बॉलीवुड के बादशाह कहें या फिर किंग खान, शाहरुख खान पर जंचते हैं ये दोनों नाम. ये अलग बात है कि इन दिनों वो अपनी फिल्म ‘पठान’ के विवाद को लेकर उलझे हुए हैं. लोग बुरी तरह से उन्हें ट्रोल करने में लगे हैं. लेकिन इन सबके बावजूद उनकी फैन फॉलोइंग पर कोई अर नहीं पड़ता. सोशल मीडिया की बात करें तो उनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर उनके 33.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं. लेकिन आपको ये जानकर काफी हैरानी हो सकती हैं कि खुद शाहरुख खान इंस्टाग्राम पर सिर्फ 6 लोगों को ही फॉलो करते हैं. आइए जानते हैं शाहरुख खान की जिंदगी में अहम स्थान रखने वाले उन 6 लोगों के नाम.
गौरी खान – शाहरुख खान की मल्टीटैलेंटेड वाइफ गौरी खान की पॉप्युलारिटी भी किसी बॉलीवुड एक्टर से कम नहीं है. शाहरुख खान इंस्टाग्राम पर जिन 6 लोगों को फॉलो करते हैं उनमें एक नाम गौरी खान का है. बता दें कि गौरी खान के इंस्टाग्राम पर 4.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं. सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन वो अपनी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.
सुहाना खान – शाहरुख खान के लिए उनके बच्चे क्या मायने रखते हैं, ये तो वो बता ही चुके हैं. इंस्टाग्राम पर इसकी झलक भी दिखती है. गौरी खान के बाद शाहरुख अपनी लाडली बेटी सुहाना खान को ही फॉलो करते हैं. सुहाना की पॉप्युलारिटी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि, अभी सुहाना खान ने बॉलीवुड में डेब्यू किया भी नहीं है और इंस्टाग्राम पर उनके 3 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जिनमें से एक शाहरुख खान भी हैं.
आर्यन खान – पत्नी और बेटी के अलावा अपने बेटे आर्यन खान को भी शाहरुख खान इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं. इंस्टाग्राम पर आर्यन के 2.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
पूजा ददलानी – अपने फैमिली मेंबर्स के अलावा शाहरुख खान अपनी मैनेजर पूजा ददलानी को भी इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं. पूजा उनके और उनके परिवार के काफी क्लोज फैमिली की तरह हैं.
आलिया छिब्बा – सुहाना खान की कजिन बहन हैं आलिया छब्बा. इन्हें भी शाहरुख खान इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं. बता दें कि इंस्टाग्राम पर आलिया छब्बा के 166 हजार फॉलोर्स हैं. दरअसल आलिया गौरी खान के भाई की बेटी हैं.
काजल आनंद – काजल आनंद पेशे से वकील हैं. वो कई सेलेब्स के केस हेंडल करती हैं, जिनमें से शाहरुख खान के भी कई केस शामिल हैं. शायद इसी वजह से इंस्टाग्राम पर शाहरुख खान काजल आनंद को भी फॉलो करते हैं.
कुछ दिन पहले निशा रावल और उनके 7 वर्षीय बेटे कविश (Nisha Rawal And Her…
लोकप्रिय मराठी अभिनेते, दिग्दर्शक आणि लेखक प्रवीण तरडे… आपल्या मातीशी आणि संस्कृतीशी नाळ जोडून असलेलं…
हॉट समर सीज़न में अपने पार्टनर से दूरियां बढ़ाना और सेक्स के लिए बार-बार ना…
निर्माता अभिषेक अग्रवाल यांच्या वाढदिवसाच्या खास प्रसंगी, डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम यांच्या जीवनावर आधारित बहुप्रतिक्षित…
"ध्यान से सुन लो बुआ, वह व्यक्ति तुम्हारा भाई हो सकता है, मेरा पिता या…
काजोल (Kajol) की बहन और आने ज़माने की दिग्गज एक्ट्रेस तनुजा की बेटी तनीषा मुखर्जी…