Categories: FILMEntertainment

नौ महीने की प्रेग्नेंट समीरा रेड्डी ने कराया अंडरवॉटर फोटो शूट, देखें पिक्स (Sameera Reddy makes our jaws drop as she poses underwater in her ninth month)

ग्लैमर वर्ल्ड व मीडिया से लगभग चार सालों तक दूर रहने के बाद एक्ट्रेस समीरा रेड्डी (Sameera Reddy) दोबारा न्यूज़ में आ गई हैं. समीरा रेड्डी जल्द ही अपने दूसरे बच्चे को जन्म देनेवाली हैं और वे प्रेग्नेंट लेडीज़ के लिए नए गोल्स सेट कर रही हैं. आपको याद दिला दें कि कुछ महीनों पहले समीरा रेड्डी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी फर्स्ट प्रेग्नेंसी के दौरान हुई तकलीफ़ों के बारे में खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि पहले बेटे के जन्म के बाद उनका वजन 100 किलो तक पहुंच गया था, जिसके कारण उनके आत्मविश्वास पर बुरा प्रभाव पड़ा था. समीरा ने बताया था कि वजन बढ़ने के कारण उन्होंने बाहर निकलना बंद कर दिया था, साथ ही उनके बाल भी गिर गए थे, लेकिन समीरा ने बताया कि वेगन डायट और नियमित एक्सरसाइज़ की मदद से उन्होंने एक्स्ट्रा किलोज़ घटा लिए. लेकिन अब दूसरी प्रेग्नेंसी में वे पहले से ज़्यादा अच्छी तरह तैयार हैं. समीरा ने हाल ही में अंडरवॉटर बिकनी सूट कराया है. समीरा ने बताया कि उन्होंने यह शूट प्रेग्नेंसी के नौंवे महीने में करवाया है, क्योंकि इस दौरान उनका उत्साह सातवें आसमान पर है.

उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि शादी के दो महीने बाद ही वे प्रेग्नेंट हो गई थी. मैंने यह सोचा था कि बच्चा होने के बाद मैं दोबारा करियर शुरू करूंगी और फिर से लाइमलाइट में आ जाउंगी. लेकिन हंस के होने का बाद सबकुछ चेंज हो गया.” आपको बता दे कि समीरा की शादी 2014 में हुई थी और 2015 में उन्होंने पहले बच्चे को जन्म दिया.

ये भी पढ़ेंः प्रेग्नेंट माही विज ने इंफर्टिलिटी के बारे में कही ये बात ( “I Was Not Going Through Any Infertility Issue,” Says Mahhi Vij)

Shilpi Sharma

Recent Posts

Yes, You can be a Millionaire

Are you lost in the financial realm of things as you juggle household expenses, children’s…

March 16, 2025

फिल्म समीक्षाः द डिप्लोमैट- भारतीय डिप्लोमैसी को सलाम… (Movie Review- The Diplomat)

“कूटनीति एक ऐसा मैदान है, जहां शब्दों की ताक़त हथियारों से ज़्यादा होती है...” वाक़ई…

March 15, 2025

आमिर खानने कसं लपवलं त्याचं तिसरं अफेअर, स्वत:च केला खुलासा (How Aamir Khan Hidden New Love Story With Gauri Spratt)

बॉलिवूडचा मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खानने नुकताच त्याचा ६० वा वाढदिवस साजरा केला, त्यानिमित्त त्याने तिसऱ्यांदा…

March 15, 2025

पहला अफेयर- रेत के आंसू (Love Story- Ret Ke Aansu)

“तुम सूखे पत्तों की तरह हो शिल्पी और मैं एक बेजान ठूंठ की तरह! नहीं…

March 15, 2025
© Merisaheli