Close

Congratulations: सोनम कपूर के घर गूंजी किलकारियां, एक्ट्रेस ने दिया बेटे को जन्म, लिखा- हमारी जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई है (Sonam Kapoor, Anand Ahuja blessed with a baby boy, writes- ‘Our lives are forever changed’)

बधाई हो. सोनम कपूर और आनंद आहूजा (Sonam Kapoor, Anand Ahuja) ने के घर नन्हीं किलकारियां गूंज उठी हैं. आज यानी 20 अगस्त की दोपहर में सोनम कपूर ने बेटे को जन्म (Sonam Kapoor blessed with a baby boy) दिया है. मार्च में प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद से ही सोनम अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर न्यूज़ में बनी हुई थीं. तभी से उनकी फैमिली, फ्रेंड्स और चाहनेवाले उनके घर नन्हे मेहमान के आने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे. नीतू कपूर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की है. अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर नोट शेयर कर नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने सोनम कपूर और आनंद अहूजा को बधाई दी है.

सोनम ने भी एक पोस्ट शेयर कर गुड़ न्यूज़ फैंस के साथ शेयर की है. सोनम कपूर और आनंद अहूजा की ओर ही जो पोस्ट शेयर किया है, उसमें लिखा है कि 20 अगस्त 2022 को हमने एक खूबसूरत से बेटे का स्वागत किया है. हमें इस जर्नी में सपोर्ट करने के लिए डॉक्टर्स, फ्रेंड्स, नर्सेस और परिवार का बहुत-बहुत शुक्रिया. यह तो अभी सिर्फ शुरुआत है, लेकिन हम यह जरूर जानते हैं कि हमारी जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई है. सोनम और आनंद.

अनिल कपूर (Anil Kapoor) भी नन्हे मेहमान के आने की खुशी में बेहद ही एक्साइटेड हैं. उन्होंने भी एक पोस्ट शेयर कर नाना बनने की खुशी ज़ाहिर की है. अनिल कपूर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "बेबी हेल्दी है. सोनम और आनंद ने उनका वेलकम किया है. हमारे दिल में उसके लिए सिर्फ और सिर्फ प्यार है. नए पेरेंट्स को ढेर सारी बधाई."

मां सुनीता कपूर (Sunita Kapoor) ने भी अनिल कपूर की पोस्ट शेयर की है. बेटे के आने की खुशी से पूरी कपूर और आहूजा फैमिली जश्न मना रही है. फैन्स और सेलिब्स भी सोनम कपूर के बेटे के इस दुनिया में आने की जमकर खुशियां मना रहे हैं और कॉमेंट्स कर सोनम कपूर और आनंद अहूजा को ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं. बेबी ब्वॉय पर प्यार लुटा रहे हैं

Share this article