बॉलीवुड की फैशनिस्टा सोनम कपूर का फिल्मी करियर बेशक अच्छा ना रहा हो, लेकिन अपने स्टाइल और फैशन सेंस के चलते सोनम अक्सर चर्चा बटोरती आई हैं. एक बेटे की मां बन चुकी सोनम ने अपने जीवन साथी के रूप में किसी बॉलीवुड स्टार को न चुनकर दिल्ली के बिजनेसमैन आनंद आहूजा को चुना है, जो एक शानदार इंसान तो है हीं, साथ ही बड़ी संपत्ति के मालिक भी हैं. आइए जानते हैं कैसे हुई थी सोनम और आनंद की पहली मुलाकात और कितनी संपत्ति के मालिक हैं एक्ट्रेस के बिजनेसमैन पति आनंद आहुजा.
इस फिल्म के प्रमोशन पर हुई थी आंनद से मुलाकात - आपको बता दें सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने शादी से पहले कई सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था. दोनों की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है. रिपोर्ट्स के अनुसार सोनम और आनंद की पहली मुलाकात फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' के प्रमोशन के दौरान हुई थी. आनंद से पहली मुलाकात के बाद दोनों ने एक-दूसरे को फेसबुक पर एड कर लिया था. इसके बाद दोनों एक-दूसरे संग खूब बातें करने लगे और सोनम से मुलाकात होने के एक महीने के भीतर ही आनंद ने उन्हें प्रपोज कर दिया था. कुछ समय बाद सोनम ने उनके प्रपोजल को स्वीकर कर लिया. सोनम की शादी साल 2018 की सबसे शानदार और चर्चित शादी रही थी.
इतनी संपत्ति के मालिक हैं आनंद आहूजा - आनंद आहूजा 'शाही एक्सपोर्ट' के मालिक हरिश आहूजा के बेटे हैं. आनंद इस कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं. कई रिपोर्ट के मुताबिक सोनम के पति आनंद आहूजा की कुल नेटवर्थ 450 मीलियन डॉलर है. आनंद का 'भाने' ब्रांड देश विदेश में काफी लोकप्रिय है. साथ ही आनंद आहूजा एक मल्टी ब्रांड जूतों की कंपनी Veg Non-veg के भी मालिक भी हैं. अपने सोशल मीडिया पर इसे आनंद खूब प्रमोट करते नज़र आते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि आनंद ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली से ही की है और इसके बाद उन्होंने अमेरिका से ग्रेजुएशन किया है. इसके बाद उन्होंने यूएसए के व्हार्टन यूनिवर्सिटी से एमबीए किया. पढ़ाई खत्म होते ही यूएसए में ही आनंद ने एमेजॉन कंपनी में प्रोडक्ट मैनेजर के पद पर इंटर्नशिप की. आनंद आहूजा अक्सर अपनी पत्नी सोनम कपूर के साथ विदेश में रहते है. वहां ये कपल एक लैविश घर के मालिक हैं.
शादी के चार साल बाद बनीं मां - सोनम कपूर ने अपनी शादी के चार साल बाद 20 अगस्त 2022 को एक बेटे को जन्म दिया. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी की खबर फैंस के साथ शेयर की थी, जिसके बाद न सिर्फ उनके चाहने वालों ने बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स ने भी खूब बधाई दी थी.