Entertainment

फिल्म ‘जवान’ की गर्ल गैंग के बारे में फैन ने किया सवाल तो शाहरुख खान ने दिया ये मज़ेदार जवाब (Shahrukh Khan Gave Funny Reply To A Fan Asking About Jawan Girl Gang)

शाहरुख खान की एक्शन-थ्रिलर से भरपूर फिल्म जवान में बाहर सारी फीमेल एक्ट्रेसेस हैं. इस बारे में किंग खान के एक फैन ने जब सोशल मीडिया पर उनसे सवाल किया कि ‘इतनी लड़कियां क्यों हैं सर फिल्म में?’ तो किंग खान ने फैन को दिया बड़ा मज़ेदार जवाब.

शाहरुख खान अपने चार्मिंग लुक के साथ-साथ अपनी शानदार एक्टिंग के लिए भी जाने जाते हैं. जब भी किंग खान बड़े परदे पर आते हैं, तो हमेशा ही अपने चाहने वालों का दिल जीत लेते हैं. फिल्मों के अलावा शाहरुख खान सोशल मीडिया पर भी बहुत एक्टिव रहते हैं. हाल ही में एक्टर ने अपनी हालिया रिलीज़ फिल्म जवान को  ऑनलाइन हुए. इस दौरान एक्टर ने अपने फैंस को फिल्म जवान से संबंधित सवालों के जवाब दिए.

शाहरुख खान की इस फिल्म में नयनतारा, विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण और संजय दत्त जैसे स्टार्स है, इनके अलावा प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, संजीता भट्टाचार्य, गिरिजा ओक, लहर खान, आलिया कुरैशी और रिद्धि डोगरा जैसी फीमेल एक्ट्रेसेस भी हैं.

फिल्म में गर्ल गैंग की संख्या देखकर एक्टर के एक सोशल मीडिया फैन ने उनसे सवाल किया- इतनी लड़कियां क्यों हैं सर फिल्म में?’

इस सवाल के जवाब में पठान एक्टर ने फैन को मां-बेटियों की रेसपेक्ट करने की नसीहत दे डाली. फैन के सवाल का जवाब देते हुए बादशाह एक्टर ने लिखा, ‘ये सब क्यों गिन रहा है… सिर्फ लुक्स गिन रहा है ना!! अपने दिल में प्यार और सम्मान रखें और मां और बेटी का सम्मान करो…और आगे बढ़ो.

ये जवाब देकर शाहरुख खान ने फैन की बोलती बंद कर दी. एक्टर का ये जवाब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

क्या ख़तरे में है आपका रिश्ता? (Is Your Relationship In Trouble?)

यदि आप दोनों के बीच दूरियां बढ़ी है, एक-दूसरे से बात भी कम होती है,…

September 25, 2024

नव्या सिंग ठरली मिस युनिव्हर्स इंडिया स्पर्धेत सहभागी होणारी पहिली ट्रान्स वुमन! (Navya Singh Makes History As The First Ever Trans Woman Participant In Miss Universe India)

मिस युनिव्हर्स इंडिया स्पर्धेत पहिली ट्रान्स वुमन म्हणून सहभागी होत नव्या सिंगने इतिहास रचला आहे…

September 25, 2024

 परिणिती चोप्रा आणि राघव चड्ढा यांच्या लग्नाला १ वर्ष पूर्ण, अभिनेत्री शेअर केले लग्नाच्या वाढदिवसाचे फोटो(Parineeti Chopra and Raghav Chadha Celebrate Their First Wedding Anniversary )

काल म्हणजेच २४ सप्टेंबर रोजी बॉलिवूड अभिनेत्री परिणीती चोप्रा आणि आम आदमी पार्टीचे नेते राघव…

September 25, 2024

कहानी- भाषा (Short Story- Bhasha)

जब घर का ताला लगा और मैं अपने नौकर को जेनी के बारे में कुछ…

September 25, 2024

 फसवल्याचे आरोप लावल्यावर अजय देवगणने या अभिनेत्रीला म्हटलेलं मेंटल (When Ajay Devgn Called This Top Actress Mental After Accusing Her of Cheating)

बॉलिवूडचा अष्टपैलू अभिनेता अजय देवगण गेल्या 33 वर्षांपासून चित्रपटसृष्टीत आपला ठसा उमटवत आहे. अजयने आपल्या…

September 25, 2024
© Merisaheli