मीरा कपूर भले ही फ़िल्म एक्ट्रेस ना हों लेकिन वो किसी सेलेब से कम भी तो नहीं, वो अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर लोगों से कनेक्टेड…
मीरा कपूर भले ही फ़िल्म एक्ट्रेस ना हों लेकिन वो किसी सेलेब से कम भी तो नहीं, वो अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर लोगों से कनेक्टेड रहती हैं और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. मीरा के स्टाइल सेंस का भी हर कोई क़ायल है और उनकी ख़ूबसूरती और क्लास को लेकर अक्सर लोग चर्चा करते हैं. वो जो भी करती हैं वो तस्वीर और खबर वायरल हो जाती है.
इस बार मीरा ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक हार्ट शेप केक का पिक्चर शेयर किया और बताया कि इस केक को मीशा ने ख़ास तौर से पापा शाहिद के लिए बेक किया.
मीरा ने केक के साथ लिखा है कि पापा के लिए रोज़ ही वैलेंटाइन डे होता है क्योंकि उनकी बेटी को पापा के लिए केक बनाना पसंद है और बेटे को भी मेरी जगह स्पाइडर मैन के साथ टाइम बिताना पसंद है. इस तरह लोगों को ये सीक्रेट पता चला कि दोनों ही बच्चों को पापा की कम्पनी ज़्यादा पसंद है!
मीशा पहले पहले भी पापा के लिए केक बेक कर चुकी हैं और वो इसी तरह अपना प्यार जताती हैं. मीशा ने इस बार चॉकलेट केक बेक किया जो दिल के शेप का है! ये तस्वीर तेज़ी से वायरल हो रही है क्योंकि ये है ही इतनी क्यूट!
इससे पहले भी जब मीरा ने मीशा के द्वारा बेक किए गए केक की तस्वीर शेयर की थी तब भी एक ख़ास बात बताई थी कि भले की मीशा ने पापा के लिए केक बनाया हो पर वो उसको खाती खुद ही हैं.
इन तस्वीरों को देखकर तो लगता है मीशा केक बेकिंग में एक्सपर्ट हो चुकी हैं!
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)
छोटे पर्दे पर काम करने वाली टॉप अभिनेत्रियां अपनी कमाई, खूबसूरती और ग्लैमर के मामले…
‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) फेम एक्टर धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) और उनकी पत्नी विन्नी अरोड़ा…
टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर 18 मार्च, 2023 को यूके बेस्ड बिज़नेसमेन निखिल पटेल के साथ…
किसी भी विषय के प्रति जनता में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से प्रतिदिन कोई…
टीवी एक्ट्रेस शमा सिंकंदर इन दिनों दुबई में फन टाइम बिता रही हैं और वहां…
सोते कृष्णा को बेड पर लिटाकर मैं भी उसी के बराबर लेट गई. लगा जैसे…