Categories: FILMTVEntertainment

रणबीर कपूर से शादी करना चाहती थी सारा अली खान, अपने पापा से कही थी ये बात (Sara Ali Khan Wanted To Marry Ranbir Kapoor, Told This To Her Father)

बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान और अस्सी के दशक की एक्ट्रेस अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान हर मामले में सुपर टैलेंटेड हैं. वो एक्टिंग के मामले में जितनी माहिर हैं, खूबसूरती के मामले में भी उतनी ही बेमिसाल हैं. एक बार सारा अली खान ने अपने पिता सैफ अली खान के सामने अपनी शादी को लेकर कुछ ऐसी बात कह दी थी, जिसे सुनकर छोटे नवाब हैरान रह गए थे, क्योंकि उन्हें अपनी लाडली बेटी से इस बात की उम्मीद बिल्कुल भी नहीं थी. तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा ने ऐसा क्या कह दिया था, जिसे सुनकर सैफ सोचने को मजबूर हो गए थे.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

आपको शायद याद हो कि एक बार सारा अली खान अपने पिता सैफ अली खान से साथ करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में आई थीं. इसी शो में सारा अली खान ने अपनी शादी की बात की थी. सारा ने जिससे अपनी शादी की बात की थो वो रिश्ते में उनके मामा लगते हैं.

ये भी पढ़ें: बोल्ड सीन की वजह से कृति सेनन ने रिजेक्ट की थी करण जौहर की ये फिल्म, जानकर दंग रह जाएंगे आप (Kriti Sanon Rejected This Film Of Karan Johar Because Of The Bold Scene, You Will Be Stunned To Know)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

करण जौहर के चैट शो में उनके सवाल का जवाब देते हुए सारा ने अपनी शादी के लिए रणबीर कपूर का ऑप्शन चुना था, जिसे सुनकर सैफ अली खान चौंक गए थे. दरअसल रणबीर कपूर करीना कपूर खान के कजिन भाई हैं. ऐसे में वो सारा के मामा लगते हैं और मामा से भला शादी के बारे में कोई कैसे सोच सकता है. बस इसी वजह से सैफ हैरान हो गए थे कि उनकी बेटी ऐसा कैसे सोच सकती हैं. लेकिन ये बात हंसी हंसी में ही टल गई.

ये भी पढ़ें: क्या क्रिकेटर शुभमन गिल को डेट कर रही हैं सारा अली खान, एक्ट्रेस का वीडियो हो रहा है वायरल (Sara Ali Khan Is Dating Cricketer Shubman Gill, Actress’s Video Is Going Viral)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जब सारा से करण जौहर ने किसी को डेट करने को लेकर सवाल किया था, तो एक्ट्रेस ने उस वक्त कार्तिक आर्यन का नाम लिया था. इसपर भी सैफ अली खान ने अपना रिएक्शन देते हुए कहा था कि अगर कार्तिक के पास बैंक बैलेंस है तो सारा उनके साथ डेट पर जा सकती हैं. बाद में ये खबरें सामने आई भी कि सारा और कार्तिक एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि बाद में इनके ब्रेकअप की खबरें आने लगी.

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के ये स्टार्स एक्टिंग के साथ-साथ खेल में भी हैं महारथी (These Bollywood stars Are Great In Acting As Well As In Sports)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

बात करें सारा अली खान के प्रोफेशनल लाइफ की तो उन्होंने फिल्म ‘केदारनाथ’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ दिवंगत एक्टर सुषांत सिंह राजपूत नजर आए थे. इसके बाद सारा ने कई शानदार फिल्मों में काम किया.

ये भी पढ़ें: टाइगर श्रॉफ को कभी डेट नहीं करेंगी कृति सेनन, वजह जानकर खुद एक्टर भी हो गए हैरान (Kriti Sanon Will Never Date Tiger Shroff, The Actor Himself Was Surprised To Know The Reason)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

वहीं अगर बात करें सारा अली खान के वर्क फ्रंट की तो वो जल्द ही ‘द इम्मोर्टस अश्वत्थामा’ में नजर आने वाली हैं. आदित्य धर के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में सारा के साथ पहली बार विक्की कौशल नजर आने वाले हैं.

Khushbu Singh

Recent Posts

ग़ज़ल- तुम्हारे प्यार के होने की कहानी… (Poem- Tumhare Pyar Ke Hone Ki Kahani…)

ये धड़कनें भी अजीब हैंकभी-कभी बेवजह धड़कती हैंसांस लेने के लिएदिल पूछता हैजब तुम नहीं…

November 19, 2024

कहानी- मां की सीख (Short Story- Maa Ki Seekh)

राजेश मां की बातें सुन कर आश्चर्य एवं आक्रोश से कह उठा, "मां, कई वर्षो…

November 19, 2024

लेक आणि जावयाच्या पहिल्या लग्नाच्या वाढदिवसा निमित्ताने परिणीताची आई रीना चोप्रा यांनी भेट केलं स्वतः रेखाटलेलं सुंदर चित्र (Parineeti Chopra And Raghav Get Special Anniversary Gift From Her Mom Reena, And It’s ‘Hand-Painted’)

अभिनेत्री परिणीती चोप्राचं गेल्यावर्षी २४ सप्टेंबरला आम आदमी पक्षाचे खासदार राघव चड्ढा यांच्याबरोबर लग्न झालं.…

November 19, 2024

असित मोदीसोबतच्या भांडणांच्या चर्चांवर जेठालालने सोडलं मौन(Jethalal Dilip Joshi Holds Producer Asit Modi’s Collar In Massive Fight, Threatened Producer To Leave The Show, Now Jethalal Reveals The Truth)

टेलिव्हिजनचा सर्वात लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' हा बऱ्याच काळापासून सर्वांचा आवडता शो…

November 19, 2024
© Merisaheli