Categories: TVEntertainment

‘तारक मेहता..’ शो छोड़ने की खबरों के बीच शैलेश लोढ़ा ने लिखा क्रिप्टीक पोस्ट: ‘झूठे इकट्ठे हों, तो सच्चा टूट जाता है'( Shailesh Lodha Shares Cryptic Post Amidst Quitting Tarak Mehta, Writes-Jhoothe Ikatthe Ho to Sachcha Toot Jata Hai)

टेलीविज़न के मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के फैंस कल इन ही ये न्यूज़ सुनकर निराश हो गए हैं कि दिशा वकानी, नेहा मेहता, गुरुचरण सिंह के बाद अब तारक यानी लोढ़ा लोढ़ा भी शो छोड़ रहे हैं. ये न्यूज़ सर्कुलेट होने के बाद से ही फैंस शैलेष लोढ़ा से शो न छोड़ने की अपील कर रहे हैं. इस बीच शैलेष लोढ़ा ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टीक पोस्ट शेयर किया है.

हालांकि शो छोड़ने की न्यूज़ पर एक शैलेष लोढ़ा ने अब तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है, लेकिन उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है. उन्होंने इंस्टग्राम पर अपनी साइड प्रोफाइल वाली एक तस्वीर पोस्ट की वो और साथ में एक शेर भी लिखा है . उन्होंने लिखा- हबीब सोज़ साहब का एक शेर कमाल का है. यहां मजबूत से मजबूत लोहा टूट जाता है. कई झूठे इकट्ठे हों, तो सच्चा टूट जाता है. इस तस्वीर में शैलेष काफी मायूस नज़र आ रहे हैं.

शैलेष लोढ़ा ने जैसे ही ये पोस्ट डाली, फैंस के ताबड़तोड़ रिएक्शन आने शुरु हो गए हैं. लोग उनकी इस पोस्ट को शो छोड़ने की न्यूज़ से जोड़कर देख रहे हैं. फैंस उनकी पोस्ट पर कमेंट करके उनसे शो न छोड़ने की अपील कर रहे हैं और उनसे शो में बने रहने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं.

बता दें कि ‘तारक मेह्ता…’ शो के पहले एपिसोड से ही शैलेष लोढ़ा जुड़े हुए हैं. वो शो में तारक के किरदार में नज़र आते हैं और उनके साथ ‘तारक मेहता..’ के फैंस का डीप कनेक्शन फील करते हैं. लेकिन दो दिनों ने न्यूज़ आ रही है कि शैलेष लोढ़ा ने तक शो को क्विट करने का फैसला कर लिया है. रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि शैलेष लोढ़ा पिछले 1 महीने से शो की शूटिंग नहीं कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि शैलेष लोढ़ा अपने कॉन्ट्रैक्ट से खुश नहीं हैं और उनका कहना है कि उनकी डेट्स का शो में अच्छे से इस्तेमाल नहीं किया जाता है.

हालांकि मेकर्स या लोढ़ा लोढ़ा की ओर से इस बारे में कोई बयान नहीं आया है. लेकिन कहा जा रहा है कि उनके शो छोड़ने की न्यूज़ रूमर है और वे आगे भी शो करते रहेंगे. उनकी सोशल मीडिया पोस्ट को भी इसी सच से जोड़ा जा रहा है.

Pratibha Tiwari

Share
Published by
Pratibha Tiwari

Recent Posts

होली पर स्किन रहे हेल्दी, सेलेब्स ने शेयर किए अपने ब्यूटी सीक्रेट्स (Celebs share their beauty secrets to keep skin healthy this Holi)

होली रंगों का त्योहार है, जो हंसी-ख़ुशी और मस्ती से भरा होता है. लेकिन ये…

March 14, 2025

कहानी- सुनहरे सपने (Short Story- Sunhare Sapne)

“राधिकाजी, आपको और सुननेवालों को नमस्कार! आज यहां आकर एक बहुत बड़ा सपना पूरा हो…

March 14, 2025

Can you be in love forever?

Does the phrase ‘butterflies-in-my-stomach’ remind you of those breezy times that you spent with your…

March 14, 2025
© Merisaheli