Entertainment

देखिए ‘कुंडली भाग्य’ की प्रीता के हॉट बिकनी पिक्स (See Recent Bikini Pics Of Kundali Bhagya Actress)

टीवी की जानी मानी अदाकारा श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) इन दिनों जी टीवी के सुपरहिट सीरियल कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) में नज़र आती हैं. इस सीरियल में प्रीता के किरदार के जरिए श्रद्धा लाखों-करोड़ों दिलों में खास जगह बना चुकी हैं. सीरियल के अलावा श्रद्धा आए दिन अपनी बोल्ड तस्वीरों (Bold Pictures) और वीडियोज़ (Videos) के जरिए लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती ही रहती हैं. हाल ही में श्रद्धा ने अपनी कुछ बोल्ड तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो तेज़ी से वायरल हो रहे हैं..

 

इन तस्वीरों में श्रद्धा स्वीमिंग पूल के अंदर खड़ी हुई नज़र आ रही हैं. इन तस्वीरों से साफ़ है कि शूटिंग से समय निकालने के बाद श्रद्धा अपनी थकान को दूर कर लेना चाहती हैं. इन पिक्स को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए श्रद्धा आर्या ने लिखा, ‘नो फिल्टर.’ श्रद्धा की इन तस्वीरों को देखने के बाद सृति झा और अरिजीत तनेजा जैसे सितारों ने भी कमेंट किया है. श्रद्धा के इस अवतार को देखकर फैंस फूले नहीं समा रहे हैं. श्रद्धा के फैंस इन तस्वीरों पर जमकर कमेंट्स और लाइक्स की बरसात कर
रहे हैं.  अगर सीरियल कुंडली भाग्य की बात करें तो इसमें श्रद्धा टीवी अभिनेता धीरज धूपर के अपोजिट नज़र आती हैं. इस सीरियल में श्रद्धा और धीरज की दमदार केमेस्ट्री को दर्शक काफी पसंद करते हैं. फिलहाल तो इस समय श्रद्धा अपनी तस्वीर के जरिए सुर्खियों में हैं. आपको बता दें कि श्रद्धा आर्या ने कुछ हिंदी फिल्‍मों जैसे पाठशाला और निशब्‍द में भी काम किया है. वे कई नामी ब्रांड्स के लिए विज्ञापन भी कर चुकी हैं. इसके पहले भी श्रद्धा बिकनी में पिक्स व वीडियोज़ अपलोड कर चुकी हैं. आप भी देखिए उनके कुछ हॉट बिकनी पिक्स व वीडियोज़.

ये भी पढ़ेंः रणबीर से प्यार के बाद आलिया में आए ये बदलाव (Alia Bhatt Is Beginning To Feel And Sense Things Differently After She Began Dating BF Ranbir Kapoor)

Shilpi Sharma

Share
Published by
Shilpi Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli