Entertainment

‘शाका लाका बूम बूम’ के संजू ने की सगाई, सामने आई सगाई की पहली तस्वीर, फैंस और सेलेब्स दे रहे हैं बधाई (Shakalaka Boom Boom fame Sanju Aka Kinshuk Vaidya gets engaged, Shares Romantic Pics Of Engagement, Fans And Celebs React)

पॉपुलर टीवी शो ‘शाका लाका बूम बूम’ का संजू (Shakalaka Boom Boom fame Sanju) याद है? संजू का रोल निभाकर घर-घर मशहूर हुए किंशुक वैद्य (Kinshuk Vaidya) अब 33 साल के हो गए हैं और एक बार फिर चर्चा में हैं. वजह है कि उन्होंने सगाई (Kinshuk Vaidya gets engaged) कर ली है और सगाई की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करके फैंस को बड़ा सरप्राइज़ दिया है.

किंशुक की सगाई की न्यूज सुनने के बाद फैंस को यकीन ही नहीं हो रहा है कि ‘शाका लाका बूम बूम’ के छोटे संजू 33 साल के हो गए हैं और उन्होंने सगाई भी कर ली है. 

किंशुक वैद्य ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की (Kinshuk Vaidya Shares Romantic Pics Of Engagement) है, जिसमें वह और उनकी मंगेतर सगाई की अंगूठी फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं. सगाई के लिए कपल ब्लू कलर के आउटफिट में ट्विनिंग करते नजर आ रहा है. जहां किंशुक वैद्य ने ब्लू कलर का कुर्ता-पजामा पहना है, वहीं उनकी मंगेतर ने ब्लू कलर की साड़ी पहनी है. किंशुक की सगाई की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फैंस और सेलेब्स किंशुक वैद्य को बधाइयां दे रहे हैं.

किंशुक वैद्य की मंगेतर का नाम दीक्षा नागपाल (Diksha Nagpal) है, जो एक जानी-मानी डांस कोरियोग्राफर हैं. दीक्षा नागपाल ने ‘पंचायत 2’ के एक आइटम नंबर को भी कोरियोग्राफ किया था. इसके अलावा वो टीवी शो शिव शक्ति से भी बतौर कोरियोग्राफर जुड़ी हुई हैं. 

बता दें कि इससे पहले किंशुक वैद्य टीवी एक्ट्रेस शिव्या पठानिया को डेट कर रहे थे, लेकिन बाद में उनका ब्रेकअप हो गया और ब्रेकअप के तीन साल बाद अब वो नए रिश्ते में आगे बढ़े हैं

Pratibha Tiwari

Recent Posts

क्या हो लड़कों की शादी की सही उम्र? (What Should Be The Right Age of marriage for boys?)

एक ज़माना था जब लड़का हो या लड़की, कम उम्र में यानी 18-20 साल में…

November 25, 2024

घटस्फोटाच्या चर्चेदरम्यान अभिषेक बच्चनने पहिल्यांदाच ट्रोलिंगला उत्तर (‘I Cannot Change The Person I Am…’ This Statement of Abhishek Bachchan is in Headlines Amid Divorce Rumors )

गेल्या काही दिवसांपासून अभिषेक बच्चन आणि ऐश्वर्या राय बच्चन घटस्फोटाच्या बातम्यांमुळे चर्चेत आहेत. घटस्फोटाच्या अफवांच्या…

November 25, 2024

कहानी- चांद खिल उठा‌… (Short Story- Chand Khil Utha…)

हर किसी की भागीदारी होती उस उत्सव में, उन लम्हों में… वे लम्हें आगे चलकर…

November 25, 2024
© Merisaheli