Others

बच्चों को बनाएं सच्चा सिटिज़न

हमें अपने देश पर नाज़ है, लेकिन क्या आपने कभी कुछ ऐसा किया है कि देश भी आप पर गर्व कर सके? यदि नहीं, तो इस स्वतंत्रता दिवस पर देश के भविष्य यानी अपने बच्चों को सिखाइए कुछ ऐसी आदतें, जिनसे वो उन्मुक्त और स्वच्छ वातावरण में आज़ादी से रह सकें. बच्चों को अच्छा व सच्चा सिटिज़न बनाने के लिए कौन-सी आदतें सिखानी हैं ज़रूरी? आइए जानते हैं.

आमतौर पर 15 अगस्त और 26 जनवरी की छुट्टी हम सबके लिए एक छुट्टी के अलावा और कुछ नहीं होती. इस दिन हम पूरे परिवार के साथ बाहर घूमने जाने से लेकर और भी कई तरह के प्लान बनाते हैं. ऐसा नहीं है कि ऐसी प्लानिंग करके हम कुछ ग़लत करते हैं, लेकिन ज़रा सोचिए, देश के लिए अहम् इस दिन यदि आप अपने बच्चे को देशहित में कुछ सिखाएं तो कितना अच्छा होगा. आज तो आप और आपके बच्चे आज़ाद हैं, लेकिन जिस रफ़्तार से हमारे प्राकृतिक संसाधन ख़त्म हो रहे हैं, कहीं ऐसा न हो कि एक दिन आपके बच्चों को पानी, बिजली जैसी बुनियादी चीज़ों का भी मोहताज़ होना पड़े. अतः देश के लिए महत्वपूर्ण इस दिन आप अपने बच्चे को भी कुछ ज़रूरी चीज़ें सिखाना न भूलें.

पानी बचाना

ये एक आम समस्या है. गांव हो या शहर हर जगह पानी की समस्या से लोगों को दो-चार होना पड़ता है. बाथरूम में टैप (नल) खोलने के बाद आप भी अगर किचन में कोई काम कर रही हैं और पानी बह रहा है, तो आपकी इस आदत को बच्चा भी फॉलो करेगा. अतः सबसे पहले अपनी आदत बदलिए और बच्चे को पानी का महत्व समझाने के साथ ही उसे पानी बचाने के लिए कहिए. ग्लोबल वॉर्मिंग के कारण हर साल मॉनसून का स्तर गिरता जा रहा है, जिससे पानी की कमी होती जा रही है. ये बुनियादी ज़रूरत है, अतः इसका संरक्षण करना आपकी ज़िम्मेदारी बनती है. आपका जीवन तो किसी तरह बीत जाएगा, लेकिन आने वाली पीढ़ी को परेशानी न हो, इसलिए आज से ही अपने बच्चे को इस ज़िम्मेदारी का एहसास दिलाएं और पानी की बचत करना सिखाएं, जैसे- खुले टैप को बंद करना, वॉटर बॉटल के पानी को नहीं फेंकना, ग्लास में पानी नहीं छोड़ना आदि.

इलेक्ट्रिसिटी बचाना

आज भी हमारे देश में बहुत से इलाके ऐसे हैं, जहां लोग अंधेरे में ही रहते हैं. कई जगह तो लाइट के नाम पर महज़ 3-4 घंटे ही बिजली आती है. ऐसे में घर के हर कमरे में बिना मतलब की लाइट जलाए रखना, टीवी देखने के साथ कंप्यूटर के इस्तेमाल की आदत बच्चों को भी लापरवाह बना देती है. अपने बच्चे के भविष्य की चिंता करते हुए उसे उसकी बेसिक ड्यूटी बताएं, जैसे- अगर बच्चा लाइट जलाकर ही सोने जा रहा है या किसी कमरे का चलता हुआ फैन छोड़कर दोस्त के बुलाने पर बाहर खेलने जा रहा है, तो उसे समझाएं कि पहले लाइट/फैन का स्विच ऑफ करे. उसे इलेक्ट्रिसिटी का महत्व बताएं. आज के दिन से उसे ऐसा न करने की बात सिखाएं. इससे बच्चे को भी अच्छा महसूस होगा कि इस ख़ास दिन से वो कुछ नया करेगा.

फ्यूल बचाना

फ्यूल से मतलब है वेहिकल ऑयल और गैस. वैसे तो बच्चों का इससे पाला नहीं पड़ता, लेकिन जैसे-जैसे वो बड़े होते हैं उनका संपर्क इससे होता है. ऐसे में बचपन से ही उन्हें फ्यूल सेविंग के बारे में बताएं. साथ ही ख़ुद आप भी ऐसा करें. हो सके तो बच्चे को वो विज्ञापन ज़रूर दिखाएं, जिसमें एक बच्चा सिग्नल पर रुकी कार में अपने पापा के साथ बैठा है और अचानक कहता है कि बड़ा होकर वो साइकिल रिपेयर की दुकान खोलेगा. पिता के पूछने पर बच्चा कहता है कि वो ऐसा इसलिए करेगा, क्योंकि जब वो बड़ा होगा तब तक तो फ्यूल बचेगा ही नहीं. बच्चे की बात से प्रभावित होकर पिता अपनी कार का इंजन बंद कर देता है और फिर सिग्नल ग्रीन होने पर कार स्टार्ट करता है. ये विज्ञापन बहुत प्रभावी है.

गार्डनिंग

गार्डनिंग यानी अपने आसपास ज़्यादा से ज़्यादा पेड़ लगाना. इमारतें और सड़क बनाने के चक्कर में पेड़ों की कटाई तेज़ी से हो रही है. ऐसे में एक दिन ऐसा आएगा जब शायद पेड़ बचे ही नहीं. ये आप भी जानते हैं कि पेड़ों से हमें ऑक्सीज़न मिलता है. अतः बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए उन्हें पेड़ों की हिफाज़त और नए पौधे लगाने को कहें, शुरुआत घर के गमलों से करें. चाहें तो सोसाइटी के कुछ लोगों के साथ मिलकर आप ऐसा प्लान बनाएं कि 15 अगस्त के ख़ास दिन सभी बच्चे एक-एक पौधा लगाएं. ख़ुद लगाए पौधे से बच्चों को प्यार होगा और वो उसका ज़्यादा ध्यान रखेंगे. इतना ही नहीं, धीरे-धीरे उनका रुझान इसके प्रति बढ़ेगा. बच्चों में इस आदत को विकसित करने के लिए आप उन्हें बचपन से ही नर्सरी (पौधों की) में ले जाएं. उन्हें इस विषय पर बनी फिल्में दिखाएं. हरियाली व पेड़ों का महत्व बताएं. उन्हें समझाएं कि अगर पेड़ नहीं होंगे, तो जानवर बेचारे कहां रहेंगे, चिड़िया घोंसला कहां बनाएगी? और जब जानवर और पक्षी नहीं रहेंगे, तो आगे की पीढ़ी इन्हें कैसे देख पाएगी. आपकी इन भावनात्मक बातों का बच्चे पर असर होगा और उसे अपनी ज़िम्मेदारी का एहसास होगा.

 

गार्डनिंग से बच्चों को जोड़ने के लिए सबसे पहले उनकी छोटे-छोटे पौधों से दोस्ती कराएं. उनसे कहें कि ये पौधे ही उन्हें ऑक्सीज़न देते हैं, जिससे उनकी ज़िंदगी चलती है और हम लोग ही पौधों को मार (काट) देते हैं. इससे बच्चा भावनात्मक रूप से पौधों से जुड़ेगा. वो उन्हें अपना दोस्त समझेगा और फिर किसी को भी उन्हें नुक़सान नहीं पहुंचाने देगा. बच्चे के हर जन्मदिन पर उसे एक पौधा लगाने को कहें. इससे पौधे और पर्यावरण के प्रति बच्चे का लगाव बढ़ेगा.

सफ़ाई रखना

जिस तरह आप पूरा दिन घर की सफ़ाई में लगी रहती हैं, उसी तरह बच्चे को भी सफ़ाई की आदत डालें. जब भी वो कागज़ का कोई टुकड़ा या चॉकलेट का रैपर घर में इधर-उधर फेंके, तो उसे रोकें और डस्टबिन में डालने को कहें. घर में आपके इस तरह से रोकने पर बच्चा आगे से घर के बाहर भी ऐसी हरक़त करने से पहले कई बार सोचेगा. उसे प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान के बारे में बताएं. इस तरह की न्यूज़ भी दिखाएं जिसमें हमारे सेलिब्रिटीज़ घर के आसपास की सफ़ाई करते हैं. इससे बच्चे को अपनी ज़िम्मेदारी का एहसास होगा. धीरे-धीरे ही सही, वो भी स्वच्छता का ध्यान रखेगा.

मदद करना

बदलते ज़माने के साथ लोग स्वार्थी होते जा रहे हैं. उदाहरण के लिए, आप अपने आपको ही देख लीजिए. किसी रिश्तेदार के अचानक बीमार होने पर जब आपको वहां जाना पड़ता है, तो आपका मूड बिगड़ जाता है. आप अपने दैनिक कार्य की लिस्ट से एक क़दम भी इधर-उधर जाना पसंद नहीं करते. आपकी यही आदत आपके बच्चे में भी आने लगती है. अपने लाड़ले/लाड़ली को समाज में रहते हुए ये बात ज़रूर सिखाएं कि वो ज़रूरतमंद लोगों की मदद करे, जैसे- अगर बच्चा खेल रहा है और आप भी अपनी सहेलियों के साथ नीचे सोसाइटी के ग्राउंड में हैं और सामने से कोई बूढ़ा पुरुष/बूढ़ी महिला हाथ में सामान से भरा बैग लिए चला आ रहा है, तो झट से आप उसकी मदद करने पहुंचें. आपको देखकर अगली बार से जब आप उस जगह नहीं रहेंगी, तब बच्चा भी झट से उसकी मदद के लिए दौड़ेगा.

अपनों से जुड़ना

आमतौर पर शहरी परिवेश में पलने वाले बच्चे साल के 365 दिन अपने मम्मी-पापा के साथ ही बिताते हैं. ऐसे में अपने रिश्तेदारों से जुड़ना तो दूर वो उनके नाम भी नहीं जानते. ये आप दोनों के लिए गंभीर समस्या है. ये आपकी ज़िम्मेदारी बनती है कि बच्चों को रिश्तों के सही मायने बताएं. मामा-मामी, चाचा-चाची, दादा-दादी आदि से बच्चे को जोड़े रखें. कभी आप उनके घर तो कभी उन्हें अपने घर रहने के लिए बुलाएं. इससे बच्चे की बॉन्डिंग आपके अलावा घर के दूसरे सदस्यों के साथ भी बढ़ेगी और वो सामाजिक बनेगा, दूसरों के लिए भी कुछ करने की सोचेगा.

 

अचानक किसी रिश्तेदार का आपके घर आना और आपका मुंह बन जाना… इससे बच्चा भी बाद में वैसा ही व्यवहार करेगा, वो भी किसी मेहमान के आने से दुखी हो जाएगा और किसी से अपनी चीज़ें शेयर नहीं करना चाहेगा. अतः ऐसी आदत से बचें.
सड़क पर चलते समय अगर कोई भिखारी पानी के लिए कह रहा है, तो उसे पानी पिलाना, अंधे को सड़क पार करवाना, दादाजी/दादीजी की मदद करना जैसी बातें सिखाएं.
15 अगस्त और 26 जनवरी के दिन बच्चों को सोसाइटी के फ्लैग होस्टिंग में ज़रूर ले जाएं. इससे उनमें देश के प्रति सम्मान की भावना जागेगी.
– श्‍वेता सिंह
Meri Saheli Team

Recent Posts

 रवी दुबेची पत्नी आणि अबु जानी यांचे अफेअर, वाचा काय म्हणाला संगीतकार (Is Ravi Dubey’s wife Sargun Mehta Having an Affair With Jaani?)

छोट्या पडद्यावर नाव कमावल्यानंतर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्रीचा एक प्रसिद्ध चेहरा बनलेल्या टीव्हीच्या सुंदर अभिनेत्रींमध्ये सरगुन…

November 20, 2024

२९ वर्षांचा संसार मोडला, ए आर रहमान आणि सायरा बानू यांचा घटस्फोट (AR Rahman, Wife Saira Announce Separation After 29 Years Of Marriage Due To Emotional Strain)

ऑस्कर पुरस्कार विजेते संगीतकार ए आर रहमान यांच्या वैयक्तिक आयुष्यातून एक धक्कादायक बातमी समोर येत…

November 20, 2024

Romance The Night

kinky and raw sex may be good to ignite the carnal fire between two individuals,…

November 20, 2024

ग़ज़ल- तुम्हारे प्यार के होने की कहानी… (Poem- Tumhare Pyar Ke Hone Ki Kahani…)

ये धड़कनें भी अजीब हैंकभी-कभी बेवजह धड़कती हैंसांस लेने के लिएदिल पूछता हैजब तुम नहीं…

November 19, 2024
© Merisaheli