बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने सोशल मीडिया पर अपने भाई इब्राहिम अली खान (ibrahim Ali Khan) साथ दिवाली सेलिब्रेशन (Diwali Celebration) की लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में दोनों भाई बहन अपने फैंस के लिए सिबलिंग गोल (Sibling goal) सेट करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
सारा अली और इब्राहिम अली बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर सिबलिंग की जोड़ी में से एक है. अक्सर दोनों भाई बहन अपनी तस्वीरें शेयर कर फैंस के लिए सिबलिंग गोल सेट करते रहते हैं.
इस बार भी दिवाली 2024 में सारा अली भी इब्राहिम अली के साथ दिवाली सेलिब्रेशन की अपनी फोटोज की सीरीज शेयर की है. इन फोटोज में भाई बहन की जोड़ी दिवाली सेलिब्रेट करते हुए दिखाई दे रही हैं.
इन कैंडीड फोटोज में दिवाली की फेस्टिव वाइब्स और दिवाली पर कैंडल्स, लाइट्स और फूलों से डेकोरेट किए घर की तस्वीरें शेयर की हैं.
केदारनाथ एक्ट्रेस ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में अपनी आइकॉनिक शायरी लिखी है- मेरे भाईजान के साथ कभी खुशी कभी गम, हमेशा मस्ती होती है. कभी-कभी लाफ्टर और कभी- कभी चिल्लाता है. और आपाजान जैसा उसे कहती है वैसा ही वह करता है.
इन फोटोज में सारा येलो ड्रेस में बालों की पोनीटेल बनाए हुए बहुत प्यारी लग रही है.गले में एक्ट्रेस ने शिवलिंग वाला पतला नेक लेस पहना हुआ है. जबकि इब्राहिम टैक्सीडो सूट में हैंडसम लग रहे हैं.
भाई बहन की इस जोड़ी पर फैंस अपना प्यार लुटा रहे हैं. कोई उन्हें सैफ और अमृता का 2.0 वर्शन बता रहा हैं तो कोई कह रहा है कि छोटा भाई बड़ी बहन का बॉस बन रहा है.
एक ने तो भाई बहन की जोड़ी डेफिनेटली टॉम और जेरी की जोड़ी बताया है. एक फैन ने उन्हें बेस्ट भाई बहन की जोड़ी बताया है.
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…