Categories: FILMEntertainment

शाहरुख़ और गौरी खान ने अपने दिल्ली के लक्ज़री बंगले में फैंस को ठहरने का दिया ख़ास मौक़ा, तस्वीरों में देखें बंगले की ख़ूबसूरती! (Shah Rukh And Gauri Khan’s Luxurious Delhi Home, Here’s How You Can Stay)

शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने अपने दिल्ली के बंगले को रिडिज़ाइन किया है और इसकी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है. साथ ही उन्होंने फैंस को भी मौक़ा दिया है घर में ठहरने का, लेकिन उसके लिए आपको एक कॉन्टेस्ट जीतना होगा, यह कॉन्टेस्ट 30 नवंबर तक ओपन रहेगा और इसके रिजल्ट आउट होंगे 15 दिसंबर को. दरअसल शाहरुख़-गौरी ने एक ट्रैवल ब्रांड के साथ पार्टनरशिप की है जिसमें फैंस को मौका दिया है कि वह उनके दिल्लीवाले महलनुमा बंगले घर में रह सकते हैं.

इस कॉन्टेस्ट के मुताबिक आपको लिखना होगा कि आपके लिए ‘ओपन आर्म वेलकम के क्या मायने हैं, जो भी यह कॉन्टेस्ट को जीतेगा उसे यहां रहने का मौका मिलेगा और इसके साथ ही उस विनर को शाहरुख की लग्जरी कार का भी इस्तेमाल करने का मौक़ा मिलेगा. उसे एयरपोर्ट और दिल्ली की अन्य लोकेशंस तक पिकअप और ड्रॉप की सुविधा भी मिलेगी.

शाहरुख़ ने तस्वीरें शेयर करके लिखा है कि दिल्ली शहर की हमारे दिल में ख़ास जगह है क्योंकि यहां हमारे शुरुआती दिनों की यादें बसी हैं. गौरी ने इस घर को रिडिज़ाइन किया है और घर में उन यादों को ताज़ा किया है. आपको यहां मौक़ा मिल रहा है हमारे इस घर में मेहमान बनकर रहने का.

अगर इस कॉनटेस्ट को जीतना चाहते हैं तो आपको airbnb की साइट पर जाकर आवेदन देना होगा. यहां स्टे के दौरान आपको शाहरुख़ की फ़िल्में देखने का मौक़ा भी मिलेगा और स्वादिष्ट डिनर भी परोसा जाएगा. ये कॉनटेस्ट कपल्स के लिए होगा और सिर्फ़ दो ही लोग यहां ठहर सकते हैं.

फ़िलहाल आप तस्वीरों में देखें इस आलीशान बंगले को-

यह भी पढ़ें: चुनाव आयोग ने सोनू सूद को बनाया पंजाब का स्टेट आइकॉन, चलाएंगे जागरुकता अभियान! (Actor Sonu Sood Appointed As State Icon Of Punjab By Election Commission)

Geeta Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli