कृति सेनन ने बॉलीवुड में अपने काम से लोगों का दिल जीता है. फिल्म 'हीरोपंती' से अपना एक्टिंग करियर शुरू करने वाली कृति कई बड़े मेकर्स के साथ काम कर चुकी हैं और वर्तमान में कर भी रही हैं. लेकिन उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दौर में करण जौहर के ऑफर को सिरे से खारिज कर दिया था, जबकि कई यंग एक्टर्स करण की फिल्म में काम करने को लालायित रहते हैं. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्यों करण को इनकार किया था.
बोल्ड सीन की वजह से कृति को थी आपत्ति - करण जौहर एक ऐसे फिल्म मेकर हैं जिन्होंने कई स्टार किड्स से लेकर और कई एक्टर्स को बुलंदियों तक पहुंचाया है, लेकिन बॉलीवुड की ब्यूटीफुल गर्ल कृति सेनन ने करण के ऑफर को रिजेक्ट किया था. दरअसल करण ने इस बात का खुलासा खुद अपने शो 'कॉफी विद करण' सीजन 7 के दौरान किया. उन्होंने बताया कि उनकी 'लस्ट स्टोरीज' पहले कृति सेनन को ऑफर हुई थी, लेकिन एक्ट्रेस ने एडल्ट सीन की वजह से फिल्म करने से मना कर दिया था.
करण की टूटी आस, फिर कियारा का मिला था साथ - करण ने इस दौरान इस बात का भी खुलासा किया कि उन्हें इस बात का डर सताने लगा था कि शायद कोई एक्ट्रेस इस फिल्म में काम करने को राजी नहीं होगी, लेकिन कियारा आडवाणी को जब ये रोल ऑफर हुआ तो उन्होंने इस पर तुरंत हामी भर दी थी. आपको बता दें कियारा का ये रोल काफी चर्चा में रहा था.
लुक को लेकर रहती हैं चर्चा में - कृति सेनन को उनकी एक्टिंग के साथ-साथ अदाओं के लिए भी काफी पसंद किया जाता है. कृति सेनन अब तक कई बड़ी फिल्म में शानदार भूमिका निभा चुकी हैं. इस लिस्ट में 'मिमी', ब'रेली की बर्फी' और 'लुका छुप्पी' जैसी कई बेहतरीन फिल्में शामिल हैं. उन्होंने 2014 में रिलीज हुई फिल्म 'हीरोपंती' से बॉलीवुड में कदम रखा था. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली कृति के लाखों फैंस उन्हें फॉलो करते हैं. उनके स्टाइलिश लुक को लेकर कई फैशन एक्सपर्ट भी उनकी तारीफ कर चुके हैं.
एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं कृति - आपको बता दें कृति ने कभी एक्ट्रेस बनने का सपना नहीं देखा था. इंजीनियरिंग कॉलेज के सेकंड ईयर में उन्होंनें हॉबी के रूप में मॉडलिंग शुरू की थी. उस दौरान उन्हें यह महसूस हुआ कि उन्हें शूटिंग प्रोसेस और एड पर काम करते हुए कैमरे के सामने रहना पसंद है.