Categories: TVEntertainment

रुबीना दिलैक की ‘प्राकृतिक लिपस्टिक’ का जानिए राज़,मज़ेदार वीडियो ने जीता लोगों का दिल (Rubina Dilaik Shares The Most Natural Way of Putting Lipstik)

टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक कोरोना से तेजी से रिकवरी कर रही हैं जिसकी जानकारी वे समय-समय पर अपने सोशल अकॉउंट पर शेयर करती रहती हैं. लेकिन फ़िलहाल जो वीडियो रुबीना ने शेयर किया है इससे शायद रुबीना अपने फैंस को ये सन्देश देना चाहती हैं कि उनकी तबियत अब ठीक हो रही है, क्यूंकि खाने में स्वाद का मज़ा लेती दिख रही हैं रुबीना दिलैक।

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

रुबीना इस वीडियो में जामुन को बड़े ही लजीज़ अंदाज़ में खाती दिख रही हैं। जामुन को खाने के बाद रुबीना ने उसे अपने होंठों पर लगा लिया और उनके लिप्स का रंग बदल गया.दरअसल कोरोना में खाने के स्वाद की पहचान नहीं रह पाती इसलिए रुबीना ने जामुन कहते हुए अपनी वीडियो शेयर की है जिसमे वे अपने फैंस को बता सकें कि उनकी स्वाद पहचानने की ताकत वापस आ चुकी है इसका मतलब है की रुबीना दिलैक अब पूरी तरह से ठीक हैं.

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

हालाँकि रुबीना ने अभी तक अपने कोरोना रिपोर्ट के बारे में कोई बात नहीं की है लेकिन उनके फैंस इस वीडियो को देखकर अंदाज़ा लगा रहे हैं कि रुबीना की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव ही आएगी क्यूंकि वे अब ठीक हैं. उनके फैंस उनके इस वीडियो को देखकर काफी खुश हो गए हैं.

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

दरअसल बिग बॉस 14 की ट्रॉफी जीतने के बाद से रुबीना दिलैक की पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गयी है.सोशल मीडिया पर उनकी बड़ी फैन फॉलोविंग है.रुबीना दिलैक ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की खबर भी बड़े ही निराले अंदाज़ में दी थी और अब अपने तबियत में सुधार की जानकारी देने का उनका ये तरीका भी वाकई लाजवाब है.लोग उनकी इसी अदा के दीवाने हैं.

Neetu Singh

Recent Posts

कहानी- कंकाल (Short Story- Kankal)

सुषमा मुनीन्द्र कई कुरूप हुए हैं, जिन्होंने अपने क्षेत्र में नाम कमाया. इतना नाम कमाया…

February 8, 2025

Jewel Chief

Mix contemporary style with chic, desi looks and you’ll soon have heads turning in awe!…

February 8, 2025
© Merisaheli