बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kausal) ने 9 दिसंबर 2021 को सात फेरे लिए. इन्होंने पहले से ही अपनी शादी को सीक्रेट रखा था. हालांकि लाख कोशिशों के बावजूद मीडिया को उनकी शादी से जुड़ी हर खबर मिलती रही और टॉक ऑफ द टाउन बनी रही. हर कोई कैट की शादी से जुड़ी खबरों को जानने की चाहत में थे. लोग ये भी जानना चाहते थे कि कैटरीना के काफी स्पेशल दोस्त रहे सलमान खान और रणबीर कपूर को एक्ट्रेस ने इनविटेशन दिया है या नहीं. वो दोनों अपनी इस दोस्त की शादी में मेहमान बनकर जाएंगे या नहीं? अब खबर आ रही है कि रणबीर और सलमान कैटरीना की शादी में तो नहीं पहुंच पाए, लेकिन उन दोनों ने कैट को काफी स्पेशल गिफ्ट जरूर दिया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों की मानें तो कैटरीना कैफ की शादी पर उनके खास दोस्त सलमान खान ने पूरे 3 करोड़ रुपये की रेंज रोवर कार तोहफे में दी है. वैसे तो हर कोई भाईजान की दरियादिली से वाकिफ है और उनके इस दरियादिली के कायल भी. सलमान आए दिन किसी न किसी को गिफ्ट देते रहते हैं. लेकिन कैटरीना को जो गिफ्ट उन्होंने दिया है, वो अब तक का उनका सबसे महंगा गिफ्ट बन गया है. वैसे हो भी क्यों न, दोस्त के तौर पर कैटकीना हैं भी तो सलमान की काफी खास. बॉलीवुड में दोनों की दोस्ती चर्चा का विषय रही है.
वहीं सलमान खान के बाद कैटरीना को जो सबसे महंगा गिफ्ट मिला है, वो उनके एक्स ब्यॉयफ्रेंड और दोस्त रणबीर कपूर ने दिया है. खबरों की मानें तो रणबीर ने कैट को शादी के तोहफे के तौर पर 2.7 करोड़ रुपये का नेकलेस गिफ्ट किया है. आज भले ही रणबीर कपूर आलिया भट्ट के साथ रिलेशनशिप में हैं, लेकिन एक दोस्त के रूप में वो अब भी कौटरीना को भूल नहीं पाए हैं. भई ये तो कह ही सकते हैं कि, दोस्त हो तो ऐसा.
ऐसे में सोशल मीडिया यूजर के भर-भर के कमेंट आ रहे हैं. जहां किसी ने कमेंट करते हुए लिखा है, “एक्स हो तो ऐसा.” एक यूजर ने लिखा है, “मुझे भी दे देते मेरी भी अभी-अभी शादी हुई है.”तो वहीं एक दूसरे यूज़र ने लिखा है, “इतने में तो कितनी सारी बच्ची की शादी हो जाती, अमीर को देकर क्या होगा वो तो खुद ले लेंगे.” तो वहीं एक यूज़र ने लिखा है, “हमारे यहां इतने पैसों में तो 50 शादी और हो जाए.”
अब कैटरीना कैफ और विक्की कौशल जल्द ही अपने दोस्तों और करीबियों के लिए रिसेप्शन पार्टी देने वाले हैं. शादी में कई पाबंदियों की वजह से कम लोगों को ही इनवाइट किया गया था. लेकिन अब रिसेप्शन में वो अपने हर रिश्तेदार और दोस्तों को इनवाइट करने की प्लानिंग में हैं. वैसे बताया जा रहा है कि कोरोना की वजह से इस कपल ने ये डिसाइड किया है कि रिसेप्शन पार्टी में खास तौर पर इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि किसी भी हाल में कोविड नियमों का उल्लंघन न हो.
ये धड़कनें भी अजीब हैंकभी-कभी बेवजह धड़कती हैंसांस लेने के लिएदिल पूछता हैजब तुम नहीं…
राजेश मां की बातें सुन कर आश्चर्य एवं आक्रोश से कह उठा, "मां, कई वर्षो…
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अपनी फिल्मों को लेकर कम और विवादों को लेकर ज्यादा सुर्खियों…
अभिनेत्री परिणीती चोप्राचं गेल्यावर्षी २४ सप्टेंबरला आम आदमी पक्षाचे खासदार राघव चड्ढा यांच्याबरोबर लग्न झालं.…
टेलिव्हिजनचा सर्वात लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' हा बऱ्याच काळापासून सर्वांचा आवडता शो…
ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर' (Gadar) में सनी देओल (Sunny Deol) द्वारा निभाए गए तारा सिंह (Tara…