Entertainment

पुलवामा हमले से बॉलीवुड सितारे आक्रोश में, व्यक्त की जवानों के परिवारवालों से संवेदना (Salman Khan, Akshay Kumar, Priyanka Chopra Express Anger Over The Pulwama Terror Attack)

कल जम्मू-कश्मीर (Jammu – Kashmir) के पुलवामा क्षेत्र (Pulwama Area) में सीआरपीएफ (CRPF) के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले (Suicide Attack) से पूरा देश सदमे में है. आंतकियों (Terrorist) के इस नापाक हरकत से पूरा देश आक्रोशित है. इस घटना पर बॉलीवुड (Bollywood) ने भी दुख व्यक्त किया है. सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए आंतकियों ने कायरतापूर्ण हमले की निंदा की और जवानों के परिवारवालों से संवेदना प्रकट किया. जानिए किस सितारे ने क्या कहा….

सलमान खान
सलमान खान ने ट्विटर पर घटना की निंदा करते हुए लिखा कि देश प्रेम के लिए अपनी जान देने वाले सीआरपीएफ के जवानों की शहादत पर मेरा दिल रो रहा है. जिन्होंने हमारे परिवारों की सुरक्षा के लिए अपनी जान का बलिदान दे दिया.

विक्की कौशल


‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के एक्टर विक्की कौशल ने पुलवामा आतंकी हमले पर दुख प्रकट करते हुए लिखा, ‘पुलवामा हमले की खबर सुनकर मैं काफी हैरान और दुखी हूं. शहीद हुए बहादुर जवानों के परिवारवालों के लिए मेरी संवेदनाएं हैं और घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं.’

अक्षय कुमार


हॉलीडे, स्पेशल 26 जैसी फिल्में कर चुके अक्षय कुमार ने इस घटना पर लिखा कि पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर इस नृशंस आतंकी हमले पर विश्वास नहीं हो पा रहा है, हम इसे कभी नहीं भूल सकते. भगवान शहीदों की आत्मा को शांति प्रदान करे और घायलों के जल्दी स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं.

रणवीर सिंह


‘गली ब्वॉय’ एक्टर रणवीर सिंह ने ट्विटर पर दुख प्रकट किया और लिखा, ‘पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुआ आंतकी हमला घृणापूर्ण और कायरता भरा है. हमारे बहादुर जवानों के परिवारवालों के लिए मेरी संवेदनाएं हैं.’

प्रियंका चोपड़ा
वहीं प्रियंका चोपड़ा इस हमले पर सकते में नजर आईं. उन्होंने लिखा,’पुलवामा में हुआ आतंकी हमला हैरान करने वाला,  नफरत का कोई जवाब नहीं होता है. भगवान, हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों और उनके परिवार को मजबूती प्रदान करे.’

ऋषि कपूर
इन दिनों न्यूयॉर्क में अपनी बीमारी का इलाज करवा रहे एक्टर ऋषि कपूर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘यह उनकी कायरता को दर्शता है, इतना खतरनाक क्राइम करने वाले कश्मीर के लोगों के दोस्त नहीं बन सकते. हम बहादुर जवानों के परिवार वालों के साथ खड़े हैं.’

अनुष्का शर्मा
अनुष्का लिखती हैं, ‘पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर आत्मघाती हमले की खबर जानकर बहुत ज्यादा दुख हुआ. मेरी संवेदना और प्यार शहीद परिवार के लिए.’

अभिषेक बच्चन


अभिषेक बच्चन ने दुख प्रकट किया और लिखा,’पुलवामा से परेशान करने वाली खबर आ रही हैं, जब प्यार को सेलिब्रेट करनेवाले दिन नफ़रत ने अपना बदसूरत रूप दिखा दिया. मेरी प्रार्थना शहीद परिवार वालों के साथ हैं.’

जावेद अख्तर
मशहूर कवि और गीतकार जावेद अख्तर ट्विटर पर लिखते हैं,’सीआरपीएफ से मेरा बेहद खास रिश्ता रहा है, मैंने लिखना शुरू करने से पहले इनके लिए एंथम लिखा था. मैं कई सीआरपीएफ के अधिकारियों से भी मिल चुका हूं और मैंने उनसे हमेशा सम्मान और प्यार सिखा है. मैं शहीदों के लिए दुख प्रकट करता हूं.’

ये भी पढ़ेंः मूवी रिव्यूः गली बॉय, संघर्ष और जुनून की प्रेरणास्पद कहानी (Movie Review Of Gully Boy)

 

Shilpi Sharma

Recent Posts

कविता- पंख… (Poem- Pankh…)

एक छवि बसी हुई हैअब तक आंखों मेंबड़े जतन सेमेरा कुरता प्रेस करते हुए.. एक…

March 18, 2024

सोनाली कुलकर्णी यांच्याकडून त्यांच्या नव्या पुस्तकाची घोषणा (Actress Sonali Kulkarni Facebook Live About Her New Book)

अभिनेत्री सोनाली कुलकर्णी यांनी नुकतेच फेसबुल लाईव्हच्या माध्यमातून मोठी घोषणा केली आहे. ही घोषणा करत…

March 18, 2024
© Merisaheli