बिग बॉस ओटीटी जब से शुरू हुआ तभी से इसकी काफ़ी चर्चा हो रही है. करण जौहर इसको होस्ट कर रहे हैं और अब शो से एलिमिनेशन का दौर भी शुरू हो चुका है. घर से बाहर जानेवाली पहली कंटेस्टेंट हैं उर्फ़ी जावेद और घर से बाहर आते ही उन्होंने धमाका कर दिया. उर्फ़ी जब घर में थीं तब उन्होंने बताया था कि यहां सेक्स हो चुका है. लेकिन इसको शो की एडिटिंग में काट दिया था और अब ये वीडितो इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें उर्फ़ी दावा कर रही हैं कि इस घर में दो घंटे तक इन कैमरा सेक्स हो चुका है.
हुआ यूं शो के कंटेस्टेंट जीशान खान ने उर्फी जावेद का साथ छोड़ दिव्या अग्रवाल के साथ कनेक्शन बना लिया था, जिसके बाद उर्फी डंपिंग जोन में चली गई थी. इसके बाद उर्फ़ी को खुद को एलिमिनेशन से बचाने का मौक़ा दिया गया, जिसमें 45 मिनट तक उर्फ़ी को दर्शकों के सामने लाइव परफॉर्म करना था. इसी दौरान कैमरे के सामने उर्फी ने अनजाने में कुछ ऐसा खुलासा कर दिया, जिसे मेकर्स को एपिसोड से हटाना पड़ा.
लेकिन अब वो ही वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसको मेकर्स ने हटा दिया था. इस वायरल वीडियो में उर्फी को कहते सुना जा सकता है, ‘जैसा कि मैंने आपको बताया कि यहां सेक्स हो चुका है. इस बिग बॉस ओटीटी के घर में. पता नहीं आपको दिखाया गया होगा कि नहीं, पर यहां सेक्स हो चुका है ऑन कैमरा.
उर्फी की बातों को सुनने के बाद प्रतीक सहजपाल बीच में टोकते हैं कि वॉट? उर्फी जवाब में कहती हैं, सबको पता है, नहीं बतानी थी क्या ये बात. प्रतीक सो रहे थे क्या जब सेक्स हो रहा था ऑन कैमरा? प्रतीक कहते हैं कि मैंने नहीं देखा, तब उर्फ़ी बोलती हैं, तुमने सेक्स नहीं देखा? तुमने सेक्स होते हुए नहीं देखा? यहां पर दो बन्दर जब सेक्स कर रहे थे, तब पता नहीं प्रतीक क्या कर रहा था. उर्फ़ी की बात सुन प्रतीक अपना सिर पीटने लगते हैं और कहते हैं कि मुझे लगा पता नहीं किसकी बात कर रही है.
Photo/Video Courtesy: Instagram/Twitter/Big Boss live feeds
ये तो आप जानते हैं कि बॉलीवुड स्टार बनने के बाद भी काफी सालों तक…
पिछले दिनों दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने संदीप वांगा रेड्डी (Sandeep Reddy Vanga) की आगामी…
कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…
वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) को लेकर लगातार चर्चा…
- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…
पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…