बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने सोशल मीडिया पर अपनी भांजी अलिजेह अग्निहोत्री के साथ एक एडोरेबल फोटो शेयर की है. इस एडोरेबल फोटो के शेयर करते हुए एक्टर ने अपनी भांजी को चुलबुल पांडे स्टाइल में ज़िंदगी की सबसे अहम सीख देते हुए दिल को छू लेने वाला नोट भी लिखा है.
एक्टर सलमान खान ने अपनी फिल्म दबंग के शानदार डायलॉग बोलने वाले अंदाज़ में अपनी भांजी अलिजेह अग्निहोत्री को एक दिल छू लेने वाला नोट लिखा है. इस नोट में अलिजेह अग्निहोत्री को एक्टर ने जिंदगी की बड़ी सीख देते हुए एक गुजारिश भी की है. सलमान खान का ये पोस्ट इंटरनेट पर तेज़ी से फैल रहा है.
सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी और अलीजेह के साथ पुरानी तस्वीर शेयर की. इस पुरानी और एडोरेबल फोटो में सलमान ने अलीजेह को अपनी गोद में उठा रखा है. तस्वीर में दोनों एक-दूसरे को देखते हुए मुस्कुरा रहे हैं. नन्ही अलीजेह नेवी ब्लू ड्रेस पहने हुए दिखाई दे रही है, वहीं सलमान खान ब्लैक टी-शर्ट में दिखाई दे रहे हैं.
इस एडोरेबल फोटो के साथ सलमान खान अलीज़ेह के लिए दिल को छू लेने वाला नोट लिखा, “मामू पर एक एहसान करो, जो भी करना दिल और मेहनत से करना. हमेशा याद रखो लाइफ में सीधे जाओ और दाएँ मुड़ो. बस अपने आप से कम्पीट करो. फिट रहने के चक्कर में सेम मत हो जाना और अलग होने के चक्कर में सबसे अलग मत हो जाना… और सबसे जरूरी बात, एक बार जो तुमने कमिटमेंट कर दी तो फिर मामू की भी नहीं सुनना.
जानकारी के लिए बता दें कि सलमान खान की भांजी अलिजेह जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं. वे नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर सौमेंद्र पाधी की अपकमिंग फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखेंगी. अभी फिल्म के टाइटल की अनाउंसमेंट नहीं हुई है. हालाँकि अलिजेह ने शूटिंग पिछले साल ही शुरू कर दी थी.
- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…
कई बार हम अपनी ज़िंदगी में इतने उलझ जाते हैं कि वास्तविकता को देखने की…
शेफाली जरीवाला के निधन से उनके हसबैंड पराग त्यागी, पूरी फैमिली और उनके फैंस दुखी…
''वाह आशा! कितना मज़ा आ रहा है बारिश में, सच्ची तुमने तो बचपन की याद…
तमिल सुपर स्टार विष्णु विशाल और टॉप बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा के घर 22 अप्रैल…
ये तो आप जानते हैं कि बॉलीवुड स्टार बनने के बाद भी काफी सालों तक…