Categories: FILMTVEntertainment

बिग बॉस 15 में नज़र आ सकती हैं रिया चक्रवर्ती, प्रति सप्ताह के लिए एक्ट्रेस को मिला इतने लाख रुपए का ऑफर (Rhea Chakraborty Can be Seen in Bigg Boss 15, Actress Got an Offer of a Huge Amount for Per Week)

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही उनकी कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती लगातार सुर्खियों में हैं. रिया चक्रवर्ती के ‘बिग बॉस 15’ में बतौर कंटेस्टेंट शामिल होने की खबरें वैसे तो महीनों पहले शुरु हुई थीं, लेकिन अब एक बार फिर से ऐसी अफवाहें सामने आ रही हैं कि रिया चक्रवर्ती सलमान खान के विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ का हिस्सा बन सकती हैं और उन्हें प्रति सप्ताह के लिए मोटी रकम का ऑफर किया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स हर हाल में रिया चक्रवर्ती को शो का हिस्सा बनाना चाहते हैं और इसके उन्होंने एक्ट्रेस को मोटी रकम भी ऑफर की है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हालांकि ऑफिशियली अभी कुछ भी कंफर्म नहीं किया गया है, लेकिन रिया चक्रवर्ती की जो हालिया तस्वीरें सामने आई हैं, उनसे ये कयास लगाए जा रहे हैं कि वह भी बिग बॉस 15 का हिस्सा हो सकती हैं. वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस को बतौर कंटेस्टेंट शो में हिस्सा लेने के लिए प्रति सप्ताह 35 लाख रुपए की मोटी रकम की पेशकश की गई है, जो कि सलमान खान के शो में किसी भी सेलिब्रिटी को अब तक की सबसे अधिक पेशकश है. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: इस दिन से शुरू हो रहा है टीवी का सबसे बड़ा रियलिटी शो, नए प्रोमो में जंगल में भटकते दिखे ये 4 कंटेस्टेंट्स (Reality Show ‘Bigg Boss 15’ is Starting From This Day, These 4 Contestants Seen Wandering in The Jungle in New Promo)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इससे पहले अफवाहें सामने आई थीं कि रिया चक्रवर्ती, दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे के साथ ‘बिग बॉस 15’ का हिस्सा होंगी. इन खबरों के चर्चा में आने के बाद अंकिता ने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए इस खबर का खंडन करते हुए साफ किया था कि वो बिग बॉस 15 का हिस्सा नहीं बन रही हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, एक बार फिर से रिया के बिग बॉस 15 में प्रवेश करने की अफवाहें तब फैलने लगी, जब एक्ट्रेस को उसी स्टूडियो में स्पॉट किया गया. जहां तेजस्वी प्रकाश और दलजीत कौर को देखा गया था. बता दें कि तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस 15 की कंफर्म कंटेस्टेंट हैं, जबकि दलजीत कौर बिग बॉस 13 में नज़र आ चुकी हैं. अब रिया स्टूडियो में किस वजह से मौजूद थीं इसका तो पता नहीं है, लेकिन उनकी तस्वीर सामने आने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि हो न हो रिया बिग बॉस 15 का हिस्सा बनने जा रही हैं.

बता दें कि रिया चक्रवर्ती, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से लगातार चर्चा में हैं. माना जाता है कि सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती उनके बेहद करीब थीं, इसलिए उनकी मौत के बाद सुशांत केस में रिया से पुलिस ने पूछताछ की थी. सुशांत से जुड़े ड्रग्स मामले में रिया को मुख्य आरोपी बनाया गया था. अब रिया बिग बॉस 15 की कंटेस्टेंट बनती हैं या नहीं, इसका खुलासा भी जल्द ही हो जाएगा. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: सलमान खान ने कहा कंटेस्टेंट्स के पास नहीं होगी कोई सुविधा, करना होगा संकटों का सामना (Bigg Boss 15: Salman Khan Says- Contestants Will Not Have Any Facility, Will Have to Face The Troubles)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि इस बार बिग बॉस 15 की थीम जंगल में दंगल है. शो में प्रतियोगियों को जंगल में रहने और बिग बॉस के घर में प्रवेश करने से पहले बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष करते हुए देखा जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, घर के सदस्यों को तीन टीमों में बांटा जाएगा, जिसका नेतृत्व बिग बॉस के तीन पूर्व प्रतियोगी करेंगे. शो के कंफर्म कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा, सिंबा नागपाल, प्रतीक सहजपाल, शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट, डोनल बिष्ट और उमर रियाज हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

वैष्णोदेवी परिसरात मद्यप्राशन केल्याने ओरीसह आठ जणांविरुद्ध एफआयआर (Orry Allegedly Drinks Near Vaishno Devi Base Camp)

बॉलीवूड सेलिब्रिटींचा बेस्ट फ्रेंड ओरी म्हणजेच ओरहान अवत्रामणी वादात सापडला आहे. जम्मू आणि काश्मीरमधील कटरा…

March 17, 2025

‘ठरलं तर मग’ मालिकेला दुसऱ्यांदा महामालिका पुरस्कार, तर ‘आता होऊ दे धिंगाणा’ ठरला सर्वोत्कृष्ट कथाबाह्य कार्यक्रम (Star Pravah Awards Presented : “Tharle Tar Mag” Serial Bags Best Series Award For The 2nd Year)

स्टार प्रवाह परिवार पुरस्कार सोहळा २०२५ नुकताच जल्लोषात पार पडला. पुरस्कार सोहळ्याचं यंदाचं हे पाचवं…

March 17, 2025

“प्लीज मला त्यांची पूर्वाश्रमीची पत्नी म्हणू नका”, ए आर रेहमान यांच्या पत्नी सायरा बानो यांचा खुलासा (Ar Rahman Wife Saira Banu Reveals They Are Separated Not Officially Divorced)

ऑस्कर विजेते संगीतकार ए आर रेहमान यांची प्रकृती बिघडल्याची माहिती समोर आली होती. डिहायड्रेशनमुळे त्यांना…

March 17, 2025

कहीं आप भी तो नहीं हैं इन फिटनेस मिथ्स के शिकार? (Are You Also A Victim Of These Fitness Myths?)

आजकल अधिकांश लोग फिटनेस फ्रीक हो गए हैं. वैसे भी आजकल फ़िटनेस की बातें करना,…

March 17, 2025
© Merisaheli