Entertainment

शाहरुख़ खान का यूएस में शूटिंग के दौरान हुआ एक्सीडेंट, करानी पड़ी सर्जरी, जानें अब कैसे हैं किंग खान (Shah Rukh Khan Met With And Accident, Actor Undergoes Surgery, Know His health Updates)

बॉलीवुड के सुपर स्टार और लाखों लोगों के फेवरेट एक्टर किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को लेकर एक शॉकिंग न्यूज़ आ रही है. यूएस में शूटिंग के दौरान उनका एक्सीडेंट हो गया (Shah Rukh Khan Met With And Accident) है. उनके नाक में चोट लग गई है. रिपोर्ट्स के अनुसार आनन फानन में उनकी सर्जरी करनी पड़ी (Shah Rukh Khan Undergoes Surgery) है. आइए जानते हैं कि किंग खान की तबियत अब कैसी है.

खबरों के अनुसार शाहरुख खान का यूएस के लॉस एंजिलिस में एक्सीडेंट हुआ है, जहां वे अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. शूटिंग के दौरान वो एक एक्सीडेंट का शिकार हो गए. उनके नाक में चोट लग गई. उनकी नाक से खून बहने लगा. उन्हें फ़ौरन वहां के नज़दीकी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनकी माइनर सर्जरी करनी पड़ी. रिपोर्ट्स के अनुसार जब ये एक्सीडेंट हुआ तब शाहरुख एक प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे थे.

किंग खान के एक्सीडेंट की खबर सुनते ही किंग खान के फैंस परेशान हो गए हैं और अपने फेवरेट स्टार्स का हाल जानने के लिए बेचैन हैं. तो हम बता दें कि शाहरुख की तबियत ठीक है. सूत्रों के अनुसार किंग खान की छोटी सी सर्जरी करनी पड़ी है. उनके नाक में पट्टी बंधी है. लेकिन चिंता की बात नहीं है. उनको ज़्यादा चोट नहीं आई है. शाहरुख इंडिया वापस आ गए हैं और फिलहाल रेस्ट कर रहे हैं.

शाहरुख के वर्क फ्रंट की बात करें तो फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) से उन्होंने ज़बरदस्त कमबैक किया है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सक्सेस के कई रिकॉर्ड तोड़ डाले. अब शाहरुख जल्दी ही फिल्म जवान (Jawan) में नज़र आएंगे. इसके अलावा वो राजकुमार हिरानी की डंकी (Dunki) भी कर रहे हैं.


Pratibha Tiwari

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli