टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' में हर हफ्ते होने वाले वीकेंड का वार काफी ज्यादा स्पेशल होता है. इस दौरान शो के होस्ट सुपरस्टार…
टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ में हर हफ्ते होने वाले वीकेंड का वार काफी ज्यादा स्पेशल होता है. इस दौरान शो के होस्ट सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंस से रूबरू हुआ करते हैं. जहां गलती करने वाले कंटेस्टेंट की सलमान जमकर क्लास लगाने का काम तो करते ही हैं, साथ ही अच्छा करने वाले कंटेस्टेंट की तारीफ भी करते हैं. अब ऐसे में इस बार के वीकेंड का वार में एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashmi Desai) ने सलमान की तारीफ बटोरी. साथ ही सलमान ने रश्मि के कुछ पुरानी यादों को ताजा भी कर दिया.
दरअसल वीकेंड का वार में सलमान खान (Salman Khan) ने रश्मि देसाई (Rashmi Desai) के रणनीति की जमकर तारीफ तो की ही, साथ ही उन्होंने एक्ट्रेस के एक्स बॉयफ्रेंड एक्टर अरहान खान को लेकर भी उनसे सवाल किया. सलमान के अरहान को लेकर पूछे गए सवाल पर रश्मि देसाई ने कहा कि, “भगवान उनका भला करे, मैं उनके संपर्क में नहीं हूं.” दरअसल मजाक और मस्ती भरे अंदाज में सलमान ने रश्मि को चिढ़ाने की कोशिश की थी. उन्होंने बातचीत के दौरान रश्मि से पूछा कि उनके घर की चाबी कहां है. इसपर रश्मि ने सलमान से कहा कि, “मैं आप तक पहुंचा देती हूं.”
इन सबके बाद ‘बिग बॉस 13’ के दौरान अरहान खान के साथ बिताए दिनों को रश्मि याद करती हैं. साथ ही अरहान को लेकर उनकी आंख खोलने के लिए वो सलमान खान का धन्यवाद भी करती हैं. रश्मि ने कहा कि, “सच सामने लाने के लिए मैं आपका शुक्रिया अदा करती हूं.” इस बात पर सलमान कहते हैं कि अरहान अच्छा इंसान है. ऐसे में रश्मि कहती हैं कि, “मुझे सुनना ही नहीं है, वो अच्छा भी है तो दूर रहे और भगवान उसका भला करे. मैं उससे दूर रहना चाहती हूं.”
दरअसल ‘बिग बॉस 13’ में रश्मि देसाई (Rashmi Desai) बतौर कंटेस्टेंट घर में थीं और उसी दौरान वो एक्टर अरहान खान को डेट कर रही थीं. भले ही वो अरहान से प्यार करती थीं, लेकिन अरहान की ज़िंदगी के कई पहलुओं से वो पूरी तरह से अंजान थीं. सलमान खान ही वो शख्स थे जिन्होंने अरहान के झूठ को रश्मि के सामने लाया था. वीकेंड का वार के दौरान ही अरहान के राज को सलमान ने खोला था. उन्होंने ही रश्मि को बताया था अरहान की पिछली शादी, पत्नी और उनके बच्चों के बारे, जिससे रश्मि बिल्कुल भी वाकिफ नहीं थीं.
इतना ही नहीं रश्मि देसाई (Rashmi Desai) की गैरमौजूदगी में अरहान खान उनके घर का इस्तेमाल भी किया करते थे. हालांकि रश्मि ने अपने रिश्ते को एक और नया मौका देने के बारे में सोचा. लेकिन जब वो घर से बाहर आईं तो उनके कुछ चाहने वालों ने अरहान के खिलाफ और भी कई बातें बताईं, जिसे जानकर वो काफी ज्यादा परेशान हो गईं. पूरी तरह से टूट चुकी रश्मि ने अरहान से ब्रेकअप करने में ही अपनी भलाई समझी. आज वो सिंगल लाइफ जी रही हैं और काफी ज्यादा खुश भी हैं.
दिल्ली का वायु प्रदूषण मुख्य रूप से पूरी सर्दियों में एक गंभीर समस्या बना रहता…
"ऐसे टीम नहीं बनेगी. टीम मेरे हिसाब से बनेगी." सभी बच्चों को एक लाइन में…
'बधाई हो' एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता ने अपने बॉयफ्रेंड सत्यदीप संग सात…
बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान की बेगम साहिब करीना कपूर खान को भला कौन…
खूबसूरत तो हम सभी दिखना चाहते हैं और जब भी कोई त्योहार या बड़ा मौक़ा आता है तो हम कोशिश करते हैं कि अपनी ब्यूटी काख़ास ख़याल रखें. शादी के मौक़े पर भी हम अलग ही तैयारी करते हैं, लेकिन सवाल ये है कि सिर्फ़ विशेष मौक़ों पर ही क्यों, हर दिनखूबसूरत क्यों न लगें? है न ग्रेट आइडिया? यहां हम आपको बताएंगे डेली ब्यूटी डोज़ के बारे में जो आपको बनाएंगे हर दिन ब्यूटीफुल… स्किन को और खुद को करें पैम्पर फेशियल, स्किन केयर और हेयर केयर रूटीन डेवलप करें, जिसमें सीटीएम आता है- क्लेंज़िंग, टोनिंग और मॉइश्चराइज़िंग.स्किन को नियमित रूप से क्लींज़ करें. नेचुरल क्लेंज़र यूज़ करें. बेहतर होगा कि कच्चे दूध में थोड़ा-सा नमक डालकर कॉटनबॉल से फेस और नेक क्लीन करें.नहाने के पानी में थोड़ा दूध या गुलाब जल मिला सकती हैं या आधा नींबू कट करके डालें. ध्यान रहे नहाने का पानी बहुत ज़्यादा गर्म न हो, वरना स्किन ड्राई लगेगी. नहाने के लिए साबुन की बजाय बेसन, दही और हल्दी का पेस्ट यूज़ कर सकती हैं. नहाने के फ़ौरन बाद जब स्किन हल्की गीली हो तो मॉइश्चराइज़र अप्लाई करें.इससे नमी लॉक हो जाएगी. हफ़्ते में एक बार नियमित रूप से स्किन को एक्सफोलिएट करें, ताकि डेड स्किन निकल जाए. इसी तरह महीने में एक बार स्पा या फेशियल कराएं.सन स्क्रीन ज़रूर अप्लाई करें चाहे मौसम जो भी हो. इन सबके बीच आपको अपनी स्किन टाइप भी पता होनी चाहिए. अगर आपकी स्किन बेहद ड्राई है तो आप ऑयल या हेवी क्रीमबेस्ड लोशन या क्रीम्स यूज़ करें.अगर आपको एक्ने या पिम्पल की समस्या है तो आप हायलूरोनिक एसिड युक्त सिरम्स यूज़ करें. इसी तरह बॉडी स्किन की भी केयर करें. फटी एड़ियां, कोहनी और घुटनों की रफ़, ड्राई व ब्लैक स्किन और फटे होंठों को ट्रीट करें. पेट्रोलियम जेली अप्लाई करें. नींबू को रगड़ें, लिप्स को भी स्क्रब करें और मलाई, देसी घी या लिप बाम लगाएं. खाने के सोड़ा में थोड़ा पानी मिक्स करके घुटनों व कोहनियों को स्क्रब करें. आप घुटने व कोहनियों पर सोने से पहले नारियल तेल से नियमित मसाज करें. ये नेचुरल मॉइश्चराइज़र है और इससे कालापनभी दूर होता है. फटी एड़िययां आपको हंसी का पात्र बना सकती हैं. पता चला आपका चेहरा तो खूब चमक रहा है लेकिन बात जब पैरों की आईतो शर्मिंदगी उठानी पड़ी. फटी एड़ियों के लिए- गुनगुने पानी में कुछ समय तक पैरों को डुबोकर रखें फिर स्क्रबर या पमिस स्टोन से हल्के-हल्के रगड़ें.नहाने के बाद पैरों और एड़ियों को भी मॉइश्चराइज़र करें. चाहें तो पेट्रोलियम जेली लगाएं. अगर पैरों की स्किन टैन से ब्लैक हो है तो एलोवीरा जेल अप्लाई करें.नेल्स को नज़रअंदाज़ न करें. उनको क्लीन रखें. नियमित रूप से ट्रिम करें. बहुत ज़्यादा व सस्ता नेल पेंट लगाने से बचें, इससे नेल्स पीले पड़ जाते हैं.उनमें अगर नेचुरल चमक लानी है तो नींबू को काटकर हल्के हाथों से नाखूनों पर रगड़ें. नाखूनों को नियमित रूप से मॉइश्चराइज़ करें. रोज़ रात को जब सारे काम ख़त्म हो जाएं तो सोने से पहले नाखूनों व उंगलियों परभी मॉइश्चराइज़र लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें. इससे ब्लड सर्कूलेशन बढ़ेगा. नेल्स सॉफ़्ट होंगे और आसपास की स्किनभी हेल्दी बनेगी.क्यूटिकल क्रीम लगाएं. आप क्यूटिकल ऑयल भी यूज़ कर सकती हैं. विटामिन ई युक्त क्यूटिकल ऑयल या क्रीम से मसाज करें.नाखूनों को हेल्दी व स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए नारियल या अरंडी के तेल से मालिश करें. इसी तरह बालों की हेल्थ पर भी ध्यान दें. नियमित रूप से हेयर ऑयल लगाएं. नारियल या बादाम तेल से मसाज करें. हफ़्ते में एक बार गुनगुने तेल से बालों की जड़ों में मालिश करें और माइल्ड शैम्पू से धो लें. कंडिशनर यूज़ करें. बालों को नियमित ट्रिम करवाएं. अगर डैंड्रफ या बालों का टूटना-झड़ना जैसी प्रॉब्लम है तो उनको नज़रअंदाज़ न करें. सेल्फ ग्रूमिंग भी है ज़रूरी, ग्रूमिंग पर ध्यान दें… रोज़ ब्यूटीफुल दिखना है तो बिखरा-बिखरा रहने से बचें. ग्रूम्ड रहें. नियमित रूप से वैक्सिंग, आईब्रोज़ करवाएं. ओरल व डेंटल हाईजीन पर ध्यान दें. अगर सांस से दुर्गंध आती हो तो पेट साफ़ रखें. दांतों को साफ़ रखें. दिन में दो बार ब्रश करें. कोई डेंटल प्रॉब्लम हो तो उसका इलाज करवाएं.अपने चेहरे पर एक प्यारी सी स्माइल हमेशा बनाकर रखें. अच्छी तरह ड्रेस अप रहें. कपड़ों को अगर प्रेस की ज़रूरत है तो आलस न करें. वेल ड्रेस्ड रहेंगी तो आपमें एक अलग ही कॉन्फ़िडेन्स आएगा, जो आपको खूबसूरत बनाएगा और खूबसूरत होने का एहसास भीजगाए रखेगा. अपनी पर्सनैलिटी और स्किन टोन को ध्यान में रखते हुए आउटफ़िट सिलेक्ट करें. एक्सेसरीज़ आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देती हैं. उनको अवॉइड न करें. मेकअप अच्छे ब्रांड का यूज़ करें, लेकिन बहुत ज़्यादा मेकअप करने से बचें. कोशिश करें कि दिन के वक्त या ऑफ़िस में नेचुरल लुक में ही आप ब्यूटीफुल लगें. फ़ुटवेयर भी अच्छा हो, लेकिन आउटफ़िट व शू सिलेक्शन में हमेशा कम्फ़र्ट का ध्यान भी ज़रूर रखें. आपके लुक में ये बहुतमहत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने इस बार अपनी शानदार एक्टिंग और बेटी राहा की वजह…