Entertainment

SEE PICS! जिम आउटफिट में मलाइका अरोरा का हॉट लुक (SEE PICS: Malaika Arora Khan Looks Sizzling Hot In Her Gym Wear)

बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन, फैशनिस्टा और अर्जुन कपूर की गर्लफ्रेंड (Arjun Kapoor’s Girlfriend) मलाइका अरोरा (Malaika Arora) कभी अपने ग्लैमर्स लुक के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं, तो कभी अपनी फिटनेस (Fitness) की वजह से. मलाइका सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती हैं और अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने वर्कआउट के वीडियो और फोटोज़ अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उनकी कुछ फोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वे बांद्रा के एक जिम के बाहर स्पॉट की गई. उन्होंने ब्लैक-ग्रीन आउटफिट के साथ व्हाइट-ब्लू के स्नीकर्स कैरी किए हुए हैं. इन फोटोज़ में मलाइका कॉफी हॉट लग रही हैं. उनके इस हॉट लुक को देखकर फैंस भी हैरान रह गए.

मलाइका हमेशा फिटनेस के कारण चर्चा में रहती हैं

फिटनेस के साथ-साथ मलाइका अपने फैंस का भी बहुत ख़्याल रहती हैं, इसलिए जब भी फैंस को देखती हैं तो हाय ज़रूर करती हैं

अपनी सेक्सी फिगर की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं

45 की उम्र में भी अपने को फिट रखती हैं.

मलाइका रोज़ जिम जाती है और अक्सर वर्कआउट के फोटोज़ और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

यह भी पढ़ें: ‘बिग बॉस’ की इस एक्स कंटेंस्टेंट के साथ सोना चाहता था डायरेक्टर, एक्ट्रेस ने किया चौंकानेवाला खुलासा ( Bigg Boss Fame Elli Avram Opened Up About Casting Couch)

 

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli