Categories: TVEntertainment

सेक्सी रेड बिकिनी में दिखा ‘किन्नर बहू’ का सिज़लिंग अवतार, समंदर किनारे मस्ती करते हुए नज़र आई रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik Sizzling Photos In Red Bikini Maldives Vacation)

टीवी के मोस्ट पॉप्युलर कपल रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला इन दिनों मालदीव ट्रिप पर हैं. मालदीव्स में एक साथ क्वालिटी और फन टाइम स्पेंड करते हुए रुबीना अपनी ग्लैमरस और सिज़लिंग तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. कभी येलो बिकिनी में तो कभी पिंक बिकिनी में. अब हाल ही में रुबीना ने रेड कलर की सेक्सी बिकिनी में खूबसूरत तस्वीरें शेयर  कर एक बार फिर सनसनी मचा दी है.

बिग बॉस-14 की विनर और किन्नर बहू के नाम से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली रुबीना दिलैक इन दिनों मालदीव्स में पति अभिनव शुक्ला संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही है. क्वालिटी टाइम बिताते हुए रुबीना दिलैक अपनी हॉट, सिज़लिंग और फन करती हुई तस्वीरें और वीडियोज़ मालदीव्स से शेयर कर रही हैं. रुबीना अपनी इन बिकिनी तस्वीरों के जरिए फैंस को बीच फैशन गोल दे रही हैं.

मालदीव्स से बीच  लाइफ की कुछ झलकियां दिखाते हुए रुबीना ने एक बार फिर लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वे रेड बिकिनी पहने हुए दिखाई दे रही हैं. रेड बिकिनी में रुबीना दिलैक की हॉटनेस ओवरलोडेड हो रही है.

रेड बिकिनी पहने हुए रुबीना की ये सिज़लिंग और सोलो फोटोज इंटरनेट का पारा बढ़ा रही हैं.  इन हॉट फोटोज़ में रुबीना अलग-अलग पोज़ देते हुए दिखाई दे रही हैं. 

साथ ही नज़र आ रहा है मालदीव्स के सैंडी बीच, ब्लू वॉटर, साफ़ आसमान, जहां पर रुबीना मस्ती करती हुई दिख रही है. इन सभी तस्वीरों में रुबीना बेहद स्टनिंग लग रही है

इन तस्वीरों में रुबीना दिलैक रेड बिकिनी, सनग्लासेज, स्कार्फ से बंधे हुए बाल, स्टेटमेंट चोकर नेकपीस पहने नजर आ रही हैं. रुबीना का नो मेकअप लुक में इन तस्वीरों में फैंस को आकर्षित कर रहा है.

मालदीव्स से इन तस्वीरों को शेयर करते हुए रुबीना ने कैप्शन लिखा, ‘एक लंच डेट जो पहले कभी नहीं हुई.. जानलेवा नजारा और आईलैंड पर बस हम दोनों!’

रुबीना की ये स्टनिंग तस्वीरें उनके चाहने वालों को क्रेज़ी बना रही हैं.

एक्ट्रेस की इन हॉटनेस वाली तस्वीरों पर फैंस हार्ट और फायर इमोजी बनाकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. रुबीना की बेस्ट फ्रेंड सृष्टि रोड़े ने भी एक्ट्रेस की इन तस्वीरों पर फायर वाला इमोजी बनाया है.

देखें मालदीव्स से रुबीना दिलैक की और भी खूबसूरत तस्वीरें-

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

और भी पढ़ें:जबर्दस्त बॉडी ट्रांफॉर्मशन के बाद अर्जुन कपूर ने फ्लॉन्ट किए अपने किलर एब्स, फैंस हुए प्रभावित, बोले- ‘बिस्किट आ गए वापस…’ (Arjun Kapoor Flaunts His Killer Abs After Body Transformation, Impresses Fans Says, ‘Biscuit Aa Gaye Vapas’)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

लेक आणि जावयाच्या पहिल्या लग्नाच्या वाढदिवसा निमित्ताने परिणीताची आई रीना चोप्रा यांनी भेट केलं स्वतः रेखाटलेलं सुंदर चित्र (Parineeti Chopra And Raghav Get Special Anniversary Gift From Her Mom Reena, And It’s ‘Hand-Painted’)

अभिनेत्री परिणीती चोप्राचं गेल्यावर्षी २४ सप्टेंबरला आम आदमी पक्षाचे खासदार राघव चड्ढा यांच्याबरोबर लग्न झालं.…

November 19, 2024

असित मोदीसोबतच्या भांडणांच्या चर्चांवर जेठालालने सोडलं मौन(Jethalal Dilip Joshi Holds Producer Asit Modi’s Collar In Massive Fight, Threatened Producer To Leave The Show, Now Jethalal Reveals The Truth)

टेलिव्हिजनचा सर्वात लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' हा बऱ्याच काळापासून सर्वांचा आवडता शो…

November 19, 2024

जागतिक टेलिव्हिजन डेच्या निम्मिताने, मेघा धाडेने पत्रातून मानले टीव्हीचे आभार (Megha Dhade Write Letter for World Televsion Day)

जागतिक टेलिव्हिजन डेच्या निम्मिताने 'सावळ्याची जणू सावली' मालिकेत भैरवीची भूमिका गाजवत असेलेली अभिनेत्री मेघा धाडेने…

November 19, 2024

संसार वेल कशी बहरेल? (Sansar Vel Kashi Baharel)

वैवाहिक जीवनात मनं जुळली पाहिजेत, तसेच शरीरांचं मीलनदेखील झालं पाहिजे. एकमेकांच्या स्पर्शाने शरीर पुलकित झाली,…

November 19, 2024
© Merisaheli