Categories: TVEntertainment

रश्मि देसाई ने मालदीव वेकेशन से शेयर की अपनी बोल्ड पिक्चर्स, व्हाइट बिकिनी में एक्ट्रेस की अदाएं देख फैन्स हुए मदहोश (Rashami Desai Shares Her Bold Pictures From Maldives Vacation, Fans Gets Crazy of Her White Bikini Look)

टीवी की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार रश्मि देसाई इन दिनों शहर की भीड़भाड़ से दूर मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. रश्मि भले ही मालदीव में छुट्टियों का लुत्फ उठा रही हैं, लेकिन इसकी खूबसूरत झलकियां फैन्स के साथ शेयर करना बिल्कुल भी नहीं भूल रही हैं. जी हां, रश्मि देसाई ने मालदीव वेकेशन से अपनी कुछ बोल्ड पिक्चर्स शेयर की हैं. तस्वीरों में व्हाइट बिकिनी में एक्ट्रेस की अदाएं देखकर उनके फैन्स मदहोश हुए जा रहे हैं. रश्मि देसाई की ये बोल्ड तस्वीरें इंटरनेट पर आग लगा रही हैं. आलम तो यह है कि चाहने वालों की निगाहें इन तस्वीरों से हटने का नाम ही नहीं ले रही हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

रश्मि देसाई ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर मालदीव वेकेशन से अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें एक्ट्रेस जालीदार व्हाइट बिकिनी में पानी के भीतर अपनी हॉट अदाएं दिखा रही हैं. एक तस्वीर में जहां वो समंदर किनारे अपने ब्रेकफास्ट को निहारती दिख रही हैं, तो वहीं एक तस्वीर में सिर पर हैट लगाकर वो अपना ग्लैमरस अंदाज़ दिखा रही हैं, जबकि एक तस्वीर में वो पानी के भीतर फ्लोटिंग ब्रेकफास्ट के साथ कैमरे के लिए पोज़ कर रही हैं. इस दौरान व्हाइट बिकिनी में उनका बोल्ड अंदाज़ देखते ही बन रहा है. यह भी पढ़ें: बिग बॉस कंटेस्टेंट्स के वो बड़े खुलासे, जो बने टॉक ऑफ द टाउन (Big Revelations Of Bigg Boss Contestants, Which Became The Talk Of The Town)

इन तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा है- ‘एक्वा-होलिक’ रश्मि देसाई की मालदीव वेकेशन के दौरान ली गई इन तस्वीरों को उनके चाहने वाले काफी पसंद कर रहे हैं. इन तस्वीरों पर लोगों ने कमेंट्स और लाइक्स के ज़रिए अपना प्यार बरसाया है. एक फैन ने कमेंट कर उन्हें मरमेड गर्ल बताया है तो वहीं एक फैन ने लिखा है- खा लो यार, ब्रेकफास्ट ठंडा हो जाएगा. वहीं कई लोगों ने हार्ट की इमोजी शेयर की है और इसी तरह के प्यार भरे कमेंट्स से एक्ट्रेस की तस्वीरों पर प्यार लुटाया है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

व्हाइट बिकिनी में अपनी तस्वीरें शेयर करने से पहले रश्मि ने ग्रीन कलर के शॉर्ट ड्रेस में अपनी कुछ फोटोज़ शेयर की थीं, जिसकी नेकलाइन काफी डीप है. इस ड्रेस में रश्मि ने बीच किनारे रात में एक पेड़ के पास अपनी फोटोज़ क्लिक कराई हैं. ग्रीन ड्रेस में रश्मि की अदाओं ने फैन्स के रातों की नींद उड़ाकर रख दी है और व्हाइट बिकिनी वाली फोटोज़ की तरह ही उनकी ये तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं.

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली रश्मि देसाई ने इससे पहले भी एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो शार्ट स्कर्ट और डीपनेक बैक ओपन टॉप में दिखाई दे रही हैं. अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए रश्मि ने सिर पर हैट कैरी किया है. वीडियो में अपने कातिलाना अंदाज़ को दिखाते हुए रश्मि ‘कोई शहरी बाबू’ गाने पर धमाकेदार डांस करती दिख रही हैं. अपने डांस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा था- ‘मेरी तरह का आसान सा ट्रेंड…’ यह भी पढ़ें: कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 3 को एरिका फर्नांडिस ने कहा अलविदा, बोलीं- सोनाक्षी का ये कमज़ोर और भ्रमित रूप मुझे मंज़ूर नहीं… (Erica Fernandes Quits Kuch Rang Pyaar Ke Aise Bhi 3, Says ‘You Can’t Always Take Others Responsibilities On Your Shoulders…’)

रश्मि के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें टीवी सीरियल ‘उतरन’ से घर-घर में अलग पहचान मिली थी, जिसमें उन्होंने तपस्या का किरदार निभाया था. सीरियल में भले ही रश्मि का किरदार थोड़ा नेगेटिव था, लेकिन इसी किरदार की बदौलत वो काफी पापुलर भी हुईं. रश्मि को ‘बिग बॉस 13’ में देखा जा चुका है, जहां उनके और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच जमकर लड़ाई देखने को मिली थी. हालांकि सीरियल ‘दिल से दिल तक’ में रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला की केमेस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. एक्ट्रेस ‘नागिन-4’ में भी नज़र आ चुकी हैं. टीवी के कई सीरियल्स और शो में नज़र आ चुकीं रश्मि देसाई भोजपुरी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

क्या करें जब आए हार्ट अटैक? (What To Do When A Heart Attack Occurs?)

 आपके अपनों की ज़िंदगी आपके लिए बहुत ख़ास है, इसलिए उनकी सेहत का ध्यान रखना…

September 23, 2024

कहानी- मुलम्मा (Short Story- Mulamma)

कल के उज्वल भविष्य की बात कौन करें, आज वर्तमान भूखा-प्यासा, निरीह है. नींद में…

September 23, 2024

ऑस्कर २०२५ मध्ये किरण रावच्या लापला लेडीजला मिळाला अधिकृत प्रवेश, प्रेक्षकांकडून कौतुकाचा वर्षाव (Kiran Rao s Laapataa Ladies announced as India’s official entry for the 97th Oscars)

किरण रावच्या 'लापता लेडीज' या चित्रपटाबाबत एक मोठी बातमी समोर येत आहे. 'लापता लेडीज' या…

September 23, 2024

निखिल पटेलच्या कथित गर्लफ्रेंडने दलजित कौरला दिली धमकी, म्हणाली- आमच्या बद्दल लिहिणं बंद कर नाहीतर… (Nikhil Patel’s alleged fiancee threatened Daljjiet Kaur, Safina Nazar messaged )

प्रसिद्ध टीव्ही अभिनेत्री दलजीत कौरच्या वैयक्तिक आयुष्यात गेल्या अनेक महिन्यांपासून खूप गोंधळ सुरू आहे. तिचा…

September 23, 2024
© Merisaheli