Categories: FILMEntertainment

शाहिद कपूर ने शेयर की खूबसूरत फैमिली फोटो, बीच पर मीशा और ज़ैन के साथ खेलती हुई दिखी मीरा, एक्टर ने फैमिली को बताया- ‘लाइफ’ (Shahid Kapoor Shares Pic Of Mira Rajput, Kids Misha And Zain Playing On The Beach, Calls Them ‘Life’)

बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर शाहिद कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर बेहद खूबसूरत फैमिली फोटो शेयर की है. शेयर की गई इस तस्वीर में शहीद की  पत्नी मीरा और उनके दोनों बच्चे मीशा और ज़ैन बीच पर मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर  बहुत ही प्यारी फैमिली फोटो शेयर की है. शेयर की इस खूबसूरत तस्वीर को एक्टर ने अपनी ‘लाइफ’ बताया है. इस फोटो में शाहिद कपूर के दोनों बच्चे मीशा और ज़ैन और उनकी पत्नी मीरा बीच पर फन टाइम बिताते हुए दिखाई दे रहे हैं और शहीद उनसे थोड़ी दूरी पर बैठे हुए ये सब देख रहे हैं.

इस ब्लर फोटो में दिखाई दे रहा है कि मीशा अपने खिलौनों के साथ बीच पे खेल रही है और उनकी मम्मी मीरा राजपूत झुककर मीशा को देख रही है कि मीशा क्या बना रही है. जबकि जैन लहरों की तरफ जाता हुआ दिख रहा है. कैमरे की तरफ जैन की पीठ है.

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई ये फोटो थोड़ी सी ब्लर है. इस फोटो को शेयर करते हुए एक्टर ने बहुत ही सिंपल सा कैप्शन लिखा है-  लाइफ. शाहिद की इस फोटो  पर उनके भाई छोटे भाई ईशान खट्टर ने कमेंट करते हुए हार्ट वाले एमोजिस बनाकर पोस्ट किए हैं.

जानकारी के लिए बता दें कि शाहिद कपूर और मीरा राजपूत अपने दोनों बच्चों के साथ अपने वर्ली वाले सी-फेसिंग घर में शिफ्ट हो चुके हैं. कुछ दिन पहले ही शहीद ने अपने हाई-राइज अपार्टमेंट से एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर के बैकराउंड में छोटी-छोटी बिल्डिंग्स दिख रही है और दूर पे समुद्र नज़र आ रहा है.

फैंस को ये कैंडिड फोटो बहुत पसंद आ रही हैं. और ये इसे खूब लाइक कर रहे हैं, साथ ही कमेंट भी कर रहे हैं. प्रोफशनल लाइफ की बात करें तो आखिरी बार शाहिद जर्सी  फिल्म में नज़र आए थे.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli