आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी 14 अप्रैल को बड़े धूमधाम से हो गई. लेकिन पार्टी और जश्न का सिलसिला लगातार बरक़रार है. न्यूली…
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी 14 अप्रैल को बड़े धूमधाम से हो गई. लेकिन पार्टी और जश्न का सिलसिला लगातार बरक़रार है. न्यूली पावर कपल रणबीर और आलिया ने अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी अपने पाली हिल स्थित घर वास्तु में दी, जिसमें ख़ास दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए. शाहरुख खान पत्नी गौरी के साथ विशेष तौर पर सम्मिलित हुए.
नीतू सिंह बेटी रिद्धिमा और दामाद भरत के साथ पार्टी में आईं. वे अपने ग्रीन शिमरी ड्रेस में गज़ब ढा रही थीं. उनकी बेटी रिद्धिमा वन शोल्डर के अट्रैक्टिव ड्रेस में बेहद ही प्यारी लग रही थी.
अर्जुन कपूर भी अपनी गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा के साथ पार्टी का हिस्सा बने. इसके अलावा आदर जैन एक्ट्रेस तारा सुतारिया के साथ अलग अंदाज़ में नज़र आए. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आदर और तारा लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
करिश्मा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पार्टी से जुड़ी कई ख़ूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं.
रिद्धिमा ने भी रणबीर-आलिया की शादी की रिसेप्शन पार्टी के कई यादगार तस्वीरें शेयर की, जिसमें कहीं वे करिश्मा कपूर और मां नीतू के साथ दिख रही हैं, तो कहीं पर वे जूनियर चोपड़ा के साथ भी नज़र आ रही है.
करण जौहर आलिया को अपनी बेटी की तरह मानते हैं, इसलिए उनकी शादी, पार्टी से लेकर रस्मों से जुड़े हर फंक्शन में वे आकर्षक आउटफिट में नज़र आए. करण जौहर भी नीतू कपूर के साथ ख़ूब मस्ती करते हुए दिखे. नीतू कपूर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में करण के साथ प्यारी-सी तस्वीर शेयर करते हुए करण के हंसमुख स्वभाव की काफ़ी तारीफ़ की.
आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान और बहन शाइन भी बेहद खूबसूरत ड्रेस में नजर आए दोनों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पार्टी की खास तस्वीरों को शेयर किया.
आइए देखते हैं आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की वेडिंग रिसेप्शन पार्टी की ख़ूबसूरत तस्वीरें…
डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट.
Photo Courtesy: Instagram
यदि आप अपना वजन कम करना चाहते हैं, तो अपनी डायट में शामिल करें लो-कार्ब…
अफवाहों के अनुसार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से मिली जान से मारने की धमकी…
'ससुराल सिमर का' में सिमर का किरदार निभाकर घर-घर में पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली एक्ट्रेस…
'तू जाने ना', 'तेरा होने लगा हूं', 'दिल दिया गल्लां', 'पहली नजर में', 'बाखुदा तुम्हीं…
सोती हुई काव्या को देख उसे तरस आया. बेचारी कैसे माहौल में आ गई है.…
बिग बॉस 16 का हिस्सा बनने के बाद शिव ठाकरे अपनी लाइफ में दिनोंदिन आगे…