‘शक्ति-अस्तित्व के एहसास की’ टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो में शुमार है. लगातार पांच सालों से दर्शकों को एंटरटेन करने वाला यह शो आज अपनी 5वीं सालगिरह मना रहा है. जी हां, ‘शक्ति-अस्तित्व के एहसास की’ सीरियल ने पांच साल पूरे कर लिए हैं, इस खास मौके पर शो के सभी स्टारकास्ट बेहद खास अंदाज़ में इसका जश्न मनाते दिखे. शो की लीड एक्ट्रेस रहीं रुबीना दिलैक और काम्या पंजाबी ने बेहद खास अंदाज़ में इस शो के पांच साल पूरे होने की खुशी ज़ाहिर की है. रुबीना दिलैक और उनकी ऑनस्क्रीन सास काम्या पंजाबी ने इसका जश्न मनाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया.
टीवी की किन्नर बहू के तौर पर घर-घर में मशहूर रुबीना दिलैक ने इस खास अवसर पर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर इस शो से जुड़ी कुछ स्पेशल फोटोज़ को शेयर किया है और शो पर प्यार बरसाने के लिए फैन्स का शुक्रिया अदा किया है. एक्ट्रेस ने पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा है- 5 साल की कड़ी मेहनत (माइनस 1 साल 2 महीने), जुनून और जोखिम लेने की क्षमता, आपके प्यार (मेरे खूबसूरत लोगों) से पुरस्कृत हुई है. शक्ति-अस्तित्व के एहसास की हमेशा मेरे दिल के करीब रहा है और हमेशा रहेगा. पूरी टीम को बधाई.
इस सीरियल में किन्नर बहू यानी रुबीना दिलैक की सास प्रीतो की भूमिका अदा करने वाली एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने शो के पांच साल पूरे होने की खुशी में अपने ऑनस्क्रीन पति सुदेश बेरी ऊर्फ हरक सिंह के साथ कुछ फोटोज़ शेयर की हैं. इन तस्वीरों में सुदेश बेरी के साथ काम्या की केमेस्ट्री देखते ही बन रही है. इस पोस्ट के साथ काम्या ने कैप्शन लिखा है- समय उड़ता है, चीजें बदलती हैं, समय बदलता है, लेकिन केवल एक चीज़ जो स्थिर रहती है वह है हरक और प्रीतो की अमर जोड़ी. #shaktiastitvakeehsaski में हर किसी को 5 साल पूरे होने की शुभकामनाएं, जो इस अविश्वसनीय यात्रा का हिस्सा रहे हैं.
इसके अलावा काम्या पंजाबी ने इस सीरियल से जुड़े सभी कलाकारों, शो के डायरेक्टर के साथ भी तस्वीरें पोस्ट की हैं. इन तस्वीरों को काम्या ने मील का पत्थर हासिल करने के लिए उन्हें समर्पित किया है.
आपको बता दें कि ‘बिग बॉस 14’ की विनर बनने के बाद कुछ ही महीने पहले रुबीना दिलैक ने शो में एक नए अंदाज़ में एंट्री ली थी. सौम्या यानी रुबीना की शो में एंट्री होने के साथ ही निर्माताओं ने हरमन की वापसी की योजना बनना सुनिश्चित किया, लेकिन विवियन डीसेना के बजाय, निर्माताओं ने उनकी जगह सीज़ैन खान को सीरियल में रिप्लेस किया.
पिछले दिनों दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने संदीप वांगा रेड्डी (Sandeep Reddy Vanga) की आगामी…
कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…
वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) को लेकर लगातार चर्चा…
- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…
पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…
बॉलीवुड के फाइनेस्ट एक्टर, बेहतरीन इंसान सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को लोग अब…