Categories: FILMEntertainment

रूमर्ड एक्स बॉयफ्रेंड कार्तिक आर्यन के साथ स्पॉट हुई सारा अली खान, प्रोपोज़ डे पर एक साथ नज़र आया लवबर्ड, वायरल हुई तस्वीरें (Rumoured Exes Kartik Aaryan-Sara Ali Khan Spotted Together In THIS Viral Pic)

सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की लेटेस्ट फोटो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है.  इस लेटेस्ट फोटो में सारा और कार्तिक…

सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की लेटेस्ट फोटो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है.  इस लेटेस्ट फोटो में सारा और कार्तिक एक दूसरे से बातें करते हुए दिखाई दे रहे हैं  सारा और कार्तिक की इन फोटोज़ को देखकर फैंस ये अनुमान लगा रहे हैं लगता है दोनों जल्द ही किसी फिल्म में साथ नज़र आएंगे.

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली सारा अली खान का नाम एक बार से शहज़ादा फेम कार्तिक आर्यन के साथ जुड़  गया है. हाल ही में सारा और कार्तिक को उदयपुर में एकसाथ स्पॉट किया गया. बता दें कि इस पहले सारा और कार्तिक का नाम उस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जब सारा और कार्तिक अपनी रोमांटिक फिल्म लव आजकल 2 की शूटिंग के दौरान डेटिंग कर रहे थे. लेकिन कपल का ये रिश्ता  ज्यादा समय तक नहीं चल पाया. जबकि फैंस सारा और कार्तिक को एक साथ स्क्रीन पर देखने के बेताब हैं.

हाल ही में सारा और कार्तिक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. ये तस्वीरें उदयपुर की हैं. और इन तस्वीरों में कार्तिक और सारा को  एक दूसरे के साथ बातचीत करते हुए दिख रहे हैं. वायरल हुई इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस इन पर कमेंट कर रहे हैं. किसी ने लिखा- ये सार्तिक का जादू है. अगर ये दोनों एक साथ आते हैं, तो कोई उन्हें क्रेज को मैच नहीं कर पाएगा. जबकि एक और ने लिखा है कि यदि दोनों के बीच सच्चा प्यार है तो निश्चित रूप से एक-दूसरे को वापस पाएंगे और उन्होंने इसे साबित कर दिया है.

वायरल हुई तस्वीरों में सारा सफेद क्रॉप-टॉप और ब्लैक पैंट में सारा बेहद सिंपल लुक में दिख रही हैं. वहीँ दूसरी तरफ़ कार्तिक चेकर्ड शर्ट और अपने सिग्नेचर गॉगल्स में हमेशा की तरह हैंडसम लग रहे हैं. लेकिन इन फोटो में एक बात ने यूजर्स का ध्यान अपनी और खींचा है वो है सारा अपने रूमर्ड एक्स कार्तिक को निहार रही हैं, उसे देख कर सोशल मीडिया यूजर्स सारा और कार्तिक के रिश्ते में होने का अनुमान लगा रहे हैं.

मीडिया से मिली ख़बरों के अनुसार कार्तिक और सारा एक बार फिर से साथ नज़र आने हैं. सारा अपने रूमर्ड एक्स बॉयफ्रेंड के साथ ‘आशिकी 3’ में दिखाई देंगी. फैंस दोनों को फिर से बड़े पर्दे पर साथ देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

भोजन में शामिल करें लो-कार्ब फूड और कैलोरी को कहें बाय-बाय (Try These Food Items For Low Carb Diet)

यदि आप अपना वजन कम करना चाहते हैं, तो अपनी डायट में शामिल करें लो-कार्ब…

कहानी- सिर्फ़ तीन दिन (Short Story- Sirf Teen Din)

सोती हुई काव्या को देख उसे तरस आया. बेचारी कैसे माहौल में आ गई है.…

अब्दु रोजिक के बाद बिग बॉस-16 के शिव ठाकरे ने खोला अपना नया रेस्टोरेंट (After Abdu Rozik, Bigg Boss 16’s Shiv Thakare Opens His New Restaurant)

बिग बॉस 16 का हिस्सा बनने के बाद शिव ठाकरे अपनी लाइफ में दिनोंदिन आगे…

© Merisaheli