Categories: TVEntertainment

शहनाज़ गिल ने फ्लॉन्ट किया अपना टोन्ड फिगर तो फैंस ने पूछा, वेट लॉस करने का सीक्रेट… (Shehnaaz Gill Flaunt Her Toned Figure, Fans Ask Her The Secret Of Weight Loss…)

हाल ही में बिग बॉस-13 की कंटेस्टेंट शहनाज़ गिल ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में शहनाज बहुत ही स्लिम लग रही है और अपनी टोंड बॉडी को फ्लॉन्ट कर रही हैं. उनकी इन टोंड फिगरवाली लेटेस्ट तस्वीरों को देखकर फैंस उनसे वजन कम करने का राज पूछ रहे हैं.

बिग बॉस की कंटेस्टेंट और पंजाब की कैटरीना कैफ के नाम से पॉप्युलर शहनाज गिल किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं और दिलचस्प बात यह है कि उनके फैंस भी उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रेंड कराने का कोई मौका नहीं छोड़ते है. इस बार शहनाज के चर्चा में रहने का कारण है, उनका ट्रांसफॉर्मेशन.

शहनाज़ ने अपना काफी वज़न कम किया है और वे पहले की अपेक्षा काफी स्लिम दिखाई दे रही हैं. उनके इस बदले हुए लुक को देखकर फैंस भी आश्चर्यचकित रह गए हैं.

शहनाज की इन लेटेस्ट फोटोज़ को देखकर आप इंप्रेस हुए बिना पाएंगे. शहनाज ने इन तस्वीरों में ऑरेंज टॉप और डेनिम जींस पहना हुआ है. उनका इस अल्ट्रा हॉट लुक से फैंस की नज़रें नहीं हट रही हैं

पंजाब की कैटरीना कैफ अपने फैशनेबल लुक और स्टाइल, क्यूट हरकतों और फनी वीडियोज़ से फैंस को प्रभावित करती रहती हैं.

बिग बॉस-13 में आने से पहले शहनाज गिल को उतनी लोकप्रियता नहीं मिली थी. लेकिन बिग बॉस-13 ने उन्हें एक नई पहचान दी. बिग बॉस-13 ने उनकी पॉपुलैरिटी को आसमान की बुलंदियों में पहुंचा दिया. उसके बाद तो जैसे शहनाज की निकल पड़ी.

कई म्यूजिक वीडियोज़  से लेकर बिग बॉस-14 में  उनकी अपीयरेंस तक ने फैंस को शहनाज़ का दीवाना बना दिया. यहां तक कि अब तो वे अपने अपकमिंग वीडियोज़ की शूटिंग के लिए भी गई थीं.

शहनाज  सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं. अपनी और अपनी फैमिली  की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं.

हाल हो में एक्ट्रेस ने अपनी कुछ लेटेस्ट फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर अपने प्रशंसकों को आश्चर्य में डाल दिया.

शहनाज ने इन तस्वीरों में ऑरेंज टॉप और डेनिम जींस पहना हुआ है.

उनकी मिलियन डालर की मुस्कुराहट के अलावा इन तस्वीरों में एक और खास बात है, जिसकी तरह फैंस का ध्यान  गया है.

वो है उनका टोंड  फिगर. इन तस्वीरों में शहनाज  का वजन घटा हुआ दिख रहा है.

फैंस ने उनकी तस्वीरों पर कमेंट करके पूछा कि उसने इतना वजन कैसे घटाया?  व वजन कम करने सीक्रेट को बता दो ?

फिलहाल एक्ट्रेस अभी कनाडा में है और अपनी आगामी फिल्म “हौंसला रख” की शूटिंग कर रही हैं. शहनाज के साथ दिलजीत दोसांझ भी कनाडा में हैं.

हाल ही में शहनाज गिल ने सेट से खूबसूरत तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं हैं. सेट से साझा की इन खूबसूरत तस्वीरों में फ्लोरल ड्रेस में बेबी बंप के साथ दिखाई दे रही हैं. जबकि दिलजीत ग्रे सूट और येलो स्वेटर में नज़र आ रहे हैं. शहनाज ने इन खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, “एक्साइटेड ????????? @diljitdosanjh @thindmotionfilms #ShootModeOn #HonslaRakh.”

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

और भी पढ़ें: 40 साल की श्वेता तिवारी ने एक बार फिर दिखाया बोल्ड अंदाज, जमकर फ्लॉन्ट किया क्लीवेज (Shweta Tiwari shares jaw-dropping bold photos at 40, flaunts her cleavage)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

India’s Got Latent विवाद के बाद विराट कोहली ने किया अनफॉलो, रणवीर इलाहाबादिया को एक और झटका (Virat Kohli Unfollows Ranveer Allahbadia Amid ‘India’s Got Latent’ Controversy, Another Major Setback for the YouTuber)

यूट्यूबर (YouTuber) रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia)जिनका पॉडकास्ट बीयर बाइसेप्स (BeerBiceps) की मुश्किलें खत्म होने का…

February 13, 2025

किन राशियों के लिए कैसा होगा वैलेंटाइन डे? (How Will Valentine’s Day Be For Which Zodiac Signs?)

अगर इस बार वैलेंटाइन डे पर आप अपने प्रेमी या पार्टनर के साथ रिश्ते में…

February 13, 2025

न्याय मिळवला (Short Story: Nyay Milavla 1)

एक दिवस प्रणदचे नशीब उघडले आणि खरोखरच त्याची परदेशी जाणार्‍या संघात निवड झाली. तो फारच…

February 13, 2025

अर्जुन कपूर- ऐसा कौन है, जिसने कभी अपने एक्स को मैसेज नहीं किया… (Arjun Kapoor- Aisa Kaun Hai, Jisne Kabhi Apne Ex Ko Message Nahi Kiya…)

लोगों का प्यार पाने के लिए मैंने लंबे वक़्त तक इंतज़ार किया. मुझे ख़ुशी है…

February 13, 2025
© Merisaheli