Categories: FILMEntertainment

सिल्वर साड़ी पर दुपट्टा पहने नई-नवेली दुल्हनिया ऋचा चड्ढा पति अली फज़ल संग पहुंचीं दिवाली पार्टी में, यूज़र्स बोले- क्या ये प्रेग्नेंट है? आउटफिट को लेकर भी किया एक्ट्रेस को ट्रोल (Richa Chadha Gets Trolled For Her Latest Look As She Attends Diwali Party With Husband Ali Fazal, Fans Say- She Looks Pregnant…)

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने दिवाली पार्टी (diwali bash) क्या रखी सितारों का मेला ही लग गया. बॉलीवुड (Bollywood) के कई स्टार्स (stars) उनके यहां इस दिवाली बैश पर पहुंचे और ज़ाहिर है जहां स्टार्स वहां पैपराज़ी तो होंगे ही. आयुष्मान के इस दिवाली बैश में न्यूली वेड ऋचा चड्ढा और अली फ़ज़ल (newly married Richa chadha and Ali Fazal) भी पहुंचे. लेकिन यूज़र्स ने ऋचा को देख न सिर्फ़ उनको ट्रोल किया बल्कि वो उनकी प्रेगनेंसी को लेकर भी बातें करने लगे.

अधिकांश यूज़र्स ऋचा को देख यही कह रहे हैं कि वो ज़रूर प्रेग्नेंट हैं. एक ने लिखा कि वो प्रेग्नेंट है इसीलिए तो इस तरह का आउटफ़िट पहना है. यूज़र्स को लग रहा था कि ऋचा ने काफ़ी वेट गेन किया है जिसकी वजह उनकी प्रेग्नेंसी ही है.

ऋचा ने इस इवेंट के लिए खूबसूरत सिल्वर साड़ी पहनी थी लेकिन साड़ी के साथ उन्होंने एक दुपट्टा भी कैरी किया था को फैंस को अटपटा लगा. लोग कहने लगे ये क्या और क्यों पहना है, कितनी असहज लग रही है इस कपड़े में. एक ने लिखा कि ये ज़रूर एंड डिज़ाइनर की आज क्लास लगाएगी. अन्य ने कमेंट किया ये बहुत ही ख़राब ड्रेसिंग सेंस है, इसकी जगह कोई सिम्पल सी साड़ी ही पहन लेती…

दरअसल एक्ट्रेस वाक़ई अनकम्फ़र्टेबल लग रही थी अपने दुपट्टे के साथ क्योंकि वो पूरा टाइम दुपट्टा ही सम्भाल रही थीं.

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/CjyV-uLq2-Q/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

इतना ही नहीं लोगों ने ऋचा के ऐटिट्यूड को लेकर भी कमेंट किए. दरअसल अली बार बार अपनी पत्नी का हाथ थामने के लिए हाथ बढ़ा रहे थे लेकिन ऋचा का इस ओर ध्यान ही नहीं था और अली बस हाथ मलते ही रह गए. यूज़र्स ने कहा कि कम से कम हाथ तो पकड़ने देतीं भैया को… ये कैसा ऐटिट्यूड है…

Video/Photo Courtesy: Instagram/viralbhayani

Geeta Sharma

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli