Categories: FILMTVEntertainment

शमिता शेट्टी ने डीपनेक ड्रेस में किया ऐसा डांस, सलमान खान भी खुद को रोक नहीं पाए (Shamita Shetty Did Such A Dance In A Deep Neck Dress, Even Salman Khan Could Not Stop Himself)

इन दिनों ‘बिग बॉस 15’ में जमकर मस्ती और धमाल चर रहा है. एक तरफ तो किसी के बीच झगड़े हो रहे हैं, तो किसी के बीच प्यार की नई शुरुआत हो रही है. इस बीच वीकेंड के वार शो के होस्ट सलमान खान ने सभी घरवालों के साथ मिलकर खूब मस्ती की. हर वीकेंड के वार पर सलमान कुछ कंटेस्टेंट को जमकर डांट लगाते हैं, तो किसी को उसके अच्छे काम के लिए शाबाशी भी देते हैं. वहीं शो में सलमान खान के बर्थडे को एडवांस में ही जमकर सेलिब्रेट किया गया. इसी सेलिब्रेशन के दौरान शमिता शेट्टी ने ऐसा धमाकेदार डांस किया कि सब देखते ही रह गए.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

दरअसल इस सप्ताह बिग बॉस के घर में फिल्म ‘RRR’ की टीम पहुंची प्रमोशन के लिए. ऐसे में देवोलीना भट्टाचार्जी और शमिता शेट्टी ने मिलकर बर्थडे से पहले ही सलमान खान को सरप्राइज दे दिया. शमिता शेट्टी ने सलमान खान के पॉप्युलर सॉन्ग ‘माशाल्लाह-माशाल्लाह’ पर इतना शानदार डांस किया कि सलमान खान भी डांस करने से खुद को नहीं रोक पाए. शमिता शेट्टी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें: वाणी कपूर ने शेयर किया रणबीर कपूर के साथ काम का अनुभव, कही ऐसी बात कि आप भी हो जाएंगे दीवाने (Vaani Kapoor Shared Her Experience Of Working With Ranbir Kapoor, Said Such A Thing That You Too Will Go Crazy)

इस शानदार डांस के दौरान शमिता शेट्टी का कातिलाना अंदाज देखते ही बन रहा है. एक्ट्रस ने बॉडी फिट वाली एक डीपनेस ड्रेस पहन रखी है. इस ड्रेस में शमिता काफी ज्यादा हॉट और सेक्सी लग रही हैं. शमिता के डांस को राजामौली और आलिया भट्ट ने भी देखा. उन्होंने भी शमिता के डांस को जमकर इंजॉय किया.

ये भी पढ़ें: कपिल शर्मा ने बचाई हाथी की जान, PETA ने कमीडियन को इस अंदाज में किया धन्यवाद (Kapil Sharma Saved The Elephant’s Life, PETA Thanked The Comedian In This Way)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

वहीं कुछ दिनों पहले की बात है जब राखी सावंत और शमिता शेट्टी के बीच डांस कॉम्पीटिशन हुआ था. उस समय सलमान खान ने दोनों को उनके परफॉर्मेंस के आधार पर नंबर भी दिया था. हालांकि राखी और शमिता दोनों ने ही काफी शानदार डांस किया था.

इसी बीच अब खबर आई कि सलमान खान को उनके पनवेल वाले फार्महाउस में किसी सांप ने काट लिया था. जिसकी वजह से उन्हें 6 घंटे तक हॉस्पीटल में एडमिट रहना पड़ा. लेकिन अब अच्छी खबर ये है कि वो पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. दरअसल हर साल सलमान खान अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए अपने फार्महाउस पर जाते हैं.

ये भी पढ़ें: लीक हो गई तेजस्वी प्रकाश-करण कुंद्रा की ‘सीक्रेट’ व्हाट्सऐप चैट, वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप (Tejaswi Prakash-Karan Kundra’s ‘Secret’ WhatsApp Chat Leaked, You Will Be Stunned To See The Video)

Khushbu Singh

Recent Posts

जया बच्चन यांच्या टॉयलेट एक प्रेमकथा सिनेमाच्या वादग्रस्त विधानावर अक्षय कुमारने सोडले मौन (Akshay Kumar breaks silence on Jaya Bachchan’s criticism for his film Toilet: Ek Prem Katha)

अक्षय कुमार सध्या त्याच्या आगामी 'केसरी चॅप्टर २' चित्रपटामुळे चर्चेत आहे. हा चित्रपट १८ एप्रिल…

April 13, 2025

शक्तिमान फेम मुकेश खन्ना यांचा पुन्हा एकदा कपिल शर्मावर निशाणा (Mukesh Khanna Slams Kapil Sharma For Ignoring Him At An Award Function)

छोट्या पडद्यावरील 'शक्तीमान' मुकेश खन्ना यांनी अलिकडेच दिलेल्या मुलाखतीत विनोदी अभिनेता कपिल शर्मावर आपला राग…

April 13, 2025

भावंडांशी संबंध तोडल्याची सोनू कक्करची घोषणा, पण नंतर डिलीट केली पोस्ट(Sonu Kakkar Annouce Cut Ties With Neha Kakkar And Tony Kakkar Later Delete Post)

काल संध्याकाळी गायक सोनू कक्करची एक पोस्ट सोशल मीडियावर व्हायरल होत होती. ज्यामध्ये गायकाने त्याचा…

April 13, 2025

The ugly truth of unnatural sex

Sexual intimacy forms a beautiful part of one’s life. But this beauty can turn into…

April 13, 2025
© Merisaheli