- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
OMG: तो क्या निया शर्मा ने इसलिए...
Home » OMG: तो क्या निया शर्मा ने ...
OMG: तो क्या निया शर्मा ने इसलिए टीवी से बना ली दूरी, वजह जानकर यकीन नहीं होगा (OMG: So Why Did Nia Sharma Distance Herself From TV, Will Not Believe Knowing The Reason)

टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) इन दिनों अपनी एक्टिंग से ज्यादा बोल्डनेस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. हालांकि निया ने टीवी के कई हिट शोज में शानदार एक्टिंग से लोगों के दिलों को जीता है. निया काफी टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं इसमें कोई शक नहीं, लेकिन हैरानी की बात है कि इतनी ज्यादा टैलेंटेड और एक्सपीरियंस्ड होने के बावजूद निया ने टीवी इंडस्ट्री से दूरी क्यों बना ली है? जिस निया ने एक से बढ़कर एक सीरियलों में काम किया आखिर उसी एक्ट्रेस ने टीवी को बाय क्यों कह दिया है?
निया शर्मा (Nia Sharma) ने एक इंटर्व्यू के दौरान खुद इस बात का खुलासा किया है कि आखिर वो टीवी शोज में नज़र क्यों नहीं आती हैं. निया ने इंटर्व्यू में जो कुछ भी बताया उसे जानकर आपको काफी हैरानी होगी और यकीन करना मुश्किल होगा कि इतनी बेहतरीन एक्ट्रेस ने टीवी से दूरी इसलिए बना रखी है. दरअसल इसमें निया की कोई मर्जी नहीं है, क्योंकि निया के पास तो काम के ऑफर ही नहीं हैं. क्यों, है न हैरानी की बात.
निया खुद ने खुद ही बताया कि उन्हें काम के लिए कोई अप्रोच ही नहीं कर रहा है. निया ने बताया कि, “ईमानदारी से कहूं तो मेरे पास अभी कोई काम ही नहीं है. मैं जानबूझकर इससे दूर नहीं हूं. इस साल मुझे कोई ऐसा काम नहीं मिला. मुझे नहीं पता ऐसा क्यों है? किसी ने मुझे अप्रोच नहीं किया. काम ना होना अच्छा महसूस नहीं कराता है. मैं काम से एकदम बाहर हूं और ऐसा नहीं है, लेकिन जब आप लंबे समय तक घर बैठते हैं तो ये दिमाग में चलने लगता है. आप सोचने लगते हैं कि आगे क्या? दिन में ऐसे ख्याल कई बार मन में आते हैं.”
हालांकि निया ने बताया कि भले ही आज उनके पास कोई काम नहीं है लेकिन वो खुद को पूरी तरह से बिजी रखती हैं. निया ने बताया कि, “मैं खुद को सकारात्मक और व्यस्त रखने की कोशिश करती हूं. मैंने बहुत लंबे समय तक कड़ी मेहनत की है और ऐसे में अगर पिछले कुछ समय से मैं खाली बैठी हूं तो इसका मतलब ये नहीं है कि मैं अपनी ज़िंदगी में बुरे दौर में हूं.” निया आगे कहती हैं कि वो बॉस लेडी बनने की ख्वाहिश रखती हैं और बड़े प्रोजेक्ट पर काम करना चाहती हैं. निया चाहती हैं कि वो कुछ ऐसा काम करें कि लोग उसकी चर्चा करे. निया ने कहा कि, “मैं बिजनेस में उतरना चाहती हूं और ऐसी महिला बनना चाहती हूं जो बहुत सारा पैसा कमाएं.”
बता दें कि पिछली बार साल 2020 में निया शर्मा (Nia Sharma) रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी: मेड इन इंडिया’ में दिखाई दी थीं. इसके अलावा हाल ही में निया का म्यूज़िक वीडियो सॉन्ग ‘दो घूंट’ रिलीज हुआ था, जिसे लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया. इस सॉन्ग में निया के जबरदस्त डांस मूव्स ने लोगों को क्रेजी करने का काम किया.