Categories: FILMTVEntertainment

सलमान खान और रणबीर कपूर ने कैटरीना कैफ को दिया सबसे महंगा गिफ्ट, यूजर ने कहा – इतने में तो 50 शादी हो जाएगी (Salman Khan And Ranbir Kapoor Gave Katrina Kaif The Most Expensive Gift, The User Said – 50 Marriage Will Happen In This)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kausal) ने 9 दिसंबर 2021 को सात फेरे लिए. इन्होंने पहले से ही अपनी शादी को सीक्रेट रखा था. हालांकि लाख कोशिशों के बावजूद मीडिया को उनकी शादी से जुड़ी हर खबर मिलती रही और टॉक ऑफ द टाउन बनी रही. हर कोई कैट की शादी से जुड़ी खबरों को जानने की चाहत में थे. लोग ये भी जानना चाहते थे कि कैटरीना के काफी स्पेशल दोस्त रहे सलमान खान और रणबीर कपूर को एक्ट्रेस ने इनविटेशन दिया है या नहीं. वो दोनों अपनी इस दोस्त की शादी में मेहमान बनकर जाएंगे या नहीं? अब खबर आ रही है कि रणबीर और सलमान कैटरीना की शादी में तो नहीं पहुंच पाए, लेकिन उन दोनों ने कैट को काफी स्पेशल गिफ्ट जरूर दिया है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों की मानें तो कैटरीना कैफ की शादी पर उनके खास दोस्त सलमान खान ने पूरे 3 करोड़ रुपये की रेंज रोवर कार तोहफे में दी है. वैसे तो हर कोई भाईजान की दरियादिली से वाकिफ है और उनके इस दरियादिली के कायल भी. सलमान आए दिन किसी न किसी को गिफ्ट देते रहते हैं. लेकिन कैटरीना को जो गिफ्ट उन्होंने दिया है, वो अब तक का उनका सबसे महंगा गिफ्ट बन गया है. वैसे हो भी क्यों न, दोस्त के तौर पर कैटकीना हैं भी तो सलमान की काफी खास. बॉलीवुड में दोनों की दोस्ती चर्चा का विषय रही है.

ये भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर रोमांटिक हुए रणवीर सिंह, सबके सामने दीपिका को किया किस (Ranveer Singh Got Romantic At The Airport, Kissed Deepika In Front Of Everyone)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

वहीं सलमान खान के बाद कैटरीना को जो सबसे महंगा गिफ्ट मिला है, वो उनके एक्स ब्यॉयफ्रेंड और दोस्त रणबीर कपूर ने दिया है. खबरों की मानें तो रणबीर ने कैट को शादी के तोहफे के तौर पर 2.7 करोड़ रुपये का नेकलेस गिफ्ट किया है. आज भले ही रणबीर कपूर आलिया भट्ट के साथ रिलेशनशिप में हैं, लेकिन एक दोस्त के रूप में वो अब भी कौटरीना को भूल नहीं पाए हैं. भई ये तो कह ही सकते हैं कि, दोस्त हो तो ऐसा.

ये भी पढ़ें: फाइनल राउंड में पूछे गए इस सवाल पर हरनाज संधू के जवाब ने जीत लिया था हर किसी का दिल, जानें सुष्मिता सेन और लारा दत्ता से पूछे गए थे कौन से सवाल (Harnaaz Sandhu’s Answer To This Question Asked In The Final Round Won Everyone’s Heart, Know Which Questions Were Asked To Sushmita Sen And Lara Dutta)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

ऐसे में सोशल मीडिया यूजर के भर-भर के कमेंट आ रहे हैं. जहां किसी ने कमेंट करते हुए लिखा है, “एक्स हो तो ऐसा.” एक यूजर ने लिखा है, “मुझे भी दे देते मेरी भी अभी-अभी शादी हुई है.”तो वहीं एक दूसरे यूज़र ने लिखा है, “इतने में तो कितनी सारी बच्ची की शादी हो जाती, अमीर को देकर क्या होगा वो तो खुद ले लेंगे.” तो वहीं एक यूज़र ने लिखा है, “हमारे यहां इतने पैसों में तो 50 शादी और हो जाए.”

ये भी पढ़ें: निक जोनस ने प्रियंका चोपड़ा के लिए कही दिल छू लेने वाली बात, यूजर ने कहा- प्रियंका खुशकिस्मत हैं (Nick Jonas Said Heart Touching Thing For Priyanka Chopra, User Said- Priyanka Is Lucky)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

अब कैटरीना कैफ और विक्की कौशल जल्द ही अपने दोस्तों और करीबियों के लिए रिसेप्शन पार्टी देने वाले हैं. शादी में कई पाबंदियों की वजह से कम लोगों को ही इनवाइट किया गया था. लेकिन अब रिसेप्शन में वो अपने हर रिश्तेदार और दोस्तों को इनवाइट करने की प्लानिंग में हैं. वैसे बताया जा रहा है कि कोरोना की वजह से इस कपल ने ये डिसाइड किया है कि रिसेप्शन पार्टी में खास तौर पर इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि किसी भी हाल में कोविड नियमों का उल्लंघन न हो.

Khushbu Singh

Recent Posts

महालक्ष्मी देवीच्या साक्षीने पार पडले ‘बाईपण भारी देवा’ चित्रपटाच्या शीर्षक गीताचे अनावरण (Title Song Of Marathi Movie “Baeepan Bhari Deva” Launched In Mumbai’s Mahalaxmi Temple)

महाराष्ट्र शाहीर साबळे यांच्या जीवनावरील चित्रपट प्रदर्शित केल्यावर दिग्दर्शक केदार शिंदे, त्यांच्या बाईपण भारी देवा…

June 7, 2023

शाहिद कपूर को मीरा राजपूत की इस आदत से होती है चिढ़, एक्टर ने खोली पत्नी की पोल (Shahid Kapoor Gets Irritated by This Habit of Mira Rajput, Actor Revealed His Wife’s Secret)

बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर शाहिद कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'ब्लडी डैडी' को लेकर लगातार…

June 7, 2023
© Merisaheli