Entertainment

अलविदा चांदनी, दुल्हन की तरह सजकर पंचतत्व में विलीन हुईं श्रीदेवी ! (last journey of legendary actress sridevi)

बॉलीवुड की चांदनी आखिरकार पंचतत्व में विलीन हो गईं और अपने पीछे छोड़ गई हैं ऐसी सुनहरी यादें, जिनके सहारे वो हमेशा अपने चाहनेवालों के दिलों में ज़िंदा रहेंगी. दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार से पहले लोखंडवाला के सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में रखा गया. उनके अंतिम दर्शन के लिए सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक का समय तय किया गया था, फिर दोपहर 2 बजे स्पोर्ट्स क्लब से उनकी शवयात्रा निकली और उसे विलेपार्ले के सेवा समाज शवदाह गृह और हिंदू सेमेट्री तक पहुंचने में 1 घंटे 40 मिनट का समय लगा.

विलेपार्ले के सेवा समाज शवदाह गृह और हिंदू सेमेट्री पहुंचने के बाद बोनी कपूर ने अंतिम क्रिया संपन्न करते हुए श्रीदेवी को मुखाग्नि दी और उनका अंतिम संस्कार किया. बता दें कि पूरे राजकीय सम्मान के साथ श्रीदेवी का अंतिम संस्कार किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया.

श्रीदेवी के अंतिम संस्कार को संपन्न करवाने के लिए तमिलनाडु से पंडित को बुलाया गया. बॉलीवुड के किंग खान और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन  भी श्रीदेवी के अंतिम संस्कार के लिए श्मशान भूमि पहुंचे. इसके अलावा विद्या बालन, सोनम कपूर, सिद्धार्थ रॉय कपूर, रोहित शेट्टी, फरहान अख्तर अनुपम खेर और अनिल अंबानी भी उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए, हालांकि भारी भीड़ के चलते कई सितारे श्मशान भूमि नहीं पहुंच सके. उधर श्मशान भूमि के बाहर बेकाबू होती भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा.

अंतिम यात्रा पर निकलने से पहले रुप की रानी श्रीदेवी को लाल रंग की साड़ी पहनाकर उनका साज-श्रृंगार किया गया और उन्हें दुल्हन की तरह सजाया गया. उनके पार्थिव शरीर को सफेद फूलों से सजे ट्रक में रखा गया. उनके पार्थिव शरीर के साथ ट्रक पर बोनी कपूर, अर्जुन कपूर और बेटी जाह्नवी कपूर भी मौजूद रहे. मुंबई पुलिस के बैंड और हज़ारों फैन्स की मौजूदगी में राजकीय सम्मान के साथ चांदनी अपने आखिरी सफर पर निकलीं.

बता दें कि 24 फरवरी की रात श्रीदेवी की मौत हो गई थी जिसके बाद दुबई में लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद करीब 72 घंटों बाद मंगलवार की रात 9.30 बजे श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को मुंबई लाया गया. इस दुख की घड़ी में पूरे परिवार को सांत्वना देने के लिए उनके घर पर रात से ही बॉलीवुड सितारों के आने का सिलसिला जारी था.

पंचतत्व में विलीन होने से पहले श्रीदेवी की आखिरी झलक पाने के लिए हर कोई बेकरार था. हर किसी को उनकी आखिरी झलक मिल सके, इसलिए सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया. जहां बॉलीवुड और साउथ के दिग्गज सेलिब्रिटीज के साथ प्रशंसकों का सैलाब उमड़ पड़ा. श्रीदेवी के पार्थिव शरीर का दीदार करते ही कई सेलिब्रिटीज की आंखों से आंसू छलक पड़े.

 श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब पहुंचे सितारे- 

सोनम कपूर और अर्जुन कपूर श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए सेलिब्रेशन स्पार्ट्स क्लब पहुंचे.

ऐश्वर्या राय बच्चन और अरबाज़ खान आखिरी बार श्रीदेवी का दीदार करने पहुंचे.

धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित अपने पति के साथ पहुंची तो वहीं दीपिका भी श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए पहुंची.

अभिनेता सिद्धार्थ रॉय कपूर और अपने पति के साथ अभिनेत्री विद्या बालन भी अंतिम दर्शन के लिए पहुंची.

सोहा अली खान, नेहा धुपिया और हेमा मालिनी अपनी बेटी ईशा देओल के साथ श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचीं.

सदाबहार अभिनेत्री रेखा, जावेद अख्तर और शबाना आज़मी भी सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब पहुंचे.

काजोल अपने पति अजय देवगन के साथ पहुंचीं, तो वहीं अमृता सिंह अपनी बेटी सारा अली खान के साथ पहुंचीं.

यकीनन बॉलीवुड इंडस्ट्री को 54 साल की श्रीदेवी के यूं अचानक चले जाने से बहुत बड़ी क्षति हुई है, लेकिन यही कुदरत का नियम है जो इस जहां में आया है उसे एक न एक दिन जाना ही है लेकिन श्रीदेवी इतनी जल्दी हम सभी को छोड़कर चली जाएंगी, इसका अंदाज़ा किसी को भी नहीं था.

मेरी सहेली की पूरी टीम की ओर से बॉलीवुड की इस दिग्गज अदाकारा को श्रद्धांजलि. 

यह भी पढ़ें: अपनी बेटियों की बेस्ट फ्रेंड थीं श्रीदेवी, नहीं देख पाईं जाह्नवी की पहली फिल्म !

[amazon_link asins=’B0744D3FRW,B078P5QNHG,B074VG7VGC,B06XFZ81XP’ template=’ProductCarousel’ store=’pbc02-21′ marketplace=’IN’ link_id=’e1222fa5-1aef-11e8-9565-ffee7e122781′]

 

Geeta Sharma

Recent Posts

रवीना टंडनने इतरांप्रमाणे राजकारणाची वाट का धरली नाही? अभिनेत्रीने सांगितले खरे कारण (‘Someone Would Have Shot Me…’ Raveena Tandon Gave Reason for Not Entering Politics)

गोर्जियस गर्ल रवीना टंडन ही ९० च्या दशकातील लोकप्रिय अभिनेत्रींपैकी एक आहे, जिने आपल्या फिल्मी…

November 21, 2024

जेव्हा सुष्मिता सेनने दिलेली विक्रम भट्ट यांच्यासोबतच्या नात्याची कबुली (When Sushmita Sen Said About Her Relationship With Married Vikram Bhatt)

बॉलिवूडची सुंदर अभिनेत्री आणि माजी मिस युनिव्हर्स सुष्मिता सेन जवळपास 10 वेळा प्रेमात पडली होती,…

November 21, 2024

दिवंगत आई्च्या स्मर्णार्थ अर्जुन कपूरने पाठीवर कोरला टॅटू, त्यावर लिहिले रब रखा…. (Rab Rakha… Arjun Kapoor pays tribute to late mother with new tattoo, Writes emotional post)

अभिनेता अर्जुन कपूर गेल्या काही काळापासून मलायका अरोरासोबतच्या ब्रेकअपमुळे चर्चेत आहे. याशिवाय, सध्या तो रोहित…

November 21, 2024
© Merisaheli