बॉलीवुड एक्टर शाहरूख खान के सबसे छोटे बेटे अबराम के स्कूल में स्पोर्ट्स डे सेलिब्रेट किया गया. इस अवसर पर एक्टर की बेटी सुहाना खान अपने भाई अबराम को चीयर करने के लिए पहुंची. और अब गौरी खान ने अबराम और सुहाना की एडोरेबल फोटोज शेयर की हैं.
एक्टर शाहरूख खान और गौरी खान बॉलीवुड के पावर कपल होने के साथ-साथ 3 प्यारे प्यारे बच्चों-आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम के पैरेंट्स भी हैं. अपने पिता की तरह तीनों बच्चों की सोशल मीडिया पर जबर्दस्त फैन फॉलोइंग है. और फैंस बड़ी बेसब्री से उनके डे टू डे लाइफ के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं.
और एक बार फिर से गौरी खान ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी सुहाना खान और छोटे बेटे अबराम की दो प्यारी तस्वीरें शेयर को हैं. ये प्यारी तस्वीरें गौरी खान के बेटे अबराम के स्कूल के स्पोर्ट्स डे की हैं.
शेयर की गई पहली तसवीर सुहाना खान की है, जिसमें वह अपने छोटे भाई अबराम को सपोर्ट करने के लिए पहुंची है. और बड़े प्रॉडली सुहाना अपने भाई अबराम की फ़ोटो क्लिक कर रही है. अबराम ने अपनेस्कूल के स्पोर्ट्स डे में पार्टिसिपेट किया है.
सुहाना खान इस तस्वीर में ब्लैक कॉलर वाला टॉप पहने हुए और मैरून कलर का हैंड बैग कैरी किए हुए नज़र आ रही है.सुहाना ने पोनीटेल बनाई हुई है और आंखों में डार्क कलर का सनग्लास लगाया हुआ है.भाई अबराम की फोटो क्लिक करते हुए सुहाना बहुत खुश नजर आ रही है.
दूसरी तसवीर में सुहाना अपने भाई अबराम के साथ पोज़ देते हुए नज़र आ रही हैं. अबराम स्कूल यूनीफॉर्म में नज़र आ रहव हैं. उनके चेहरे पर येलो कलर का पेंट भी लगा हुआ है.
तस्वीरों के साथ गौरी ने कैप्शन में लिखा है- लिटिल वन का स्पोर्ट्स डे है. रनिंग जंपिंग, थ्रोइंग एंड विनिंग.. अपनी चीयर लीडर के साथ….गौरी खान द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों को उनके फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं.
टीवी शो 'कैसी ये यारियां' में नंदिनी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस नीति टेलर (Niti…
आखिरकार आज वो दिन आ ही गया है जब नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला हमेशा-हमेशा…
बॉलीवुड में करियर के शिखर पर पहुंचने के बाद देसीगर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने…
The onset of summer marks the onset of fun, bold and vibrant hues! Break the…
जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती जाती है, वैसे-वैसे समय के साथ हमारा दिमाग़ भी कमज़ोर होने…
'कुंडली भाग्य'ची प्रीता अर्थात श्रद्धा आर्या आई झाली आहे. श्रद्धा जुळ्या मुलांची आई झाली आहे.…