Categories: FILMEntertainment

पापा शाहिद कपूर के लिए बेबी मीशा ने बेक किया हार्ट शेप्ड चॉकलेट केक, तो मम्मी मीरा राजपूत ने तस्वीर शेयर करके खोला एक सीक्रेट! (Shahid Kapoor’s Daughter Misha Bakes A Chocolate Cake For Him, Mommy Mira Rajput Shares Picture)

मीरा कपूर भले ही फ़िल्म एक्ट्रेस ना हों लेकिन वो किसी सेलेब से कम भी तो नहीं, वो अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर लोगों से कनेक्टेड रहती हैं और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. मीरा के स्टाइल सेंस का भी हर कोई क़ायल है और उनकी ख़ूबसूरती और क्लास को लेकर अक्सर लोग चर्चा करते हैं. वो जो भी करती हैं वो तस्वीर और खबर वायरल हो जाती है.

इस बार मीरा ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक हार्ट शेप केक का पिक्चर शेयर किया और बताया कि इस केक को मीशा ने ख़ास तौर से पापा शाहिद के लिए बेक किया.

मीरा ने केक के साथ लिखा है कि पापा के लिए रोज़ ही वैलेंटाइन डे होता है क्योंकि उनकी बेटी को पापा के लिए केक बनाना पसंद है और बेटे को भी मेरी जगह स्पाइडर मैन के साथ टाइम बिताना पसंद है. इस तरह लोगों को ये सीक्रेट पता चला कि दोनों ही बच्चों को पापा की कम्पनी ज़्यादा पसंद है!

मीशा पहले पहले भी पापा के लिए केक बेक कर चुकी हैं और वो इसी तरह अपना प्यार जताती हैं. मीशा ने इस बार चॉकलेट केक बेक किया जो दिल के शेप का है! ये तस्वीर तेज़ी से वायरल हो रही है क्योंकि ये है ही इतनी क्यूट!

इससे पहले भी जब मीरा ने मीशा के द्वारा बेक किए गए केक की तस्वीर शेयर की थी तब भी एक ख़ास बात बताई थी कि भले की मीशा ने पापा के लिए केक बनाया हो पर वो उसको खाती खुद ही हैं.

इन तस्वीरों को देखकर तो लगता है मीशा केक बेकिंग में एक्सपर्ट हो चुकी हैं!

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत से ब्रेकअप की असली वजह खुद बताई अंकिता लोखंडे ने, बोलीं- उन्होंने करियर को चुना और आगे बढ़ गए, मैंने ढाई साल किया इंतज़ार, आते थे सुसाइड के ख़्याल! (Ankita Lokhande On Break Up With Sushant Singh Rajput, He Chose His Career & Moved On, I Was Finished)

Geeta Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli