और उन्होंने अपनी शादी के लिए इटली का लेक कोमो चुना है. यहां पर ख़ूबसूरत और आलिशान विला है.


अब सुनने में आ रहा है कि शादी के 10 दिन पहले पादुकोण फैमिली भव्य पूजा का आयोजन करेगी. पूजा पादुकोण के होमटाउन बैंगलोर में होगी, उसके बाद मुंबई में एक पार्टी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें रणवीर और दीपिका के फ्रेंड्स शामिल होंगी.

एक वेबसाइट में छपी खबर के अनुसार, बैंगलोर पर दीपिका के घर में नंदी पूजा का आयोजन किया जाएगा और दीपिका की मां उज्जवला ने नंदी मंदिर के पंडितों से बातकरके पंडित की व्यवस्था भी कर ली है और पूजा की तैयारियां भी शुरू कर दी है.

एक मशहूर अख़बार में छपी ख़बर के अनुसार, शादी की डेट तय करने में सबसे ज़्यादा समय लगा, क्योंकि दीपिका और रणवीर शादी में किसी तरह की कमी नहीं चाहते हैं. शादी की तैयारियां जोरों-शोरों पर हैं. दोनों घरों की महिलाएं जमकर खरीददारी कर रही हैं. ख़ासतौर पर रणवीर शादी को लेकर बहुत उत्साहित हैं.

ये भी पढ़ेंः इस शो में अपनी शादी की घोषणा कर सकते हैं दीपवीर? (Are Ranveer-Deepika Making Their Relationship Official On This Chat Show)

 

Shilpi Sharma

Recent Posts

अनुपम खेर- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता… (Anupam Kher- Bhiga huwa aadmi barish se nahi darta…)

- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…

July 7, 2025

कहीं आप ख़ुद को चीट तो नहीं कर रहीं? करें रियलिटी चेक (Are you cheating yourself? Do a reality check)

कई बार हम अपनी ज़िंदगी में इतने उलझ जाते हैं कि वास्तविकता को देखने की…

July 7, 2025

कहानी- बचपन जैसी बारिश (Short Story- Bachpan Jaisi Barish)

''वाह आशा! कितना मज़ा आ रहा‌ है बारिश में, सच्ची तुमने तो बचपन की याद…

July 7, 2025
© Merisaheli