Categories: FILMEntertainment

Alia Ranbir Wedding Reception: देखें आलिया-रणबीर कपूर की रिसेप्शन पार्टी की अनदेखी तस्वीरें… (See Unseen Pictures From Alia-Ranbir Kapoor’s Reception Party…)

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी 14 अप्रैल को बड़े धूमधाम से हो गई. लेकिन पार्टी और जश्न का सिलसिला लगातार बरक़रार है. न्यूली…

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी 14 अप्रैल को बड़े धूमधाम से हो गई. लेकिन पार्टी और जश्न का सिलसिला लगातार बरक़रार है. न्यूली पावर कपल रणबीर और आलिया ने अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी अपने पाली हिल स्थित घर वास्तु में दी, जिसमें ख़ास दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए. शाहरुख खान पत्नी गौरी के साथ विशेष तौर पर सम्मिलित हुए.

यह भी पढ़ें: नीतू कपूर ने अपने सबसे भावुक पल के बारे में बताया, क्या बीत रही थी उन पर जब हुई रणबीर-आलिया की शादी (Neetu Kapoor Told About Her Most Emotional Moment, What Was Going On When Ranbir-Alia Got Married)

नीतू सिंह बेटी रिद्धिमा और दामाद भरत के साथ पार्टी में आईं. वे अपने ग्रीन शिमरी ड्रेस में गज़ब ढा रही थीं. उनकी बेटी रिद्धिमा वन शोल्डर के अट्रैक्टिव ड्रेस में बेहद ही प्यारी लग रही थी.

अर्जुन कपूर भी अपनी गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा के साथ पार्टी का हिस्सा बने. इसके अलावा आदर जैन एक्ट्रेस तारा सुतारिया के साथ अलग अंदाज़ में नज़र आए. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आदर और तारा लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
करिश्मा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पार्टी से जुड़ी कई ख़ूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं.

रिद्धिमा ने भी रणबीर-आलिया की शादी की रिसेप्शन पार्टी के कई यादगार तस्वीरें शेयर की, जिसमें कहीं वे करिश्मा कपूर और मां नीतू के साथ दिख रही हैं, तो कहीं पर वे जूनियर चोपड़ा के साथ भी नज़र आ रही है.

करण जौहर आलिया को अपनी बेटी की तरह मानते हैं, इसलिए उनकी शादी, पार्टी से लेकर रस्मों से जुड़े हर फंक्शन में वे आकर्षक आउटफिट में नज़र आए. करण जौहर भी नीतू कपूर के साथ ख़ूब मस्ती करते हुए दिखे. नीतू कपूर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में करण के साथ प्यारी-सी तस्वीर शेयर करते हुए करण के हंसमुख स्वभाव की काफ़ी तारीफ़ की.

यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण ने रणबीर-आलिया को दिया ये कीमती तोहफा, जानें और किसने दिया क्या (Deepika Padukone Gave This Precious Gift To Ranbir-Alia, Know Who Gave What)

आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान और बहन शाइन भी बेहद खूबसूरत ड्रेस में नजर आए दोनों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पार्टी की खास तस्वीरों को शेयर किया.

आइए देखते हैं आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की वेडिंग रिसेप्शन पार्टी की ख़ूबसूरत तस्वीरें…

डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट.

Photo Courtesy: Instagram

Recent Posts

भोजन में शामिल करें लो-कार्ब फूड और कैलोरी को कहें बाय-बाय (Try These Food Items For Low Carb Diet)

यदि आप अपना वजन कम करना चाहते हैं, तो अपनी डायट में शामिल करें लो-कार्ब…

कहानी- सिर्फ़ तीन दिन (Short Story- Sirf Teen Din)

सोती हुई काव्या को देख उसे तरस आया. बेचारी कैसे माहौल में आ गई है.…

अब्दु रोजिक के बाद बिग बॉस-16 के शिव ठाकरे ने खोला अपना नया रेस्टोरेंट (After Abdu Rozik, Bigg Boss 16’s Shiv Thakare Opens His New Restaurant)

बिग बॉस 16 का हिस्सा बनने के बाद शिव ठाकरे अपनी लाइफ में दिनोंदिन आगे…

© Merisaheli