Categories: FILMEntertainment

सिल्वर साड़ी पर दुपट्टा पहने नई-नवेली दुल्हनिया ऋचा चड्ढा पति अली फज़ल संग पहुंचीं दिवाली पार्टी में, यूज़र्स बोले- क्या ये प्रेग्नेंट है? आउटफिट को लेकर भी किया एक्ट्रेस को ट्रोल (Richa Chadha Gets Trolled For Her Latest Look As She Attends Diwali Party With Husband Ali Fazal, Fans Say- She Looks Pregnant…)

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने दिवाली पार्टी (diwali bash) क्या रखी सितारों का मेला ही लग गया. बॉलीवुड (Bollywood) के कई स्टार्स (stars) उनके यहां इस दिवाली बैश पर पहुंचे और ज़ाहिर है जहां स्टार्स वहां पैपराज़ी तो होंगे ही. आयुष्मान के इस दिवाली बैश में न्यूली वेड ऋचा चड्ढा और अली फ़ज़ल (newly married Richa chadha and Ali Fazal) भी पहुंचे. लेकिन यूज़र्स ने ऋचा को देख न सिर्फ़ उनको ट्रोल किया बल्कि वो उनकी प्रेगनेंसी को लेकर भी बातें करने लगे.

अधिकांश यूज़र्स ऋचा को देख यही कह रहे हैं कि वो ज़रूर प्रेग्नेंट हैं. एक ने लिखा कि वो प्रेग्नेंट है इसीलिए तो इस तरह का आउटफ़िट पहना है. यूज़र्स को लग रहा था कि ऋचा ने काफ़ी वेट गेन किया है जिसकी वजह उनकी प्रेग्नेंसी ही है.

ऋचा ने इस इवेंट के लिए खूबसूरत सिल्वर साड़ी पहनी थी लेकिन साड़ी के साथ उन्होंने एक दुपट्टा भी कैरी किया था को फैंस को अटपटा लगा. लोग कहने लगे ये क्या और क्यों पहना है, कितनी असहज लग रही है इस कपड़े में. एक ने लिखा कि ये ज़रूर एंड डिज़ाइनर की आज क्लास लगाएगी. अन्य ने कमेंट किया ये बहुत ही ख़राब ड्रेसिंग सेंस है, इसकी जगह कोई सिम्पल सी साड़ी ही पहन लेती…

दरअसल एक्ट्रेस वाक़ई अनकम्फ़र्टेबल लग रही थी अपने दुपट्टे के साथ क्योंकि वो पूरा टाइम दुपट्टा ही सम्भाल रही थीं.

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/CjyV-uLq2-Q/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

इतना ही नहीं लोगों ने ऋचा के ऐटिट्यूड को लेकर भी कमेंट किए. दरअसल अली बार बार अपनी पत्नी का हाथ थामने के लिए हाथ बढ़ा रहे थे लेकिन ऋचा का इस ओर ध्यान ही नहीं था और अली बस हाथ मलते ही रह गए. यूज़र्स ने कहा कि कम से कम हाथ तो पकड़ने देतीं भैया को… ये कैसा ऐटिट्यूड है…

Video/Photo Courtesy: Instagram/viralbhayani

Geeta Sharma

Recent Posts

गदर २, द कश्मिर फाइल्स हिट होणं म्हणजे भावी पिढीचं नुकसान, नसीरुद्दीन शाह यांच वक्तव्य चर्चेत (Naseeruddin Shah Calls Gadar 2, The Kerala Story Success Disturbing)

'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिसवर जबरदस्त कमाई केली आहे. या चित्रपटाच्या यशाने संपूर्ण बॉलिवूड खूश…

September 11, 2023

काव्य- वसुधैव कुटुंबकम… (Poetry- Vasudhaiva Kutumbakam)

वैश्विक धरातल परभारत की उपस्थितिवसुधैव कुटुंबकम की स्वीकृतिधरा के संरक्षण की संस्तुतिसांस्कृतिक विरासत कीअद्भुत सुवासयह…

September 11, 2023

जब डाकुओं को देख खिलाड़ी अक्षय कुमार का हुआ था बुरा हाल, एक्टर ने ऐसे बचाई थी अपनी जान (When Player Akshay Kumar Felt Bad After Seeing Bandits, Actor Saved his Life Like This)

अक्षय कुमार को बॉलीवुड इंडस्ट्री में खिलाड़ियों का खिलाड़ी कहा जाता है, जो रियल लाइफ…

September 11, 2023

कहानी- तुम्हारा साथ (Short Story- Tumhara Sath)

“जब हम दोनों ने एक-दूसरे के प्रति पूर्ण समर्पण कर दिया, तो फिर हमारा वजूद…

September 11, 2023
© Merisaheli