रियलिटी शो बिग बॉस 6 की एक्स कंटेस्टेंट सना खान (Sana Khan) भले ही कम फिल्में करती हैं, लेकिन वे किसी न किसी कारण से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. अब हाल ही में ख़बर आई है कि सना को जिसकी तलाश थी वह मिल गया..
दरअसल सना को बॉयफ्रेंड की तलाश थी जो अब खत्म हो चुकी है, जी हां सना को बॉयफ्रेंड मिल गया है, यह हम नहीं बल्कि खुद इसका खुलासा सना खान ने किया है. और सना के इस बॉयफ्रेंड का नाम है मेल्विन लुईस जो पेशे से कोरियोग्राफर हैं और उनके डांस ट्यूटर हैं. एक मशहूर अखबार में दिए इंटरव्यू में सना ने बताया कि,” एक दिन वे और मेल्विन डिनर के लिए गए और वहीं हम दोनों एक दूसरे के हो गए. इसके बाद हम मिलने लगे और फिर महसूस होने लगा कि हम एक दूसरे को पसंद करते हैं, इसलिए हमने सभी अटकलों को रोकने के लिए अपने रिलेशनशिप को अनाउंस करने का मन बना लिया.” सना ने बताया कि मेल्विन ही उनका सोलमेट है. सना ने बताया कि वे दोनों एक दूसरे के परिवार से मिल चुके हैं. अब हम, दोनो पक्षों के एक साथ मिटिंग की योजना बना रहे हैं ताकि हम अपने रिलेशनशिप को आगे ले जा सकें.
सना अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के पिक्चर्स शेयर करती रहती हैं. कल मेल्विन के बर्थ डे अपनी और मेल्विन की कई पिक्चर्स शेयर करते हुए सना खान ने लिखा था कि मैंने कभी यह नहीं सोचा था कि मैं किसी को इतना प्यार कर सकूंगी. तुम्हें मिलने के बाद मुझे इस बात का एहसास हुआ. मुझे तुममें जो मिला, उसे खोजने में कई लोगों का पूरा जीवन लग जाता है. तुमने मुझे अच्छा इंसान बनाया. मैंने तुमसे हर रोज़ नई-नई चीज़ें सीखती हूं. मैंने शब्दों के माध्यम से अपने प्यार का इजहार नहीं कर सकती. मैं खुद को बहुत खुशनसीब मानती हूं. हैप्पी बर्थ मेल्विन.. ” खबरों की मानें तो नचबलिए के अगले पार्ट में सना खान भी हिस्सा लेंगी. बताया यह भी जा रहा है कि सना ने मेल्विन के साथ इस शो में हिस्सा लेंगी.
कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…
वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) को लेकर लगातार चर्चा…
- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…
पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…
बॉलीवुड के फाइनेस्ट एक्टर, बेहतरीन इंसान सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को लोग अब…
"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…