बॉलीवुड के क्यूट कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूज़ा की आज 9वीं एनिवर्सरी है. इस ख़ास मौके पर रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूज़ा ने एक-दूसरे को ऐसे विश किया और सोशल मीडिया पर ये फोटो और वीडियो शेयर किए.
जेनेलिया डिसूज़ा ने रितेश देशमुख के साथ ये वीडियो शेयर किया
जेनेलिया डिसूज़ा ने अपनी 9वीं एनिवर्सरी पर पति रितेश देशमुख के साथ ये क्यूट वीडियो शेयर किया और साथ ही ये प्यारा सा मैसेज भी लिखा. जेनेलिया इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “डियर रितेश, आप प्यार को नहीं, बल्कि प्यार आपको ढूंढ़ता है. इसमें थोड़ा भाग्य, विश्वास और डेस्टिनी का हाथ है, लेकिन सबसे ज्यादा योगदान आप जैसे स्पेशल इंसान का है. आपके बिना मैं कुछ भी नहीं हूं. आपके प्यार में मैं पूरी तरह पागल और क्रेजी हूं. हैप्पी एनिवर्सरी लव.”
रितेश देशमुख ने जेनेलिया डिसूज़ा के साथ ये क्यूट फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की
जेनेलिया डिसूज़ा की तरह ही रितेश देशमुख ने भी अपनी 9वीं एनिवर्सरी पर बीवी जेनेलिया के साथ ये क्यूट फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की और साथ ही ये प्यारा सा मैसेज भी लिखा. रितेश देशमुख ने इंस्टाग्राम पर ये फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “यह मेरे आराम करने की जगह है हमेशा के लिए, मैं यहां रहूंगा, इस घर की मैं हमेशा ख़्वाहिश करता हूं. हैप्पी एनिवर्सरी बायको.” बता दें कि मराठी में पत्नी को बायको कहते हैं. रितेश देशमुख महाराष्ट्रीयन हैं इसलिए उन्होंने अपनी बीवी को बायको कहा है.
बॉलीवुड के क्यूट कपल रितेश देशमुख और जेनिलिया डिसूज़ा देशमुख न सिर्फ बॉलीवुड, बल्कि सभी कपल्स के लिए आदर्श उदहारण हैं. लगभग 10 सालों तक एक-दूसरे के बेस्ट फ्रेंड रहने के बाद 2012 में दोनों ने शादी कर ली थी. इनके दो बेटे हैं- रियान और राहिल, जिनकी दोनों मिलकर बेहतरीन परवरिश कर रहे हैं. इस क्यूट कपल को हमारी तरफ से हैप्पी एनिवर्सरी!
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…