Categories: FILMTVEntertainment

सलमान खान और रणबीर कपूर ने कैटरीना कैफ को दिया सबसे महंगा गिफ्ट, यूजर ने कहा – इतने में तो 50 शादी हो जाएगी (Salman Khan And Ranbir Kapoor Gave Katrina Kaif The Most Expensive Gift, The User Said – 50 Marriage Will Happen In This)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kausal) ने 9 दिसंबर 2021 को सात फेरे लिए. इन्होंने पहले से ही अपनी शादी को सीक्रेट रखा था. हालांकि लाख कोशिशों के बावजूद मीडिया को उनकी शादी से जुड़ी हर खबर मिलती रही और टॉक ऑफ द टाउन बनी रही. हर कोई कैट की शादी से जुड़ी खबरों को जानने की चाहत में थे. लोग ये भी जानना चाहते थे कि कैटरीना के काफी स्पेशल दोस्त रहे सलमान खान और रणबीर कपूर को एक्ट्रेस ने इनविटेशन दिया है या नहीं. वो दोनों अपनी इस दोस्त की शादी में मेहमान बनकर जाएंगे या नहीं? अब खबर आ रही है कि रणबीर और सलमान कैटरीना की शादी में तो नहीं पहुंच पाए, लेकिन उन दोनों ने कैट को काफी स्पेशल गिफ्ट जरूर दिया है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों की मानें तो कैटरीना कैफ की शादी पर उनके खास दोस्त सलमान खान ने पूरे 3 करोड़ रुपये की रेंज रोवर कार तोहफे में दी है. वैसे तो हर कोई भाईजान की दरियादिली से वाकिफ है और उनके इस दरियादिली के कायल भी. सलमान आए दिन किसी न किसी को गिफ्ट देते रहते हैं. लेकिन कैटरीना को जो गिफ्ट उन्होंने दिया है, वो अब तक का उनका सबसे महंगा गिफ्ट बन गया है. वैसे हो भी क्यों न, दोस्त के तौर पर कैटकीना हैं भी तो सलमान की काफी खास. बॉलीवुड में दोनों की दोस्ती चर्चा का विषय रही है.

ये भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर रोमांटिक हुए रणवीर सिंह, सबके सामने दीपिका को किया किस (Ranveer Singh Got Romantic At The Airport, Kissed Deepika In Front Of Everyone)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

वहीं सलमान खान के बाद कैटरीना को जो सबसे महंगा गिफ्ट मिला है, वो उनके एक्स ब्यॉयफ्रेंड और दोस्त रणबीर कपूर ने दिया है. खबरों की मानें तो रणबीर ने कैट को शादी के तोहफे के तौर पर 2.7 करोड़ रुपये का नेकलेस गिफ्ट किया है. आज भले ही रणबीर कपूर आलिया भट्ट के साथ रिलेशनशिप में हैं, लेकिन एक दोस्त के रूप में वो अब भी कौटरीना को भूल नहीं पाए हैं. भई ये तो कह ही सकते हैं कि, दोस्त हो तो ऐसा.

ये भी पढ़ें: फाइनल राउंड में पूछे गए इस सवाल पर हरनाज संधू के जवाब ने जीत लिया था हर किसी का दिल, जानें सुष्मिता सेन और लारा दत्ता से पूछे गए थे कौन से सवाल (Harnaaz Sandhu’s Answer To This Question Asked In The Final Round Won Everyone’s Heart, Know Which Questions Were Asked To Sushmita Sen And Lara Dutta)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

ऐसे में सोशल मीडिया यूजर के भर-भर के कमेंट आ रहे हैं. जहां किसी ने कमेंट करते हुए लिखा है, “एक्स हो तो ऐसा.” एक यूजर ने लिखा है, “मुझे भी दे देते मेरी भी अभी-अभी शादी हुई है.”तो वहीं एक दूसरे यूज़र ने लिखा है, “इतने में तो कितनी सारी बच्ची की शादी हो जाती, अमीर को देकर क्या होगा वो तो खुद ले लेंगे.” तो वहीं एक यूज़र ने लिखा है, “हमारे यहां इतने पैसों में तो 50 शादी और हो जाए.”

ये भी पढ़ें: निक जोनस ने प्रियंका चोपड़ा के लिए कही दिल छू लेने वाली बात, यूजर ने कहा- प्रियंका खुशकिस्मत हैं (Nick Jonas Said Heart Touching Thing For Priyanka Chopra, User Said- Priyanka Is Lucky)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

अब कैटरीना कैफ और विक्की कौशल जल्द ही अपने दोस्तों और करीबियों के लिए रिसेप्शन पार्टी देने वाले हैं. शादी में कई पाबंदियों की वजह से कम लोगों को ही इनवाइट किया गया था. लेकिन अब रिसेप्शन में वो अपने हर रिश्तेदार और दोस्तों को इनवाइट करने की प्लानिंग में हैं. वैसे बताया जा रहा है कि कोरोना की वजह से इस कपल ने ये डिसाइड किया है कि रिसेप्शन पार्टी में खास तौर पर इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि किसी भी हाल में कोविड नियमों का उल्लंघन न हो.

Khushbu Singh

Recent Posts

ग़ज़ल- तुम्हारे प्यार के होने की कहानी… (Poem- Tumhare Pyar Ke Hone Ki Kahani…)

ये धड़कनें भी अजीब हैंकभी-कभी बेवजह धड़कती हैंसांस लेने के लिएदिल पूछता हैजब तुम नहीं…

November 19, 2024

कहानी- मां की सीख (Short Story- Maa Ki Seekh)

राजेश मां की बातें सुन कर आश्चर्य एवं आक्रोश से कह उठा, "मां, कई वर्षो…

November 19, 2024

लेक आणि जावयाच्या पहिल्या लग्नाच्या वाढदिवसा निमित्ताने परिणीताची आई रीना चोप्रा यांनी भेट केलं स्वतः रेखाटलेलं सुंदर चित्र (Parineeti Chopra And Raghav Get Special Anniversary Gift From Her Mom Reena, And It’s ‘Hand-Painted’)

अभिनेत्री परिणीती चोप्राचं गेल्यावर्षी २४ सप्टेंबरला आम आदमी पक्षाचे खासदार राघव चड्ढा यांच्याबरोबर लग्न झालं.…

November 19, 2024

असित मोदीसोबतच्या भांडणांच्या चर्चांवर जेठालालने सोडलं मौन(Jethalal Dilip Joshi Holds Producer Asit Modi’s Collar In Massive Fight, Threatened Producer To Leave The Show, Now Jethalal Reveals The Truth)

टेलिव्हिजनचा सर्वात लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' हा बऱ्याच काळापासून सर्वांचा आवडता शो…

November 19, 2024
© Merisaheli