ग्लैमर वर्ल्ड व मीडिया से लगभग चार सालों तक दूर रहने के बाद एक्ट्रेस समीरा रेड्डी (Sameera Reddy) दोबारा न्यूज़ में आ गई हैं. समीरा रेड्डी जल्द ही अपने दूसरे बच्चे को जन्म देनेवाली हैं और वे प्रेग्नेंट लेडीज़ के लिए नए गोल्स सेट कर रही हैं. आपको याद दिला दें कि कुछ महीनों पहले समीरा रेड्डी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी फर्स्ट प्रेग्नेंसी के दौरान हुई तकलीफ़ों के बारे में खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि पहले बेटे के जन्म के बाद उनका वजन 100 किलो तक पहुंच गया था, जिसके कारण उनके आत्मविश्वास पर बुरा प्रभाव पड़ा था. समीरा ने बताया था कि वजन बढ़ने के कारण उन्होंने बाहर निकलना बंद कर दिया था, साथ ही उनके बाल भी गिर गए थे, लेकिन समीरा ने बताया कि वेगन डायट और नियमित एक्सरसाइज़ की मदद से उन्होंने एक्स्ट्रा किलोज़ घटा लिए. लेकिन अब दूसरी प्रेग्नेंसी में वे पहले से ज़्यादा अच्छी तरह तैयार हैं. समीरा ने हाल ही में अंडरवॉटर बिकनी सूट कराया है. समीरा ने बताया कि उन्होंने यह शूट प्रेग्नेंसी के नौंवे महीने में करवाया है, क्योंकि इस दौरान उनका उत्साह सातवें आसमान पर है.
उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि शादी के दो महीने बाद ही वे प्रेग्नेंट हो गई थी. मैंने यह सोचा था कि बच्चा होने के बाद मैं दोबारा करियर शुरू करूंगी और फिर से लाइमलाइट में आ जाउंगी. लेकिन हंस के होने का बाद सबकुछ चेंज हो गया.” आपको बता दे कि समीरा की शादी 2014 में हुई थी और 2015 में उन्होंने पहले बच्चे को जन्म दिया.
दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Late Punjabi Singer Sidhu Moose Wala) के छोटे भाई शुभदीप…
बॉलीवुड दीवा करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने हाल ही में अपने हसबैंड सैफ अली खान…
Are you lost in the financial realm of things as you juggle household expenses, children’s…
“कूटनीति एक ऐसा मैदान है, जहां शब्दों की ताक़त हथियारों से ज़्यादा होती है...” वाक़ई…
बॉलिवूडचा मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खानने नुकताच त्याचा ६० वा वाढदिवस साजरा केला, त्यानिमित्त त्याने तिसऱ्यांदा…
“तुम सूखे पत्तों की तरह हो शिल्पी और मैं एक बेजान ठूंठ की तरह! नहीं…