…ख़ामोश हो गया संतूर, मशहूर संतूर वादक पंडित शिव कुमार शर्मा का 84 की उम्र में निधन, पीएम मोदी समेत तमाम बड़ी हस्तियों ने जताया शोक! (Santoor Maestro Pandit Shivkumar Sharma Passes Away At 84)

मशहूर संगीतकार और संतूरवादक पंडित शिव कुमार शर्मा का निधन हो गया. वो लंबे अरसे से बीमार चल रहे थे. पिछले छह महीनों से किडनी की समस्या के चलते वो डायलिसिस पर थे. 84 की उम्र में मुंबई में उन्होंने अंतिम सांस ली. बताया गया है कि उनकी मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हुई. उन्होंने भारतीय संगीत और ख़ासतौर से शास्त्रीय संगीत को देश में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में एक सम्मानजनक मुक़ाम तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका अदा की थी, इसलिए उनके जाने से संगीत की दुनिया में एक ख़ालीपन पसर गया है.

पंडित शिव कुमार का जन्म 1938 में जम्मू में एक संगीत से जुड़े परिवार में हुआ था. उनके पिता ने ही उनको संगीत की शुरुआती शिक्षा दी थी. उन्होंने बचपन में तबले की शिक्षा ज़रूर ली थी लेकिन बाद में उनको महसूस हुआ कि उनका रुझान संतूर की ओर है और अपने इसी सपने को जीने का उन्होंने फ़ैसला कर लिया और मुंबई आ गए.

यहां न सिर्फ़ उनको शोहरत और कामयाबी मिली बल्कि पंडित हरी प्रसाद चौरसिया के साथ उनकी संगीतकार जोड़ी भी बनी जो शिव हरि के नाम से मशहूर हुई. उन्होंने चाँदनी, लमहे व डर जैसी फ़िल्मों में कमाल का संगीत दिया. उनके निधन से वाक़ई संतूर ख़ामोश हो गया. प्रधानमंत्री मोदी से लेकर तमाम बड़ी हस्तियां ट्वीट करके उन्हें श्रद्धांजलि दे रही हैं.

योगी आदित्यनाथ ने भी दुःख प्रकट किया है और राष्ट्रपति से लेकर ममता बनर्जी और तमाम दिग्गज शोक संदेश दे रहे हैं. उनका अंतिम संस्कार 10 मई को किया जाएगा.

Geeta Sharma

Recent Posts

पाय हलवणे हा अपशकुन नाही, हे या आजाराचे लक्षण आहे (Leg Shaking: More Than Just A Habit?)

काही लोकांना पाय हलवण्याची सवय असते हे तुम्ही अनेकदा लक्षात घेतले असेल. कोणाशी तरी बोलत…

April 26, 2024

‘डर्टी पिक्चर’नंतर विद्या बालनला लागले होते धूम्रपानाचे व्यसन; अभिनेत्रीने स्वतः केला खुलासा (Vidya Balan Got Addicted To Smoking After The Dirty Picture)

विद्या बालन ही बॉलिवूडमधील सर्वात प्रतिभावान अभिनेत्रींपैकी एक आहे. विद्याने आपल्या दमदार अभिनयाने नेहमीच प्रेक्षकांचे…

April 26, 2024

पसंती (Short Story: Pasanti)

सुधीर सेवेकरत्याने अभ्यासपूर्वक जाणीवपूर्वक पोलंड देशाची, त्याच्या निवासासाठी, कामासाठी निवड केलीय. त्याला आता काही वर्षे…

April 26, 2024
© Merisaheli