इन दिनों ‘बिग बॉस 15’ में जमकर मस्ती और धमाल चर रहा है. एक तरफ तो किसी के बीच झगड़े हो रहे हैं, तो किसी के बीच प्यार की नई शुरुआत हो रही है. इस बीच वीकेंड के वार शो के होस्ट सलमान खान ने सभी घरवालों के साथ मिलकर खूब मस्ती की. हर वीकेंड के वार पर सलमान कुछ कंटेस्टेंट को जमकर डांट लगाते हैं, तो किसी को उसके अच्छे काम के लिए शाबाशी भी देते हैं. वहीं शो में सलमान खान के बर्थडे को एडवांस में ही जमकर सेलिब्रेट किया गया. इसी सेलिब्रेशन के दौरान शमिता शेट्टी ने ऐसा धमाकेदार डांस किया कि सब देखते ही रह गए.
दरअसल इस सप्ताह बिग बॉस के घर में फिल्म ‘RRR’ की टीम पहुंची प्रमोशन के लिए. ऐसे में देवोलीना भट्टाचार्जी और शमिता शेट्टी ने मिलकर बर्थडे से पहले ही सलमान खान को सरप्राइज दे दिया. शमिता शेट्टी ने सलमान खान के पॉप्युलर सॉन्ग ‘माशाल्लाह-माशाल्लाह’ पर इतना शानदार डांस किया कि सलमान खान भी डांस करने से खुद को नहीं रोक पाए. शमिता शेट्टी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
इस शानदार डांस के दौरान शमिता शेट्टी का कातिलाना अंदाज देखते ही बन रहा है. एक्ट्रस ने बॉडी फिट वाली एक डीपनेस ड्रेस पहन रखी है. इस ड्रेस में शमिता काफी ज्यादा हॉट और सेक्सी लग रही हैं. शमिता के डांस को राजामौली और आलिया भट्ट ने भी देखा. उन्होंने भी शमिता के डांस को जमकर इंजॉय किया.
वहीं कुछ दिनों पहले की बात है जब राखी सावंत और शमिता शेट्टी के बीच डांस कॉम्पीटिशन हुआ था. उस समय सलमान खान ने दोनों को उनके परफॉर्मेंस के आधार पर नंबर भी दिया था. हालांकि राखी और शमिता दोनों ने ही काफी शानदार डांस किया था.
इसी बीच अब खबर आई कि सलमान खान को उनके पनवेल वाले फार्महाउस में किसी सांप ने काट लिया था. जिसकी वजह से उन्हें 6 घंटे तक हॉस्पीटल में एडमिट रहना पड़ा. लेकिन अब अच्छी खबर ये है कि वो पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. दरअसल हर साल सलमान खान अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए अपने फार्महाउस पर जाते हैं.
अक्षय कुमार सध्या त्याच्या आगामी 'केसरी चॅप्टर २' चित्रपटामुळे चर्चेत आहे. हा चित्रपट १८ एप्रिल…
छोट्या पडद्यावरील 'शक्तीमान' मुकेश खन्ना यांनी अलिकडेच दिलेल्या मुलाखतीत विनोदी अभिनेता कपिल शर्मावर आपला राग…
काल संध्याकाळी गायक सोनू कक्करची एक पोस्ट सोशल मीडियावर व्हायरल होत होती. ज्यामध्ये गायकाने त्याचा…
Sexual intimacy forms a beautiful part of one’s life. But this beauty can turn into…
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) जल्द ही सिनेमाघरों…
बीती शाम को सोशल मीडिया पर सिंगर सोनू कक्कड़ (Sonu Kakkar) की एक पोस्ट वायरल…