शाहरुख खान की एक्शन-थ्रिलर से भरपूर फिल्म जवान में बाहर सारी फीमेल एक्ट्रेसेस हैं. इस बारे में किंग खान के एक फैन ने जब सोशल मीडिया पर उनसे सवाल किया कि ‘इतनी लड़कियां क्यों हैं सर फिल्म में?’ तो किंग खान ने फैन को दिया बड़ा मज़ेदार जवाब.
शाहरुख खान अपने चार्मिंग लुक के साथ-साथ अपनी शानदार एक्टिंग के लिए भी जाने जाते हैं. जब भी किंग खान बड़े परदे पर आते हैं, तो हमेशा ही अपने चाहने वालों का दिल जीत लेते हैं. फिल्मों के अलावा शाहरुख खान सोशल मीडिया पर भी बहुत एक्टिव रहते हैं. हाल ही में एक्टर ने अपनी हालिया रिलीज़ फिल्म जवान को ऑनलाइन हुए. इस दौरान एक्टर ने अपने फैंस को फिल्म जवान से संबंधित सवालों के जवाब दिए.
शाहरुख खान की इस फिल्म में नयनतारा, विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण और संजय दत्त जैसे स्टार्स है, इनके अलावा प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, संजीता भट्टाचार्य, गिरिजा ओक, लहर खान, आलिया कुरैशी और रिद्धि डोगरा जैसी फीमेल एक्ट्रेसेस भी हैं.
फिल्म में गर्ल गैंग की संख्या देखकर एक्टर के एक सोशल मीडिया फैन ने उनसे सवाल किया- इतनी लड़कियां क्यों हैं सर फिल्म में?’
इस सवाल के जवाब में पठान एक्टर ने फैन को मां-बेटियों की रेसपेक्ट करने की नसीहत दे डाली. फैन के सवाल का जवाब देते हुए बादशाह एक्टर ने लिखा, ‘ये सब क्यों गिन रहा है… सिर्फ लुक्स गिन रहा है ना!! अपने दिल में प्यार और सम्मान रखें और मां और बेटी का सम्मान करो…और आगे बढ़ो.
ये जवाब देकर शाहरुख खान ने फैन की बोलती बंद कर दी. एक्टर का ये जवाब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
बॉबी देओलने कधीही कल्पना केली नसेल की भाऊ सनी देओलप्रमाणे त्याच्या आयुष्यातही एक दिवस येईल…
लोकप्रिय टीव्ही सिरियल सीआयडीमध्ये इन्स्पेक्टर फ्रेडरिक्स उर्फ फ्रेडीची भूमिका साकारुन अभिनेता दिनेश फडणीस घराघरात लोकप्रिय…
टीवी के मोस्ट पॉपुलर क्राइम ड्रामा शो 'सीआईडी' में फ्रेडरिक्स का किरदार निभाने वाले एक्टर…
बांगलादेशी चित्रपटाची आघाडीची अभिनेत्री जया अहसान आता ‘कडक सिंग’ या हिंदी चित्रपटात दाखल झाली आहे.…
'द कपिल शर्मा शो' या कॉमेडी शोमध्ये डॉ. मशूर गुलाठी आणि गुत्थीची भूमिका साकारणाऱ्या सुनील…
पल भर के लिए अपने दुर्भाग्य पर ठगी-सी रह गई अंचला और अगले ही क्षण…