सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस हैं. अपने करियर में सान्या ने बेशक काफी गिनी चुनी फिल्में की हैं, मगर उनके जबरदस्त अभिनय से ना सिर्फ उनके फैंस बल्कि फिल्म क्रिटिक्स भी इंप्रेस हुए हैं. एक्टिंग के अलावा सान्या डांस में भी महारथी हैं. लेकिन शायद आप इस बात से बेखबर होंगे, कि आज सोशल मीडिया पर कुछ सेकंड के डांस वीडियो से लाखों लोगों को दीवाना करने वाली सान्या को अपने करियर के शुरुआत में डांस शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. इसके कुछ समय बाद वो उसी शो में जज बनकर पहुंची थीं.
जिस कोरियोग्राफर ने निकाला बाहर, उसके सामने सुनाई स्ट्रगल की कहानी – किस्मत में जिसको जो मिलना होता है वो उसे मिलकर होता है, फिर चाहे कुछ भी क्यों न हो. ऐसा ही कुछ बॉलीवुड अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा के साथ हुआ है. सान्या डांस में अपना करियर बनाना चाहती थी, जिसके लिए वो एक पॉपुलर डांस शो में भाग लेने भी पहुंची थीं. पर यहां किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और उन्हें ऑडिशन राउंड से ही घर भेज दिया गया.
इस बात का खुलासा खुद सान्या ने तब किया जब वो एक फिल्म का प्रमोशन करने डांस शो में ही बतौर जज बनकर पहुंची थीं. सान्या ने बताया कि डांस मास्टर धर्मेश येलांदे ने उन्हें रिजेक्ट किया था. जब सान्या ये किस्सा सुना रही थीं, तब धर्मेश वहीं मौजूद थे. ये सुनकर धर्मेश ने कहा था कि आपका ये स्ट्रगल लोगों के लिए काफी प्रेरणादायक है. सान्या की बात सुनकर वहां मौजूद हर व्यक्ति हैरान रह गया था.
दस हजार लडकियों को पछाड़ कर आमिर की फिल्म में बनाई जगह – सान्या मल्होत्रा ने हार नहीं मानी और उन्होंने संघर्ष जारी रखा. उनकी मेहनत वाकई रंग भी लाई. साल 2016 में उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थीं. उन्हें करियर में सबसे पहले बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की सुपरहिट फिल्म ‘दंगल’ में काम करने का मौका मिला था. यs उनकी डेब्यू फिल्म थी. ये फिल्म एक बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा थी, जिसमें उन्होंने पहलवान बबीता कुमारी का किरदार निभाया था.
आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्म ‘दंगल’ के लिए तकरीबन 10 हजार लड़कियों का ऑडिशन लिया गया था, लेकिन इन सभी लड़कियों को सान्या ने कड़ी टक्कर दे कर ये किरदार अपने नाम कर लिया था. सान्या ने कई बार बताया है कि आमिर के साथ पहली फिल्म मिलना उनका सबसे बड़े सपने का पूरा होने में से एक था. वाकई इस फिल्म में सान्या का अभिनय बेहद शानदार था.
‘गली बॉय’ फिल्म से सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है.…
स्प्लिटविला कंटेस्टेंट खुशी कपूर अक्सर अपनी अजीबोगरीब आउटफिट के लिए ट्रोल होती रहती हैं. हाल…
"क्या हो गया है मुझे अलका? मुझे तुम्हारी आंखों में मां दिखाई पड़ती हैं. मैं…
काफी समय से अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan)अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सोशल मीडिया की सुर्खियां…
ग्लैमर की दुनिया से दूर रहने के बाद भी टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी सोशल मीडिया…
'कांटा लगा' गर्ल शेफाली जरीवाला जब पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में आई थीं, तो पारस…