बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर शाहिद कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर बेहद खूबसूरत फैमिली फोटो शेयर की है. शेयर की गई इस तस्वीर में शहीद की पत्नी मीरा और उनके दोनों बच्चे मीशा और ज़ैन बीच पर मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर बहुत ही प्यारी फैमिली फोटो शेयर की है. शेयर की इस खूबसूरत तस्वीर को एक्टर ने अपनी ‘लाइफ’ बताया है. इस फोटो में शाहिद कपूर के दोनों बच्चे मीशा और ज़ैन और उनकी पत्नी मीरा बीच पर फन टाइम बिताते हुए दिखाई दे रहे हैं और शहीद उनसे थोड़ी दूरी पर बैठे हुए ये सब देख रहे हैं.
इस ब्लर फोटो में दिखाई दे रहा है कि मीशा अपने खिलौनों के साथ बीच पे खेल रही है और उनकी मम्मी मीरा राजपूत झुककर मीशा को देख रही है कि मीशा क्या बना रही है. जबकि जैन लहरों की तरफ जाता हुआ दिख रहा है. कैमरे की तरफ जैन की पीठ है.
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई ये फोटो थोड़ी सी ब्लर है. इस फोटो को शेयर करते हुए एक्टर ने बहुत ही सिंपल सा कैप्शन लिखा है- लाइफ. शाहिद की इस फोटो पर उनके भाई छोटे भाई ईशान खट्टर ने कमेंट करते हुए हार्ट वाले एमोजिस बनाकर पोस्ट किए हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि शाहिद कपूर और मीरा राजपूत अपने दोनों बच्चों के साथ अपने वर्ली वाले सी-फेसिंग घर में शिफ्ट हो चुके हैं. कुछ दिन पहले ही शहीद ने अपने हाई-राइज अपार्टमेंट से एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर के बैकराउंड में छोटी-छोटी बिल्डिंग्स दिख रही है और दूर पे समुद्र नज़र आ रहा है.
फैंस को ये कैंडिड फोटो बहुत पसंद आ रही हैं. और ये इसे खूब लाइक कर रहे हैं, साथ ही कमेंट भी कर रहे हैं. प्रोफशनल लाइफ की बात करें तो आखिरी बार शाहिद जर्सी फिल्म में नज़र आए थे.
अरिजीत सिंह अपने सुमधुर आवाज़ के लिए ही नहीं, बल्कि अपने नम्र और संस्कारी स्वभाव…
आशुतोष गोवारीकर दिग्दर्शित ‘जोधा अकबर’ हा चित्रपट २००८ साली प्रदर्शित झाला होता. प्रसिद्ध अभिनेत्री ऐश्वर्या…
गोविंदाची पत्नी सुनीता आहुजा जेव्हा जेव्हा बोलते तेव्हा ती प्रत्येक प्रश्नाचे उत्तर स्पष्टपणे देते. याचा…
१४ फेब्रुवारी रोजी प्रदर्शित झालेला विकी कौशल, अक्षय खन्ना आणि रश्मिका मंदान्ना स्टारर 'छावा' हा…
14 फरवरी को सिनेमा हॉल में रिलीज हुई फिल्ममेकर लक्ष्मण उतेकर (Film Maker Laxman Utrkar)…
"बलजीत, नेहा मेरे लिए बहुत ख़ास है. वह आम महिलाओं की तरह चूल्हा-चौका संभालने या…