पॉपुलर टीवी शो ‘शाका लाका बूम बूम’ (Shaka Laka Boom Boom) का संजू (Shakalaka Boom Boom fame Sanju) याद है न? संजू का रोल निभाकर घर-घर मशहूर हुए किंशुक वैद्य (Kinshuk Vaidya) 33 साल की उम्र में दूल्हे बन गए हैं. उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड संग शादी (Sanju Kinshuk Vaidya ties the knot) रचा ली है. हालांकि किंशुक ने खुद शादी की तस्वीरें अब तक शेयर नहीं की है, लेकिन अब उनकी शादी की पहली तस्वीरें) Kinshuk Vaidya’s wedding photos) सामने आ गई हैं.
किंशुक वैद्य ने अपनी गर्लफ्रेंड दीक्षा नागपाल (Diiksha Nagpal) संग 22 नवंबर, 2024 को अलीबाग में एक बेहद प्राइवेट सेरेमनी में फेरे लिए. ये शादी फैमिली, करीबी रिश्तेदार की मौजूदगी में हुई. शादी के दिन दुल्हा दुल्हन पारंपरिक मराठी लिबास में नजर आए. ट्रेडिशनल व्हाइट आउटफिट और लाल पगड़ी में किन्शुक दूल्हे के रूप में खूब जंच रहे थे. वहीं उनकी दुल्हनियां दीक्षा ने साड़ी पहनी थी और उन्होंने भी महाराष्ट्रीयन लुक कैरी किया था. दूल्हा दुल्हन के रूप में उनकी जोड़ी बेहद अच्छी लग रही थी. दोनों परफेक्ट कपल लग रहे थे.
दोनों की शादी की कई तस्वीरें फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इन तस्वीरों में किन्शुक अपनी दुल्हन को गले लगाए नजर आ रहे हैं. शादी के बाद दूल्हा दुल्हन ने मंडप में कैमरे को खूब सारे पोज़ दिए जिसमें दोनों रोमांटिक होते दिख रहे हैं.
शादी की तस्वीरें राधाकृष्ण फेम सुमेध मुदगलकर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. तस्वीरें देखकर फैंस एक्साइटेड हो गए हैं और एक्टर को शादी की बधाई दे रहे हैं. सुमेध ने तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते हुए लिखा, “शादी के सीन्स क्रेजी करने वाले हैं.” अब फैंस को इन्तजार है कि किंशुक कब शादी की तस्वीरें शेयर करेंगे.
किंशुक वैद्य की दुल्हनिया दीक्षा नागपाल (Diksha Nagpal) की बात करें तो वो एक जानी-मानी डांस कोरियोग्राफर हैं. दीक्षा नागपाल ने ‘पंचायत 2’ के एक आइटम नंबर को भी कोरियोग्राफ किया था. इसके अलावा वो टीवी शो शिव शक्ति से भी बतौर कोरियोग्राफर जुड़ी हुई हैं.
Naga Chaitanya and Sobhita Dhulipala Wedding: साउथ फिल्मों के स्टार नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और…
टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस सुरभि ज्योति (Surabhi Jyoti) लाइफ का नया चैप्टर एंजॉय कर रही…
Prepping for your wedding can be demanding and stressful; and falling back on stimulants such…
'श्रीमद् रामायण' धारावाहिक, जो सोनी सब पर प्रसारित होता है में सीता का क़िरदार निभाने…
चित्रपटक्षेत्र म्हटलं की कलाकारांच्या आयुष्यातील चढ-उतार आलेच. अभिनेता असो वा निर्माता चित्रपट क्षेत्रात करिअरचा विचार…
कभी ग्लैमर वर्ल्ड में अपनी हॉटनेस का तड़का लगानेवाली बिल्लो रानी सना खान kSana Khan)…