Categories: FILMEntertainment

साजिद की ‘बाग़ी 4’ में टाइगर श्रॉफ के साथ होंगी सारा अली खान !(Sara Ali Khan To Be Female Lead with Tiger Shroff in Sajid’s ‘Baaghi 4’)

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

बॉलीवुड में अपनी खास जगह बना चुकी सारा अली खान की नयी जोड़ी अब टाइगर श्रॉफ के साथ बनने जा रही है.ख़बरों की माने तो साजिद नाडियाडवाला ने सारा को अपनी अगली फिल्म ‘बागी 4’ के लिए फाइनल कर लिया है. अगर सब कुछ सही रहा तो सारा टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म ‘बागी 4’ में साथ नज़र आएंगीं. दरअसल साजिद नाडियाडवाला ने सारा से वादा किया था की वे उन्हें अपनी फिल्म में बतौर हीरोइने लेंगे. फिल्म ‘हीरोपंती 2’ के लिए सारा को ले भी लिया गया था लेकिन सुशांत सिंह राजपूत मामले में एनसीबी के सामने सारा का नाम ड्रग्स केस में आने से उन्हें फिल्म ‘हीरोपंती 2’ से हटा दिया गया था. लेकिन अब सुनने में आया है कि अपने वादे को पूरा करते हुए साजिद ने सारा को फिल्म ‘बागी 4’ ऑफर की है.

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

जब से सारा ने बॉलीवुड में एंट्री की है तब सेरा और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी को लेकर फिल्म बनाने की मांग उनके फैंस करते रहे हैं. सारा के सामने जब इस फिल्म की कहानी रखी गयी तो सारा तुरंत इस फिल्म के लिए तैयार हो गयीं.सारा अली खान फिल्म में टाइगर के साथ फीमेल लीड में होंगीं. सारा ने फ़िलहाल अक्षय कुमार के साथ अपनी फिल्म ‘अतरंगी रे’ की शूटिंग पूरी की है.

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

टाइगर श्रॉफ ‘हीरोपंती 2’ की शूटिंग पूरी होते ही फिल्म ‘बागी 4’ की शूटिंग शुरू कर देंगे.इसके अलावा टाइगर ने अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट पर अपनी नयी फिल्म ‘गणपत’ का नया लुक भी शेयर किया जिसे देख उनके फैंस काफी उत्साहित हैं तस्वीर पोस्ट करते ही टाइगर ने बड़ा ही दिलचस्प कैप्शन लिखा, ‘ सुना है मुड़नेवाली है कल सुबह ठीक 10.40 को… इस कैप्शन से पता चलते है कि फिल्म में टाइगर के साथ कौनसी एक्ट्रेस हैं इसका खुलासा जल्द होगा.

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

सारा अली खान ‘अतरंगी रे’ के अलावा आने वाले दिनों में कई और फिल्मों में दिखाई देंगीं. विक्की कौशल के साथ फिल्म ‘द इम्मोर्टल अश्वत्थामा’ में सारा लीड रोल में नज़र आएंगीं. बागी 4 की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी. बागी 4 में सारा और टाइगर की जोड़ी सबको जरूर पसंद आएगी.

Neetu Singh

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli