Close

प्रेग्नेंट माही विज ने इंफर्टिलिटी के बारे में कही ये बात ( “I was not going through any infertility issue,” says Mahhi Vij)

टीवी एक्ट्रेस माही विज (Mahhi Vij) जल्द मां बननेवाली हैं. माही और उनकी पति जय भंसाली शादी के नौ साल बाद अपना पहला बच्चा एक्सपेक्ट कर रहे हैं. जब से माही ने मां बनने के खबर की पुष्टि की है, तब से कई बातें सुनने को मिल रही हैं. लोग शादी के इतने सालों बाद प्रेग्नेंसी की बात सुनकर कई तरह के सवाल उठा रहे हैं. कुछ लोगों का मानना है कि माही इंफर्टिलिटी (Infertility) की समस्या (Problem) से जूझ रही थीं. इन सभी अफवाहों को विराम लगाते हुए 37 वर्षीय माही ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया. उन्होंने इस्टाग्राम पर अपनी पिक्चर शेयर करते हुए लंबा नोट लिखा. माही ने लिखा, ''इंफर्टिलिटी से जु़ड़े इतने मैसेजेज़ पढ़ने के बाद मैं यह साफ शब्दों में कहना चाहती हूं कि मुझे इस तरह की कोई समस्या नहीं थी. देर से बच्चा करना  मेरा अकेले का निर्णय था. मैं पहले संतान के रूप में अपने मां-बाप के प्रति जो ज़िम्मेदारियां थीं, उसे पूरा करना चाहती थी.  बच्चा पैदा करना बहुत ख़ूबसूरत एहसास है, लेकिन एक ज़िम्मेदार बच्चा बनना उससे भी बड़ी बात है. मैंने पहले संतान के रूप में अपनी ज़िम्मेदारी निभाने को पहली प्राथमिकता दी.  एंजॉय चीयर्स...''  माही के इस पोस्ट पर उनके पति जय भंसाली ने रिएक्ट करते हुए लिखा, ''एक शक्तिशाली लड़की, बेटी और पत्नी और होनेवाली मां की निशानी..तुम बेमिसाल हो. बस ख़ुश रहो. '' Mahhi Vij Mahhi Vij बायोलॉजिकल चाइल्ड प्लान करने से पहले माही और जय ने अपने घर में काम करनेवाले केयरटेकर के बच्चों को गोद लेने का फैसला किया और पिछले दो सालों से उनकी देखभाल कर रहे हैं. एक इंटरव्यू में इस बारे में बात करते जय भंसाली ने कहा था कि कुछ सालों पहले मेरी पत्नी और मैंने अपने केयरटेकर के बच्चों को गोद लेने का फैसला किया, जो कि पिछले 10 सालों से हमारी मदद कर रहा था. हम उसके लिए कुछ स्पेशल करना चाहते थे इसलिए हमने निर्णय किया कि हम उसके बच्चों की ज़रूरतों और पढ़ाई का खर्च उठाएंगे. हम बता नहीं सकता कि इन बच्चों को अपनाकर हमें कितनी ख़ुशी मिल रही है. जय और माही उन्हें अपने बच्चे की तरह ट्रीट करते हैं और उन्होंने यह निर्णय लिया है कि वे उनमें और अपने बच्चे में कोई भेदभाव नहीं करेंगे. Mahhi Vij ये भी पढ़ेंः दोबारा शादी के बंधन में बंधे प्रियंका चोपड़ा की जेठानी व जेठ, शेयर किए पिक्स (Sophie Turner And Joe Jonas Share First Official Photograph From Their French Wedding As They Turn Mr And Mrs Jonas)  

Share this article