बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और उनके पति आनंद आहूजा के लिए शनिवार का दिन उनकी ज़िंदगी का सबसे यादगार लम्हा तब बन गया, जब कपल ने अपने पहले बच्चे के तौर पर बेबी बॉय का इस दुनिया में स्वागत किया. सोनम कपूर और आनंद आहूजा के पैरेंट्स बनने पर नाना अनिल कपूर और नानी सुनीता कपूर खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. अब सोनम के न्यू बॉर्न बेबी की पहली झलक सामने आई है. जी हां, आपको बता दें कि मासी रिया कपूर ने अपने भांजे और बहन सोनम की बेटे की तस्वीरें शेयर की हैं.
दरअसल, रिया से सोमन के न्यू बॉर्न बेबी बॉय के जन्म के बाद सोमवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर नन्हे भांजे की कुछ फोटोज़ शेयर की हैं. रिया ने अस्पताल से तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें मासी रिया कपूर के साथ मां सुनीता कपूर और उनके नन्हे भांजे नज़र आ रहे हैं. रिया ने भले ही सोनम के न्यू बॉर्न बेबी की पहली झलक दिखाई है, लेकिन तस्वीरों में उनका चेहरा इमोजी से छिपाया गया है. यह भी पढ़ें: सोनम कपूर के पति हैं इतनी बड़ी संपत्ति के मालिक, सुनकर उड़ जाएंगे होश (Sonam Kapoor’s Husband Is The Owner Of Such A Huge Property, He Will Be Blown Away By Hearing)
तस्वीरें शेयर करके रिया ने कैप्शन लिखा है- रिया मासी ठीक नहीं हैं, मासूमियत बहुत ज्यादा है, यह लम्हा अनरियल है. आई लव यू सोनम कपूर, सबसे बहादुर मां और सबसे प्यारे पिता आनंद आहूजा. इन तस्वीरों में डिज़ाइनर व प्रोड्यूसर रिया कपूर और उनकी मां सुनीता कपूर अपनी फैमिली के इस नए मेंबर को भावुक होकर निहारती नज़र आ रही हैं. रिया काफी इमोशनल होकर अपने भांजे को देख रही हैं और इस दौरान उनकी आंखों से खुशी के आंसू बहते दिख रहे हैं. यह भी पढ़ें: Sonam Kapoor Baby: नाना बनने पर अनिल कपूर ने शेयर किया प्यारा-सा भावुक नोट, लिखा- दिल इस वक्त गर्व और ख़ुशियों से भरा हुआ है… (Sonam Kapoor’s Baby Boy: Anil Kapoor Pens An Emotional And Sweet Note)
आपको बता दें कि सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने शनिवार को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. कपल ने इस गुड न्यूज़ को इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए फैन्स के साथ शेयर किया. सोशल मीडिया पोस्ट पर कपल ने लिखा था- 20/08/2022 को हमने अपने खूबसूरत बच्चे का सिर झुकाकर स्वागत किया. उन सभी डॉक्टरों, नर्सों, दोस्तों और परिवार का धन्यवाद जिन्होंने इस यात्रा में हमारा साथ दिया. यह तो सिर्फ एक शुरुआत है, लेकिन हम जानते हैं कि हमारा जीवन हमेशा के लिए बदल गया है. सोनम और आनंद… यह भी पढ़ें: Congratulations: सोनम कपूर के घर गूंजी किलकारियां, एक्ट्रेस ने दिया बेटे को जन्म, लिखा- हमारी जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई है (Sonam Kapoor, Anand Ahuja blessed with a baby boy, writes- ‘Our lives are forever changed’)
गौरतलब है कि सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने साल 2018 में शादी रचाई थी और शादी के करीब चार साल बाद कपल ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है. मां बनने से पहले अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान सोनम कपूर ने पैरेंटिंग ड्यूटीज पर बात करते हुए एक मैग्ज़ीन को दिए इंटरव्यू में बताया था कि वो और उनके पति आनंद बच्चे की ज़िम्मेदारी को समान रूप से साझा करेंगे. एक्ट्रेस ने बताया था कि जिस तरह से हमारे माता-पिता ने हमें पाला है, उसी तरह से हम अपने बच्चे की भी परवरिश करेंगे.
ये धड़कनें भी अजीब हैंकभी-कभी बेवजह धड़कती हैंसांस लेने के लिएदिल पूछता हैजब तुम नहीं…
राजेश मां की बातें सुन कर आश्चर्य एवं आक्रोश से कह उठा, "मां, कई वर्षो…
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अपनी फिल्मों को लेकर कम और विवादों को लेकर ज्यादा सुर्खियों…
अभिनेत्री परिणीती चोप्राचं गेल्यावर्षी २४ सप्टेंबरला आम आदमी पक्षाचे खासदार राघव चड्ढा यांच्याबरोबर लग्न झालं.…
टेलिव्हिजनचा सर्वात लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' हा बऱ्याच काळापासून सर्वांचा आवडता शो…
ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर' (Gadar) में सनी देओल (Sunny Deol) द्वारा निभाए गए तारा सिंह (Tara…