रिया चक्रवर्ती को देखते ही लोग उनसे सुशांत सिंह राजपूत को लेकर सवाल करने लगते हैं. पिछले साल जब सुशांत की आकस्मिक मौत की खबर आई तो सभी स्तब्ध रह गए थे. इस मामले में जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी सुशांत की गर्ल फ्रेंड रिया चक्रवर्ती इसमें फंसती दिखीं.
मामले ने हत्या की साज़िश से हटकर ड्रग्स की ओर रुख़ कर किया और रिया को जेल भी जाना पड़ा लेकिन ईडी की पूछताछ और सीबीआई जांच के बाद भी अब रिया बाहर हैं. इसी बीच रिया ने सोशल मीडिया से नाता लगभग तोड़ लिया था क्योंकि लोग उनको काफ़ी भलाबुरा सुनाते थे. पर अब रिया धीरे-धीरे नॉर्मल हो रही हैं और सोशल मीडिया पर एक्टिव भी.
रिया की अपकमिंग फिल्म चेहरे भी रिलीज़ के लिए तैयार है, जिसमें वो अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी के साथ नज़र आएंगी.
रिया ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट पिक्चर शेयर की है जो शूटिंग के बीच ही क्लिक की गई है. इस तस्वीर पर काफ़ी कमेंट्स रिया को मिल रहे हैं. कोई उनको आगे बढ़ने और मुस्कुराते रहने के लिए कह रहा है तो कोई उनके साहस की तारीफ़ भी कर रहा है. फैंस उनको डॉल और खूबसूरत कह रहे हैं तो एक ने कहा कितनी ऑसम है ये.
लेकिन कुछ लोग अब भी रिया से नाराज़ हैं और उनमें से एक ने तो रिया से ये सवाल भी कर डाला कि सुशांत सिंह राजपूत के फेसबुक की डीपी किसने बदली?
बता दें कि सुशांत के फेसबुक की प्रोफाइल पिक अचानक बदल दी गई जिससे फैंस चौंक गए और इमोशनल भी हो गए. किसी ने कहा कि ऐसा लगा जैसे सुशांत वापस आ गए और उन्होंने खुद ये पिक बदली है तो कुछ ने कहा कि प्लीज़ उनके प्रोफ़ाइल से ऐसे छेड़छाड़ न करें, इससे हम आहत हो रहे हैं. हम उनकी उन्हीं यादों के साथ रहना चाहते हैं और इस तरह पिक्चर बदलना काफ़ी डिस्टर्बिंग है!
अब लोग रिया से भी पूछ रहे हैं कि सुशांत के फेसबुक की पिक कौन बदल रहा है, शायद लोगों को लग रहा है कि रिया को सुशांत के फेसबुक का एक्सेस होगा जिससे वो तो कहीं ऐसा नहीं कर रही.
कुछ लोग रिया को भला बुरा कहने से अब भी बाज़ नहीं आ रहे और उनको कह रहे हैं कि तुमको शर्म आनी चाहिए. जो बंदा रिया की तारीफ़ कर रहा है लोग उसको भी सुना रहे हैं कि तू भी डिप्रेशन में जाकर मरना चाहता है जो रिया से प्यार जता रहा है!
ख़ैर लोग तो इमोशन्स में ये सब कहते ही हैं बिना ये सोचे कि सामने वाले पर इसका क्या असर होगा, पर रिया वाक़ई इस तस्वीर में काफ़ी फ़्रेश लग रही हैं!
इससे पहले भी रिया ने एक पिक्चर शेयर की थी जिसके कैप्शन में लिखा था ठहराव! इस पर भी लोगों ने रिया को काफ़ी भला बुरा कहा था…
बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर…
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…