Entertainment

शाका लाका बूम बूम के संजू किंशुक वैद्य ने रचाई गर्लफ्रेंड संग शादी, मराठी दूल्हा बन गर्ल फ्रेंड संग लिए सात फेरे (Shaka Laka Boom Boom actor Kinshuk Vaidya ties the knot with girlfriend Diiksha Nagpal in a traditional Maharashtrian-style wedding)

पॉपुलर टीवी शो ‘शाका लाका बूम बूम’ (Shaka Laka Boom Boom) का संजू (Shakalaka Boom Boom fame Sanju) याद है न? संजू का रोल निभाकर घर-घर मशहूर हुए किंशुक वैद्य (Kinshuk Vaidya) 33 साल की उम्र में दूल्हे बन गए हैं. उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड संग शादी (Sanju Kinshuk Vaidya ties the knot) रचा ली है. हालांकि किंशुक ने खुद शादी की तस्वीरें अब तक शेयर नहीं की है, लेकिन अब उनकी शादी की पहली तस्वीरें) Kinshuk Vaidya’s wedding photos) सामने आ गई हैं.

किंशुक वैद्य ने अपनी गर्लफ्रेंड दीक्षा नागपाल (Diiksha Nagpal) संग 22 नवंबर, 2024 को अलीबाग में एक बेहद प्राइवेट सेरेमनी में फेरे लिए. ये शादी फैमिली, करीबी रिश्तेदार की मौजूदगी में हुई. शादी के दिन दुल्हा दुल्हन पारंपरिक मराठी लिबास में नजर आए. ट्रेडिशनल व्हाइट आउटफिट और लाल पगड़ी में किन्शुक दूल्हे के रूप में खूब जंच रहे थे. वहीं उनकी दुल्हनियां दीक्षा ने साड़ी पहनी थी और उन्होंने भी महाराष्ट्रीयन लुक कैरी किया था. दूल्हा दुल्हन के रूप में उनकी जोड़ी बेहद अच्छी लग रही थी. दोनों परफेक्ट कपल लग रहे थे.

दोनों की शादी की कई तस्वीरें फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इन तस्वीरों में किन्शुक अपनी दुल्हन को गले लगाए नजर आ रहे हैं. शादी के बाद दूल्हा दुल्हन ने मंडप में कैमरे को खूब सारे पोज़ दिए जिसमें दोनों रोमांटिक होते दिख रहे हैं. 

शादी की तस्वीरें राधाकृष्ण फेम सुमेध मुदगलकर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. तस्वीरें देखकर फैंस एक्साइटेड हो गए हैं और एक्टर को शादी की बधाई दे रहे हैं. सुमेध ने तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते हुए लिखा, “शादी के सीन्स क्रेजी करने वाले हैं.” अब फैंस को इन्तजार है कि किंशुक कब शादी की तस्वीरें शेयर करेंगे. 

किंशुक वैद्य की दुल्हनिया दीक्षा नागपाल (Diksha Nagpal) की बात करें तो वो एक जानी-मानी डांस कोरियोग्राफर हैं. दीक्षा नागपाल ने ‘पंचायत 2’ के एक आइटम नंबर को भी कोरियोग्राफ किया था. इसके अलावा वो टीवी शो शिव शक्ति से भी बतौर कोरियोग्राफर जुड़ी हुई हैं. 

Pratibha Tiwari

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli