टीवी एक्ट्रेस शमा सिंकंदर इन दिनों दुबई में फन टाइम बिता रही हैं और वहां से लगातार अपनी हॉट फोटोज शेयर कर अपने फैंस को अपडेट दे रही हैं. हाल ही शमा ने दुबई वेकेशन से अपनी हॉट फोटोज़ शेयर की हैं. इन हॉट फोटोज़ में एक्ट्रेस ब्लैक बिकिनी पहने सोशल मीडिया का पारा बढ़ा रही हैं.
‘ये मेरी लाइफ है’ में पूजा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शमा सिकंदर सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर अपनी लाइफ से जुड़े पोस्ट शेयर कर अपने चाहने वालों को अपडेट करती रहती हैं.
हाल ही में एक्ट्रेस ने दुबई वेकेशन के दौरान हॉट बिकिनी फोटोज़ तस्वीरें शेयर कर इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है.
शमा ने अपने इंस्टाग्राम पर चमचमाती हुई धूप में अपनी सिज़लिंग फोटो शेयर की हैं. एक्ट्रेस इन तस्वीरों में ब्लैक बिकिनी पहने हुए दिखाई बहुत ही हॉट लग रही हैं.
ब्लैक बिकनी पहने हुए एक्ट्रेस ने समंदर के किनारे सैंड बीच पर कई पोज़ देते हुए नज़र आईं. कुछ तस्वीरों में एक्ट्रेस के साथ उनकी फ्रेंड भी दिखाई दे रही है.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्टेस ने कैप्शन लिखा है- “मैं जिंदा हूं … @jamelacemo माय गर्ल के साथ समुद्र तट पर”
इन स्टनिंग फोटोज को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद उनके चाहने वालों ने कमेंट सेक्शन में एक्ट्रेस की तारीफों की बौछार करनी शुरू कर दी.
कोई अमेज़िंग लुक कह रहा है तो कोई बिकिनी किलर कह रहा है. किसी ने कहा, “अच्छा लग रहा है और स्टाइलिश भी! दुबई में आपका स्वागत है!”
पितृ पक्ष का समय अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का महत्वपूर्ण अवसर है, जो…
बहू के हाथ बालों पर फिसलते रहे और अम्मा रोती रहीं. जाने क्यों, आज रुलाई…
बॉलीवूड इंडस्ट्रीतील हिरो नंबर 1, अनेक ब्लॉकबस्टर चित्रपटांमध्ये काम केलेला गोविंदा आज भलेही चित्रपटांपासून दूर…
सोनी लिव्ह रोमांचक क्राइम थ्रिलर सिरीज ‘मानवत मर्डर्स' घेऊन येत आहे. ही सिरीज सर्वात भयानक…
आलिया भट्ट सध्या तिच्या आगामी 'जिगरा' चित्रपटामुळे चर्चेत आहे. या चित्रपटातून ती निर्माती म्हणून पदार्पण…
लाखो लोकांचा हार्टथ्रॉब आणि बॉलिवूडचा बादशाह शाहरुख खान आपल्या अभिनयाने आणि शैलीने चाहत्यांची मने जिंकतो.…