टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) जल्द ही विक्की जैन (Vicky Jain) के साथ शादी करने वाली हैं. आए दिन उनकी शादी से जुड़ी खबरें मीडिया में आती रहती हैं. कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस ने बैचलर पार्टी रखी थी, जिसमें उन्होंने अपने करीबी दोस्तों को इनवाइट किया था. अब इसी बीच अंकिता और विक्की का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरु हो चुका है. उनके उसी सेलिब्रेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें आप देख सकते हैं कि कैसे अंकिता अपने होने वाले पति विक्की जैन (Vicky Jain) के साथ मस्ती करती नज़र आ रही हैं. विक्की के साथ वो पॉप्युलर सॉन्ग 'हमारी शादी में' पर डांस करती नज़र आ रही हैं. आप भी देखें अंकिता का वो वायरल वीडियो -
विक्की जैन (Vicky Jain) और अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के इस वीडियो को उनके एक फैन पेज ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. वीडियो में अंकिता और विक्की काफी ज्यादा खुश नज़र आ रहे हैं. अंकिता ने इस सेलिब्रेशन के दौरान शिमर की गोल्डन लेस वाली खूबसूरत सी साड़ी पहन रखी है. दोनों के इस वीडियो पर फैंस जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
बता दें कि अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड विक्की जैन (Vicky Jain) से शादी करने वाली हैं. जिसकी जोरों-शोरों से तैयारियां चल रही हैं. खबरों की मानें तो ये कपल इसी महीने की 14 तारीख को शादी करने वाले हैं. इनकी शादी के फंक्शन 12 दिसंबर से 14 दिसंबर तक चलेंगे. शादी के हर फंक्शन के लिए अलग-अलग थीम रखे जाने हैं. मेंहदी फंक्शन के लिए उन्होंने ब्राइट और वाइब्रेंट आउटफिट पहनने का प्लान किया है. संगीत में इंडो वेस्टर्न तो वहीं हल्दी के फंक्शन के लिए येलो कलर का थीम होगा. सगाई की बात करें तो वो काफी ग्लैमरस होने वाला है.
अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो सीरियल पवित्र रिश्ता 2.0 में वो हाल ही में नज़र आई थीं. सीरियल में अंकिता ने अर्चना का रोल प्ले किया था. वहीं उनके अपोजिट मानव के किरदार में एक्टर शहीर शेख नज़र आए थे.