Categories: TVEntertainment

श्वेता तिवारी के एक्स हस्बैंड अभिनव कोहली को बड़ी राहत, कोर्ट ने दी बेटे रेयांश से मिलने की इजाज़त! (Shweta Tiwari’s Estranged Husband Abhinav Kohli Gets Court’s Permission To Meet His Son Reyaansh)

श्वेता तिवारी और उनके पूर्व पति अभिनव कोहली का विवाद किसी से छिपा नहीं. श्वेता जब ख़तरों के खिलाड़ी की शूटिंग के लिए साउथ अफ़्रीका गई थीं उसके बाद अभिनव ने उन पर ये आरोप लगाया था कि उनके चार साल के बेटे की जान खतरे में है, क्योंकि श्वेता अपने बीमार बच्चे को कहीं अकेला छोड़कर निकल गई हैं. काफ़ी हंगामे के बाद श्वेता का बयान आया कि बेटा अपनी बहन पलक और नानी के साथ सुरक्षित है.

तभी से अभिनव बेटे की कस्टडी और उससे मिलने की इजाज़त के लिए क़ानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं. अभिनव का कहना है कि एक पिता होने के नाते उन्हें हक़ है बेटे से मिलने का, वहीं श्वेता का कहना है कि अभिनव पिता की कोई ज़िम्मेदारी नहीं निभाते.

दोनों के बीच बेटे की कस्टडी को लेकर क़ानूनी लड़ाई चल रही है, लेकिन इस बीच बॉम्बे हाई कोर्ट ने अभिनव कोहली को बेटे से मिलने की इजाज़त दे दी है, जिससे वो काफ़ी खुश हैं.

अभिनव वीडियो कॉन्फ्रेंस के ज़रिए बेटे से वीक डेज़ में आधे घंटे बात कर सकते हैं और वीकेंड यानी सप्ताहांत में वो दो घंटे के लिए रेयांश से मिल सकते हैं.

इसके अलावा कोर्ट ने कहा कि दोनों बेटे की कस्टडी के लिए फैमिली कोर्ट में लड़ सकते हैं. कोर्ट ने ये भी कहा कि हमारा विश्वास है कि कपल बेटे के लिए सही फर्ज निभाएगा. अभिनव ने भी इसके लिए हामी भरी है.

अभिनव इस फ़ैसले से खुश हैं, उन्होंने कोर्ट का आभार व्यक्त किया है. उनका कहना है कि वो पिछले 11 महीनों से अपने बेटे से नहीं मिले हैं, लेकिन उनका ये भी कहना है कि कस्टडी की लड़ाई अभी चल रही है लेकिन मीडिया ये भ्रम फैला रहा है कि श्वेता को कस्टडी मिल गई है!

श्वेता और अभिनव की शादी 13 जुलाई 2013 को हुई थी, शादी के तीन साल बाद 2016 में बेटे रेयांश का जन्‍म हुआ, लेकिन उसके बाद से दोनों के रिश्ते ठीक नहीं हैं. श्वेता के ये दूसरी शादी थी, इससे पहले राजा चौधरी से श्वेता ने तलाक़ लिया था, राजा पर घरेलू हिंसा का आरोप भी लगा था.

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने कश्मीरा शाह को बताया था बुरी बहू, तो अब कश्मीरा ने सुनीता को कह डाला ‘क्रूर सास’ (Kashmera Shah Hits Back Govinda’s Wife Sunita Ahuja, Calls Her Cruel Mother-In-Law)

Geeta Sharma

Recent Posts

India’s Got Latent विवाद के बाद विराट कोहली ने किया अनफॉलो, रणवीर इलाहाबादिया को एक और झटका (Virat Kohli Unfollows Ranveer Allahbadia Amid ‘India’s Got Latent’ Controversy, Another Major Setback for the YouTuber)

यूट्यूबर (YouTuber) रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia)जिनका पॉडकास्ट बीयर बाइसेप्स (BeerBiceps) की मुश्किलें खत्म होने का…

February 13, 2025

किन राशियों के लिए कैसा होगा वैलेंटाइन डे? (How Will Valentine’s Day Be For Which Zodiac Signs?)

अगर इस बार वैलेंटाइन डे पर आप अपने प्रेमी या पार्टनर के साथ रिश्ते में…

February 13, 2025

न्याय मिळवला (Short Story: Nyay Milavla 1)

एक दिवस प्रणदचे नशीब उघडले आणि खरोखरच त्याची परदेशी जाणार्‍या संघात निवड झाली. तो फारच…

February 13, 2025

अर्जुन कपूर- ऐसा कौन है, जिसने कभी अपने एक्स को मैसेज नहीं किया… (Arjun Kapoor- Aisa Kaun Hai, Jisne Kabhi Apne Ex Ko Message Nahi Kiya…)

लोगों का प्यार पाने के लिए मैंने लंबे वक़्त तक इंतज़ार किया. मुझे ख़ुशी है…

February 13, 2025
© Merisaheli